करोड़ों रुपए के गबन मामले में तत्कालीन नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज
रोहतास। बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने तत्कालीन नाजिर ओमप्रकाश के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।
जिसमें नाजिर के विरुद्ध वाहन नीलामी, चालान राशि सहित रोकड़ बही में अंतर राशि को लेकर कुल एक करोड़ 83 लाख 84 हजार 248 रुपये 17 पैसे गबन करने का आरोप लगाया गया है।
उक्त नाजिर के विरुद्ध सासाराम में भी पहले एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित नाजिर बिक्रमगंज एसडीओ कोर्ट में वर्ष 2013 से सितंबर 2021 तक पदस्थापित था।
जिसके बाद उसका स्थानांतरण एसडीओ कोर्ट सासाराम में हो गया। मामले में जब बिक्रमगंज एसडीओ कार्यालय की नींद खुली तो उक्त नाजिर के कार्यशैली की जांच की गई तथा जांच के उपरांत एक करोड़ 83 लाख रुपए के राजस्व को गबन करने का खुलासा हुआ।
Apr 11 2023, 17:48