गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से 2 दिन पूर्व सासाराम में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, धारा 144 लागू
उपद्रवियों ने कई घरों व दुकानों को किया आग के हवाले, दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग घायल
रोहतास। रामनवमी के अवसर पर गुरुवार की शाम निकली शोभायात्रा के दौरान उपजे विवाद के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम के कई मोहल्लों में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा सड़कों पर जमकर पत्थरबाजी की गई तथा कई दुकानों में तोड़फोड़ भी किया गया।
जिससे सड़कें व गलियां ईट पत्थरों से भर गई। जबकि एक दो दुकानों एवं घरों में उपद्रवियों द्वारा आग भी लगा दी गई। हालांकि आगजनी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में
आग पर काबू पा लिया तथा प्रभावित इलाकों में अग्निशमन की गाड़ियां पूरे दिन तैनात रही। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्रों का मुआयना कर माहौल को शांत कराने में लगे रहे लेकिन पूरे दिन स्थिति की संवेदनशीलता जस की तस बनी रही। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पूरे शहर में धारा 144 लगा दी है तथा जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई।
बता दें कि गुरुवार की शाम रामनवमी के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान नवरतन बाजार के समीप शोभायात्रा के निकलने के क्रम में दो समुदायों के बीच किस बात को लेकर हल्की-फुल्की मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों समुदायों की तरफ से बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया। लेकिन शुक्रवार को पुनः दोनों समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया तथा धीरे-धीरे मामला आगजनी तथा पत्थरबाजी तक जा पहुंचा। जिससे शहर के अधिकांश क्षेत्रों की दुकानें बंद हो गई तथा सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी उपद्रवियों द्वारा लगातार गोलीबारी और बमबाजी भी की गई
तथा इस दौरान जिले के वरीय अधिकारी व पुलिसकर्मी मुक दर्शक बने रहे। इस घटना में कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग भी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसक झड़प में लगभग दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग घायल हुए हैं
तथा आधा दर्जन घरों व दुकानों में आग लगा दी गई है। वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद ने बताया कि दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद कई जगहों पर आगजनी व पत्थरबाजी की गई है। कुछ घरों में उपद्रवियों द्वारा आग भी लगा दी गई है। जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा लिया गया है तथा डीएम एसपी सहित जिले के कई वरीय अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में कैंप किए हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम लगातार स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है। गौरतलब हो कि आगामी 2 अप्रैल को सम्राट अशोक जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में एक कार्यक्रम निर्धारित है।
जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा लगातार कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद पूरे शहर में धारा 144 लगने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम पर भी अब खतरा मंडराने लगा है।
Apr 07 2023, 16:18