11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जोरदार तैयारी,मोर्चा निशिकांत दुबे ने संभाला
देवघर। 11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर बीजेपी उत्साह से लबरेज है , सत्ता की कुंजी माने जाने वाले संथाल परगना में बीजेपी इस रैली के माध्यम से अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है।जिसमें खासतौर पर गोड्डा लोक सभा झारखंड में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं को रांची ले जाने की तैयारी में है।
सांसद निशिकांत दुबे को उसकी पूरी जिम्मेदारी दी गई है गोड्डा से लेकर रांची तक एक विशेष ट्रेन कार्यकर्ताओं को लेकर 10 अप्रैल को रवाना होगी इसके अलावा गोड्डा रांची ट्रेन में भी अतिरिक्त डिब्बे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बुक किए गए हैं ।
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अलग सोच की पार्टी है या कार्यकर्ताओं के बदौलत राजनीति करती है कार्यकर्ताओं को इसलिए सबसे ज्यादा सम्मान इस पार्टी में मिलता है सांसद के सौजन्य से सभी कार्यकर्ताओं को खाने-पीने से लेकर यात्रा कराने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है
जो कि 10 अप्रैल को गोड्डा से रवाना होगी और जसीडीह होते हुए कार्यकर्ताओं को अपने साथ ले जाएगी सांसद ने कहा कि गोड्डा लोकसभा में किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को काफी सम्मान दिया जाता है हेमंत सोरेन की सरकार अब तक के कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई ऐसे में इस सरकार का घेराव जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा पटना से हटिया को जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त डिब्बे लगाने के लिए रेलवे से वार्ता चल रही है वही देवघर के महामाया होटल के सभागार में आज इस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष बैठक की गई जिसमें देवघर विधायक नारायण दास जिले के प्रभारी और सांसद निशिकांत दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंथन किया।
विधायक देवघर नारायण दास ने कहा कि या घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जो सरकार को हिला कर रख देगी वही गोड्डा लोक सभा इसमें सबसे अब्बल रहेगा।
Apr 10 2023, 14:16