शिविर में 90 नेत्र रोगियों ने अपना नामांकन कराया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मंगलवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 90 नेत्र रोगियों ने अपना नामांकन कराया।

आंख अस्पताल सीतापुर से आये डॉक्टर ज़ुबैर एवं विजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, आलोक वर्मा, अंशु गुप्ता, अर्चना रोहित श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह की टीम ने शिविर में आए 90 नेत्र रोगियों की जांच कर 35 नेत्र रोगियों को चश्मे एवं 30 नेत्र रोगियों को जांच के उपरांत दवाइयां दी गई व 25 रोगियों को ऑपरेशन के योग्य पाया गया जिन्हें आंख अस्पताल सीतापुर ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह, डॉक्टर नीतिश कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में नेत्र रोग उपस्थित थे।

डीएम ने नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के नाम निर्देशन पत्रों के क्रय कक्षों का निरीक्षण करते हुये जानकारी के साथ आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने नोटिस बोर्ड पर लगने वाले नोटिसों को ठीक ढंग से लगाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नाम निर्देशन के प्रपत्रों एवं रजिस्टर का अवलोकन करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि नाम निर्देशन के प्रपत्र में लगने वाले दस्तावेजों की चेकलिस्ट बना ली जाये, जिससे बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निर्देश दिये कि सभी कक्षों में पर्याप्त मात्रा में रोशनी के लिये लाईटें लगवायी जायें एवं साफ-सफाई करायी जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार को कोई भी संदेह हो या दिक्कत आये तो अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायें। वैरीकेटिंग पार करते हुये कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित किया जाये।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, तहसीलदार सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार सदर महेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तेज रफ्तार खाली ट्रक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलटा


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के रमना फार्म के निकट लहरपुर भदपर मार्ग पर एक तेज रफ्तार खाली ट्रक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलटा। दुर्घटना होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और दुर्घटना की सूचना एंबुलेंस को दी।

समाजसेवी तरनजीत सिंह ने घायल ड्राइवर को ग्रामीणों की सहायता एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल ड्राइवर संतु निवासी ताजपुर कोतवाली कानपुर की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर विशेष: शासकीय योजनाओं के लाभ से अपने मातृत्व को बनाएं सुरक्षित


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिनका लाभ लेकर गर्भवती अपने प्रसव हो आसान और सुरक्षित बना सकती है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना और 102 एम्बुलेंस सेवा इसी कड़ी का हिस्सा हैं। गर्भवती की उचित देखभाल और संस्थागत प्रसव के बारे में जागरूकता के लिए ही हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। गर्भवती को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर पहुंचाने के लिए 102 नंबर की एम्बुलेंस सेवा है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

हर माह की नौ तारीख को जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सकों, रेडियोलॉजिस्ट द्वारा गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार ऑयरन, फोलिस एसिड और कैल्शियम की गोलियां उपलब्ध कराई जाती हैं। जटिल गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को चिन्हित कर प्रसव पूर्व उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा जाता है। बीते वित्तीय वर्ष में जिले में कुल 19,090 जटिल गर्भावस्था वाली महिलाएं चिन्हित हुई हैं। जिन्हें समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जननी सुरक्षा योजना

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और प्रसव के तुरंत बाद जच्चा को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों अथवा स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव कराने पर ग्रामीण महिलाओं को 1400 रुपए और शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपए दिए जाते हैं। यह भुगतान संबंधित महिला के बैंक खाते में सीधे किया जाता है। बीते वित्तीय वर्ष में जिले में कुल 79,350 संस्थागत प्रसव हुए हैं। इन सभी को वित्तीय सहायता भी उपलबध करा दी गई है।

पीएम मातृ वंदना योजना

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जनवरी 2017 में शुरू की गयी थी। योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसका उद्देश्य मां और बच्चे के लिए पोषण के साथ-साथ मजदूरी के नुकसान के लिए आंशिक मुआवजे के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। इस योजना में पहले लाभार्थी को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिये जाते हैं। प्रथम किस्त के रूप में 1000 रुपये, दूसरी किस्त के रूप में (गर्भावस्था के छह माह बाद) 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर तीसरी किस्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। सरकार की ओर से मिले लक्ष्य 1,53,822 के सापेक्ष अब तक 1,50,467 फार्म पंजीकृत किये जा चुके हैं। अब तक 62,74,80,000 रुपये का भुगतान लाभार्थियों को किया जा चुका है।

क्या कहती हैं विशेषज्ञ

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि शासकीय योजनाओं के तहत गर्भावस्था के तीसरे-चौथे महीने में प्रशिक्षित चिकित्सक से जांच अवश्य करानी चाहिए। गर्भवती को खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए। सुरक्षित प्रसव के लिए पहले से ही निकटतम अस्पताल चुन लें। मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, जरूरी कपड़े और एम्बुलेंस का नम्बर याद कर लेना चाहिए।

लकड़ी से लदे एक ओवरलोड पटेला को पकड़कर सीज कर दिया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

(सीतापुर) । कोतवाली क्षेत्र की भदफ़र चौकी अंतर्गत, चौकी प्रभारी जीवन चंद्र जोशी ने क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों एवं दोपहिया वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर यात्रा करने के लिए जागरूक किया।

उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं, जान है तो जहान है, हेलमेट का प्रयोग पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए करें, चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी ने लकड़ी से लदे एक ओवरलोड पटेला को पकड़कर सीज कर दिया।

चौकी प्रभारी ने सामान्य चेकिंग के दौरान ओवरलोड लकड़ी से लदे पटेला को रोक कर पूछताछ की तथा आवश्यक प्रपत्र दिखाने को कहा, वाहन स्वामी द्वारा प्रपत्र न दिखाए जाने पर चौकी प्रभारी ने ओवरलोड लकड़ी से लदे पटेला को सीज कर दिया। ज्ञातव्य हो कि कोतवाली क्षेत्र में भारी संख्या में ओवरलोड वाहन एवं ट्रैक्टर ट्राली बिना किसी आवश्यक प्रपत्र के संचालित किए जाते हैं अभी कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने भी सामान्य चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र से गुजर रहे ओवरलोड लकड़ी लदी नौ ट्रैक्टर ट्रालियों को कोतवाली लाकर सीज कर दिया था।

देव दुर्लभ मानव जीवन का लक्ष्य भगवत प्रेम होना चाहिए: जनार्दन बाजपेई


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की श्री राम लीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ स्थित रामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में, अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने कहा कि, इस कलि काल में प्रभु की कृपा पाने का श्रीमद् भागवत कथा एकमात्र सरल और सर्वोत्तम साधन है।

आज सोमवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, देव दुर्लभ मानव जीवन का लक्ष्य भगवत प्रेम होना चाहिए, यह शरीर क्षणभंगुर है हम सभी लोग अज्ञानता के कारण विषय भोगों की सुख की कामना में तृष्णाओं की तृप्ति में लग जाते हैं, परंतु तृष्णा या वासना की तृप्ति नहीं हो पाती, इसलिए विषय भोगों के पीछे भागने के बजाय परमात्मा की आराधना कर ईश्वर का स्मरण ध्यान करें, यही भागवत कथा का सार है।

अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़ी, तीन की मौत तीन घायल


जियाउल हक

सिधौली(सीतापुर)। कमलापुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस जो सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी नेशनल हाईवे पर कमलापुर कस्बे में बड़े चौराहे के निकट अचानक अनियंत्रित हो गई। जो कि डिवाइडर से टकराती हुई सर्विस लेन में जा घुसी।

जिससे सर्विस लेन पर ठेला लगाए एवं अन्य सामान खरीद रहे कई लोग घायल हो गए। जिसमे से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर चिकित्सकों ने पारस कुमार पुत्र किसुन कुमार निवासी खरगापुर थाना कमलापुर, राजू पुत्र परवेश निवासी पतारा कला थाना कमलापुर तथा एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामप्रसाद पुत्र भरोसे निवासी मधवापुर थाना कमलापुर, अमन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी कमलापुर व जगरानी पत्नी प्यारे निवासी ककैया पारा थाना कमलापुर की हालत गंभीर थी। जिसमे अति गम्भीर हालत को देखते हुए जगरानी तथा रामप्रसाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं अमन गुप्ता का इलाज सीएससी सिधौली में जारी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

सीतापुर में सड़क हादसा, तीन की मौत


सीतापुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस ने कमलापुर में ठेला लगाए लोगों को रौंद दिया।

गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा ले जाया गया जहां तीन लोगों की को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। उधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क पर बने जगह-जगह कट से लोग परेशान


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली खीरी ब्रांच बड़ी नहर के अंतर्गत लहरपुर सीतापुर मार्ग पर स्थित बेनी रामा नहर पुल से तालगांव जाने वाली नहर पटरी पेंट रोड पर

निकट पचदेवरा स्थान पर सिंचाई के लिए बनाए गए अवैध कोलाबा के चलते सड़क के कट जाने से एक बहुत बड़ा गड्ढा होने से, लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

मार्ग पर चेतावनी सूचक संकेत न लगा होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि कई साइकिल सवार एवं बाइक सवार गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं जबकि इस मार्ग पर इस खतरनाक गड्ढे को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है।

इस संबंध में जब खीरी ब्रांच बडी नहर के सहायक अभियंता अंशुल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मैं जानकारी करा कर जेई को भेज कर शीघ्र ही गड्ढे को सही करा दिया जाएगा।

पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बनाये गये बरामदे का लोकार्पण कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय मुंशी लाल वर्मा पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बनाये गये बरामदे का लोकार्पण कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया। ज्ञातव्य है कि कारागार मंत्री कैप्टन सुरेश राही ने अपनी विधायक निधि से पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बरामदे का निर्माण कराया था।

जिसका लोकार्पण आज रविवार को करते हुए उन्होंने कहा कि, देश में संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर कर रहे हैं।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक माताप्रसाद वर्मा , मुकुंदे लाल त्रिवेदी, हेमंत लाल शुक्ल,अशोक वर्मा,विश्वनाथ तिवारी ने सुरेश राही का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं राजकुमार मिश्रा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डा.वासुदेव पांडेय ने किया।

इस मौके पर कमलेश वर्मा ब्लाक प्रमुख हरगांव, हरिराम दीक्षित, अरुणेश कुमार त्रिवेदी, आनंद सिंह, लवकुश शुक्ला, मनोज सिंह चौहान, विनय शुक्ला, ओमप्रकाश, सुधाकर प्रसाद, अशोक कुमार वर्मा, अवनीश मिश्र, अनुराग मिश्रा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।