गुरुआ में किसान संघर्ष में उमड़ी किसानों की जनसैलाब

गया/गुरुआ। गुरुआ प्रखंड के भूरहा में गुरुवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। किसान महापंचायत में मौजूद टिकारी विधायक अनिल कुमार एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर कोयल नहर किसानों की बहुप्रतीक्षित सिंचाई समस्या है।

इसलिए किसान महापंचायत में लिए गए निर्णय स्वागत योग्य है। गुरारु के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि किसान संघर्ष मोर्चा के लोग सरकारी उदासीनता से पूरी तरह निराश हो गए हैं इसलिए 18 अप्रैल से श्रमदान से उत्तर कोयल नहर में जमें गाद की सफाई शुरु कर दिया जाएगा।

वहीं, उत्तर कोयल नहर के चीफ इंजीनियर भी हमलोगों के साथ अच्छा व्यवहार नही कर रहा है

 जिससे हमलोग को उससे पूरी तरह भरोसा समाप्त हो गया है। किसान महापंचायत में हम के राष्ट्रीय महासचिव प्रो राधेश्याम प्रसाद, डुमरिया के जिला पार्षद अर्चना कुमारी, राजद के वरीय नेता अजय कुमार दांगी, पूर्व जिला पार्षद नंदलाल यादव, पूर्व मुखिया मुरारी प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

गया पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई : 25 किलो डोडा और 3034 किलो पोस्ता दाना के साथ चार अपराधी कर्मी गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 किलो डोडा और 3034 किलों पोस्ता दाना के साथ चार अपराधी कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिला में अवैध शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के बिक्री/भण्डारण एवं इसके कारोबार/धंधे में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में छकरबंधा थाना द्वारा 25 किलों डोडा एवं 3034 किलों पोस्ता दाना के साथ चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम शकिल अंसारी उर्फ पप्पू, दानिश अनवर उर्फ टिंकू, उमाशंकर साव, राजेन्द्र साव को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में छकरबंधा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस के चंडीस्थान में नीरा बिक्री केंद्र का बीडीओ ने किया उद्घाटन

गया/आमस। आमस प्रखंड के चंडिस्थान में गुरुवार को जीविका के द्वारा नीरा बिक्री केंद्र खोला गया।आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य के द्वारा फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन के उपरांत बीडीओ ने उपस्थित लोगो को नीरा एवं इससे जुड़े उत्पादों पर बताते हुए कहा की नीरा एक प्राकृतिक पेय है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। वहीं, जीविका के बीपीएम उमा रानी ने कही की नीरा पीने से बहुत बीमारियों से छुटकारा मिलता है और गर्भवती महिलाओ को पीने से बहुत लाभदायक साबित होता है।

इस दौरान एसी रंजीत कुमार, एलएचएस अजीत कुमार, सीसी प्रतिभा कुमारी, किशोरी चौधरी, विनोद कुमार, पप्पू शर्मा, शिव कुमार, शंकर साव, सतीश कुमार सहित लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गुड फ्राइडे का राजपत्रित अवकाश के कारण DM का कल जनता दरबार रहेगा स्थगित, प्रशासन ने स्थगित किया कार्यक्रम

गया। बिहार के गया में समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम का प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे का राजपत्रित अवकाश रहने के कारण स्थगित रहेगा।

इसकी जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक देव ने दी है। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक देव ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को डीएम का लगने वाला जनता दरबार 7 अप्रैल को स्थगित कर दिया गया है। अब यह अगले शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। 

दरअसल बता दे कि डीएम के जनता दरबार में जिलाधिकारी खुद लोगों की समस्याओं को सुनते हैं व उन समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर करने के लिए संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देश देते हैं। यही वजह है कि जनता दरबार जिले के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। डीएम डॉ त्यागराजन के जनताा दरबार में बड़ी संख्या में लोग सप्ताह के हर शुक्रवार को आते हैं।

इस दरबार में सबसे अधिक मामले भूमि विवाद, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धा पेंशन, संपत्ति बंटवारा, किसान फसल क्षति, अनुकंपा पर जॉब, राजस्व कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही करने, भूदान की जमीन को कब्जा दिलाने, किसानों से धान खरीदने, इंदिरा आवास योजना का लाभ लेने, नल-जल, पानी की समस्या, नाली निर्माण, संबंधित जर्जर सड़कों को मरम्मत करवाने सहित अन्य मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना जाता है।

यही नहीं साथ में जांच रिपोर्ट भी डीएम तय सीमा के सीमा के भीतर संबंधित विभाग से मांगते हैं। ताकि लोगों को न्याय मिल सके। इस जनता दरबार में प्रत्येक शुक्रवार को 250 से 300 लोग पहुंचते हैं। ये लोग जिले के विभिन्न प्रखंडों व शहर के विभिन्न इलाकों के होते हैं। खास बात यह है कि जनता दरबार डीएम सभागार में आयोजित किया जाता है और डीएम खुद चल कर हर एक फरियादी के पास पहुंचते हैं और उनकी समस्याओं को न केवल सुनते हैं बल्कि उनके आवेदनों को गौर से पढ़ते हैं। फिर ठोस कार्रवाई मौके पर ही करते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अगलगी में 5 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, पराली जलाने के चक्कर में हुआ नुकसान

गया/गुरारू। जिले के गुरारू प्रखंड क्षेत्र के मंगरावां गांव के पास खेतों में आज एक किसान द्वारा पराली जलाने के चक्कर में आग लग गई. आग की चिंगारी दूसरे खेतों में चली गई जिससे तकरीबन आधा दर्जन से ऊपर किसानों की 5 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई है.

जिसमें मंगरामा गांव के गिरजा सिंह अरविंद सिंह महेंद्र सिंह अजय प्रसाद सतनारायण सिंह सहित अन्य किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. 

आग को देखते ही आसपास के किसानों में हड़कंप मच गया और सभी अपनी खेत की ओर भागते पहुंच गए. वहां के ग्रामीणों ने बताया कि किसी किसान ने जो हार्वेस्टर से अपनी फसल की कटाई की थी वह बचे हुए पराली में आग लगाकर उसे नष्ट कर रहा था.

ऐसे में उसकी चिंगारी हवा के साथ खेतों में चली गई और देखते ही देखते पूरा खेत आग से धधक उठा. कुछ ही क्षणों में पूरा फसल जलकर कर राख हो गया. 

लाख कोशिश के बाद भी कई एकड़ में लगी फसल जलकर बर्बाद हो गई. अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पर मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई थी. 

7 किसानों की कुल मिलाकर 5एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है.

किसानों की मेहनत पर एक बार फिर से पानी फिर गया है. लगातार सरकार पराली जलाने पर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है, और जागरुकता अभियान चला रही है. हालांकि किसान अभी भी नहीं मान रहे हैं और पराली जलाने को आतुर है. उसी पराली जलाने के चक्कर में किसी दूसरे किसान की फसल जलकर राख हो गई है.

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

नगर निगम सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नगर आयुक्त पर पार्षदों ने घोटाला करने का लगाया आरोप, सरकार से कार्रवाई करने की मांग

गया। नगर निगम कार्यालय के सभागार में स्टैंडिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई. जिसमें मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, उप मेयर चिंता देवी सहित स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक के दौरान नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा किए गए कार्यों के विरोध में कई निर्णय लिए गए. साथ ही उनके ऊपर घोटाले से संबंधित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस संबंध में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है. 9 महीने के कार्यकाल में उनके द्वारा कई अनियमितताएं की गई है. लाइट खरीदने के नाम पर करोड़ों की राशि का बंदरबांट किया गया है. लाइट एंड साउंड सिस्टम में भी जिस संवेदक को यह कार्य देना चाहिए था, वह किसी और को दे दिया गया.

यानी भुगतान किसी और का लेकिन हुआ दूसरे के नाम पर. इतना ही नहीं पितृपक्ष मेला के दौरान खर्च की गई राशि में भी करोड़ों रुपए का हेर-फेर किया गया है. इनके कार्यकाल में सड़क और नाली की स्थिति बदहाल रही. आम जनता को जो सुविधाएं नगर निगम से मिलनी चाहिए, वह अब तक नहीं मिली. इतना ही नहीं जब किसी मामले से संबंधित फाइल की मांग की जाती है, तो नगर आयुक्त सिरे से खारिज कर देती हैं.

वे स्पष्ट रूप से कहती हैं कि आपको फाइल देखने का कोई अधिकार नहीं है. यह कैसा लोकतंत्र है?...इस तरह के पदाधिकारियों का यह व्यवहार कहीं भी शोभनीय नहीं है. आज की बैठक में हमलोगों ने यह निर्णय लिया है कि इनके द्वारा की गई अनिमितताओं की जानकारी सरकार को दी जाएगी. संबंधित विभाग के द्वारा इन पर कार्रवाई करने की हम लोग मांग करते हैं.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सागर जीविका में ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को सुरक्षा गार्ड में भर्ती को लेकर कराया गया रजिस्ट्रेशन


गया : जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पचरतन के कोठवारा बाजार में स्थित सागर जीविका के कार्यालय में बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को जी 4s सुरक्षा गार्ड में भर्ती को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया गया। 

इस बहाली में जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई गरीब दीदियों के परिजन के युवा बढ़-चढ़कर काफी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर जीविका से जॉब नोडल नीलम कुमार, सागर जीविका एंकर आलोक कुमार, मास्टर बुक कीपर अनूप मौजूद युवकों का रजिस्ट्रेशन किया। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पुरुषों के अलावा महिलाओं के लिए भी बहुत विषयों पर तकनीकी कोर्स पूरी तरह निशुल्क कराया जाता है।

एवं ट्रेनिंग के बाद उनको नौकरी भी प्रदान की जाती है। भर्ती अभियान में नीलम कुमार, आलोक कुमार, अनूप कुमार एवं सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

गया से महेंद्र कुमार

आमस पुलिस ने तीन वारंटी सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गया : जिले की आमस पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि तीन वारंटी एवं 1 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कुछ महीनो से फरार चल रहे तीन वारंटी को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात्रि उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान बाजितपुर गांव निवासी जटा यादव के पुत्र चपकी यादव, झपकी यादव एवं शिवनगर निवासी कैलाश पासवान के पुत्र संजय पासवान बताया गया है।साथ ही एक लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

जिसका पहचान आमस गम्हारिया गांव निवासी जगदीश राम के 28 वर्षीय पुत्र अरविंद राम बताया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गया से धनंजय कुमार

खिजरसराय परियोजना में सीडीपीओ के द्वारा पोषण पखवाड़ा में पोषण रैली निकाला गया, गतिविधियों के बारे में बताया

गया। खिजरसराय परियोजना में सीडीपीओ अंजू कुमारी के द्वारा पोषण पखवाड़ा में पोषण रैली निकाला गया और सभी लोगों ने शपथ लिया कि हम लोग बिहार को कुपोषण मुक्त बनाएंगे और पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी पर होने वाली गतिविधियों के बारे में बताएं।

पोषण पखवाड़ा 22 मार्च से चल रहा है जिसमें विभिन्न गतिविधियां कराई गई पोषण से संबंधित पोषण मेला लगा कर बताया गया कि मिनिट अनाज रोजाना के भोजन में अगर उपयोग करते हैं तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और आयरन की कमी से होने वाली बीमारियां से भी बचाती है। बच्चे जो कुपोषित हो रहे हैं उन्हें भी मिनट अनाज देना सेहत के लिए उपयुक्त है।

जन-जन में आवाज पहुंचना है कि सही पोषण देश-रौशन यही हमारी प्रतिज्ञा है। हम लोग देश को कुपोषण मुक्त बनाएंगे। उपस्थित सेविका और सुपरवाइजर सभी ने मिलकर जन-जन में आवाज पहुंचाने की बात को रखें। पोषण मेला के बाद एक खोरमा पंचायत की सेविका का देहांत हो गया था, जिनका 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। सभा में उपस्थित माधुरी सिन्हा, नसरीन परवीन, अंजू कुमारी, कंचन किरण, अनीता झा, उषा कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने एक वाहन से 7 क्विंटल महुआ फूल व 10 लीटर महुआ शराब किया जब्त, ड्राइवर फरार

गया/आमस। आमस पुलिस ने मंगलवार को देल्हो रोड से एक बोलेरो वाहन पर लादे 7 क्यूंटल महुआ फूल व 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की देल्हो रोड से एक वाहन के द्वारा महुआ फुल की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलते पुलिस ने उक्त स्थान पहुंची।

जहां पुलिस के सूचना मिलते ही वाहन चालक ने गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा है। वहीं, पुलिस ने वाहन को तलाशी ली तो वाहन पर 7 क्यूंटल महुआ फूल व 10 लीटर महुआ शराब पाया गया। जिसे जब्त कर थाना लाया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।