रोहतास: जदयू कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण विकास मंत्री का किया स्वागत

रोहतास: दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में शनिवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। 

मंत्री श्रवण कुमार करगहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। 

इसी क्रम में जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास पटेल के नेतृत्व में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का स्थानीय पार्टी कार्यालय में पार्टी के वरीय कार्यकर्ताओं ने फुल, माला, बुके व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। 

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा,जदयु नेत्री अरुणा सिंह, पूर्व प्रमुख जगनारायण सिंह,युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल, वरीय जदयु नेता सुरेंद्र सिंह,उपेंद्र नारायण सिंह,विरेंद्र सिंह, संतोष राय,धर्मराज यादव,अकोढ़ी गोला की जिला पार्षद सदस्या सीमा सिंह,पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, भोला चौबे, मुखिया संजय सिंह, धनजी शर्मा, बीड़ीसी राजेश यादव, मनोज कुशवाहा, गोपाल जी सिंह आदि उपस्थित थे ।

रोहतास: जिले में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, 2 छात्रा समेत तीन लोग संक्रमित

रोहतास: कोविड-19 संक्रमण से मुक्त रोहतास जिले में एक बार फिर कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। दरअसल बीते कई माह से जिले में कोरोनावायरस के एक भी मामले सामने नहीं आए थे।

 लेकिन शनिवार को एक साथ तीन मामले सामने आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है तथा कोविड-19 जांच में तेजी लाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि राहत की बात है कि अभी तक सभी संक्रमित मरीजों में कोविड के मामूली लक्षण हीं दिखाई पड़ रहे हैं। 

जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जिले में सैकड़ों लोगों की कोविड जांच की गई। जिनमें से मात्र तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं तथा उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।

 इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने बताया कि जीएनएम की दो छात्रा समेत सासाराम के भारतीगंज मोहल्ला निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनमें मामूली लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने से लोगों को बिल्कुल भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।

 कोरोनावायरस की लहर का मजबूती से सामना करने के लिए स्वास्थ विभाग पूरी तरह से तैयार है तथा कोविड-19 जांच का दायरा भी बढ़ाया जा रहा है।

भारी सुरक्षा के बीच जुम्मे की नमाज अदा, 28 चिन्हित मस्जिदों के समीप मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम में रामनवमी जुलूस के बाद दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का असमाजिक तत्वों के द्वारा प्रयास किया गया था। जिसके बाद जिला पुलिस- प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति को पुरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है।

रमजान के बाद ये दूसरा जुम्मा है। जुम्मे की नमाज को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए सासाराम के मस्जिदों के पास भारी संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सासाराम के 28 ऐसे मस्जिदों को जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित किया गया है जिसमें दंडाधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई थी। और भारी सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों को द्वारा नमाज आदा किया गया।

इसके साथ ही इस ट्रिक मजिस्ट्रेट ओके द्वारा लगातार सभी इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है। और पुलिस फोर्स के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया गया है। जिसके कारण रामनवमी जुलूस के बाद हुए हिंसक झड़प के बाद पहला जुम्मा का नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से आदा किया गया।

आगलगी की घटना से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक

रोहतास। बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की फसल कटाई करते वक्त अगलगी से होने वाली घटनाओं से बचाव को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा जागरूक किया जा रहा है ।

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेम चंद्र राम ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं काटते वक्त सभी हार्वेस्टर एवं थ्रेसर मालिकों को जागरूक किया जा रहा है ।

उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि फसल कटाई करते वक्त दो ड्राम पानी , दो बाल्टी , दो मग , दो पीस वाटर CO2 फायर एक्सटिंगईशेर रखना नितांत जरूरी है , ताकि आग के एक चिंगारी

दिखाई दे तो तुरंत आग को बुझाया जा सके एवं साथ ही साथ फसल को भी बचाया जा सके । मौके पर अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेम चंद्र राम , हार्वेस्टर एवं थ्रेसर मालिक समेत अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मी लोग मौजूद थे ।

सासाराम में स्थिति हुई सामान्य : आज जुम्मे के दिन दोनो समुदाय के लोगों ने गुलाब का फूल भेंट कर दिया शांति का संदेश, आपसी सौहार्द के लिए लोगों ने मांगी दुआएं


रोहतास : रामनवमी के अवसर पर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में निकली विशाल शोभायात्रा के दूसरे दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद शहर में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य हो गई है। 

जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी प्रभावित इलाकों में कुल 102 जगहों पर चौबिसों घंटे पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा जिले के कई आला अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। 

इसी क्रम में रमजान के दूसरे जुम्मे की नमाज पर जिले की स्वच्छता आईकान सह प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधु उपाध्याय ने दोनों समुदायों के बीच आपसी सौहार्द एवं भाईचारा को मजबूत करने के उद्देश्य से नमाजियों को गुलाब का फूल देकर शांति का पैगाम दिया है। 

इस दौरान उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करते हुए कहा कि अपने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है तथा मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इसलिए मानवता धर्म का पालन करते हुए सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ आपस में मिलजुल कर रहें। 

वहीं जुम्मे की नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर आ रहे नमाजियों ने भी शांति के इस पैगाम का तहे दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी से शहर में अब पूरी तरह शांति व्यवस्था बहाल हो चुकी है तथा हम सभी शहर की शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द के लिए दुआ करते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

इंटरनेट सेवा बाधित होने से जनजीवन अस्त व्यस्त, कारोबारी व छात्र-छात्राएं परेशान

रोहतास । सासाराम में इनदिनो इंटरनेट सेवा बाधित होने से लोग टावर टावर घुमाते हुए अन्य जिलों में भी पहुंच रहे हैं। दरअसल सासाराम में 31 मार्च से हीं इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है।

लगातार छठे दिन इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को इंटरनेट सेवा लेने के लिए औरंगाबाद, भोजपुर तथा कैमूर जिला जाना पड़ रहा है। ऐसे में रोहतास जिला के डेहरी ऑन सोन के सोन नदी के किनारे बहुत से लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है।

खासकर डिहरी के युवाओं की टोली सोन नदी पार कर औरंगाबाद चले जा रहे हैं तथा सासाराम के लोग कैमूर जिला तो बिक्रमगंज के लोग भोजपुर जिला के सीमा क्षेत्र पहुंचकर इंटरनेट सेवा लेने को मजबूर हैं। जबकि जिले में इंटरनेट आधारित तमाम कारोबार ठप है तथा छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं।

जिले में स्नातक की परीक्षा भी चल रही है। जिसका ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को दूसरे जिले में जाना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के समय से तमाम चीजें डिजिटल हो गई हैं, लेकिन इंटरनेट बंद होने से अभी कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है।

हिंसा मामले में गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने मुआवजे की मांग की

रोहतास : रामनवमी के बाद सासाराम में हुए हिंसा में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि हिंसा में घायल युवक की मौत बनारस के ट्रामा सेंटर में हुई है। जहां सासाराम से एक अधिकारी का दल भी बनारस पहुंच चुका है। हालांकि इस सम्बन्ध में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो पाई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक राजा चौधरी नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का रहने वाला है। जो सासाराम में अपनी मौसी के घर रहकर अपनी माँ की आंख का इलाज करा रहा था। 

इसी दौरान रामनवमी के एक दिन बाद दो गुटों के बीच हिंसा के दरम्यान जब वह छत पर था तभी उसे गोली लग गई। जिसका इलाज बनारस के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। आज उसकी मौत की खबर सामने आई है।

मृतक राजा चौधरी 4 भाई बहन में सबसे छोटा था। वह बीए पार्ट 2 का छात्र था तथा उसके पिता की मौत तकरीबन 6 साल पहले कर्नाटक में एक सड़क हादसे में हो गई थी। 

परिजनों ने बताया कि रामनवमी के बाद हुए दो गुटों के बीच हिंसा के दौरान यह अपने छत पर खड़ा था। इसी दौरान पथराव भी शुरू हो गई और राजा को सर में पीछे गोली लग गई। 

आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जिसके बाद बनारस ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। 

वहीं युवक की मौत पर परिजनों ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मौत की पुष्टि की गई है।

 प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया गया कि 31 मार्च को हुए पथराव की घटना में एक युवक को चोट आई थी। जिसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा चोट की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जिसकी आज सुबह मौत हो गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आगलगी की घटना में 60 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर हुई राख, किसान परेशान

रोहतास :- जिले के सासाराम प्रखंड अंतर्गत धौडाढ़ में सोमवार को अचानक आग लगने से 60 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। 

घटना के संदर्भ में किसान बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि धौडाढ़ के बधार में अचानक आग लगने से गेहूं का फसल जलकर राख हो गया है। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। जिससे करीब 60 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई। 

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग पर काबू पाते पाते 60 बीघा का गेहूं जलकर राख हो गया। इधर गेहूं की फसल जलकर राख होने से दर्जनभर किसान छाती पीट रहे हैं। 

किसानों का कहना है कि उनकी गाढ़ी कमाई इस आग में जलकर राख हो गया तथा उन्हें पशुओं के चारा सहित अपने लिए भी गेहूं नहीं बचा। वहीं आगलगी की घटना के पश्चात मौके पर जुटे किसानों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग के भयावह रूप के आगे किसानों की एक न चली तथा आग पर पूर्ण काबू नहीं पाया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सांप्रदायिक हिंसा मामले में तीन एफआईआर दर्ज, कुल 43 लोग हुए गिरफ्तार, प्रभावित इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही नजर

रोहतास : रामनवमी के अवसर पर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में निकली विशाल शोभायात्रा के दूसरे दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के चौथे दिन यानी सोमवार को शहर में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रभावित इलाकों में कुल 29 जगहों पर चौबिसों घंटे पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा वरीय दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्र को 05 सेक्टरों में बाँट कर पाँच-पाँच गश्ती दल लगातार भ्रमणशील है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। 

बता दें कि शहर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कारवाई के क्रम में रोहतास पुलिस ने चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध तीन एफआईआर दर्ज कर कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शहर के सभी प्रभावित इलाकों में एहतियात के तौर पर जिले के नियमित सुरक्षा बल के अतिरिक्त एसएसबी की 02 कम्पनियां, आरएएफ की 01 कम्पनी, एसटीई, बीएमपी एवं अन्य जिलों से प्राप्त जिला बल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। 

वहीं अफवाहों को रोकने तथा लोगों के बीच विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रत्येक घर से संपर्क किया जा रहा है। जबकि आम नागरिकों की शंकाओं के समाधान एवं उनसे प्राप्त सूचना पर त्वरित कारवाई हेतु 06184-222013, 06184-222014 एवं 06184-226093 दुरभाष संख्या पर 24 x 7 कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। 

गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह करीब 5 बजे शिवघाट स्थित मोचीटोला मुहल्ले में एक मकान की दीवाल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुतली बम के फेंकने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके प्रारंभिक जाँच के क्रम में पुलिस ने घर के बाहर गली में जला हुआ सुतली पाया तथा मकान के दिवाल पर धुओं के दाग भी देखें गए। 

इस संदर्भ में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सूतली बम जैसी कोई चीज फेंकी गयी थी। जिसे विशेषज्ञ मंतव्य के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है तथा मकान व दिवाल को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। हालांकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। प्रशासन को अभी तक आपके द्वारा जो सहयोग प्राप्त है उसके लिए प्रशासन आपका अभारी है एवं आगे भी आपसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रखती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास में बम ब्लास्ट से 6 लोग झुलसे, गंभीर हालत में सभी घायलों को किया गया रेफर

रोहतास : दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जिला मुख्यालय सासाराम में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की देर शाम शेरगंज मोहल्ले में बम फटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सासाराम के ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। 

वहीं इस घटना से शहर में दोनों समुदायों के बीच तनाव और गहरा गया है तथा डीएम एसपी सहित जिले के कई आला अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाले हुए हैं। साथ हीं रोहतास पुलिस ने शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शेरगंज मोहल्ले में एक घर के समीप बम धमाके में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। 

जबकि घायलों के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि सभी लोगों को बाहरी चोटें ज्यादा आई है लेकिन स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी