सांसद जयंत सिन्हा ने की भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात

हज़ारीबाग के विकास समेत विभिन्न महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर की चर्चा

हज़ारीबाग: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने 5 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में विकास, राजनीतिक व संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

जयंत सिन्हा ने उनके समक्ष हज़ारीबाग लोकसभा में विशाल स्तर पर आयोजित की गयी सांसद खेल प्रतिस्पर्धा 'अमृत ट्रॉफी' की प्रति प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता ने खेल के क्षेत्र में इतिहास रचा। इसमें हज़ारीबाग लोकसभा की 300+ पंचायतों से लगभग 10 हज़ार खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने जे पी नड्डा को 'सेवा का रिपोर्ट कार्ड' भी प्रस्तुत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा में चल रहे विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकर नड्डा जी को प्रसन्नता हुई।

जे.पी. नड्डा ने हज़ारीबाग व रामगढ़ में चल रहीं अक्षयपात्रा महा-रसोईघर, हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट व रेलवे लाइन समेत अन्य कई परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने हज़ारीबाग लोकसभा को प्रगति के पथ पर अग्रसर बनाये रखने हेतु श्री जयंत सिन्हा जी को शुभकामनायें दीं।

जयंत सिन्हा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से झारखण्ड के विकास व राजनीतिक मुद्दों पर भी लंबी चर्चा की। जेएमएम-कांग्रेस सरकार की नीतियों व कार्यों से झारखण्ड वासी त्रस्त हैं। राज्य में भ्रष्ट्राचार व तुष्टिकरण आज चरम पर है। जनता बुनियादी सुविधाओं तक को तरस रही है। इन सभी मामलों पर नड्डा जी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार झारखण्ड में विकास को गति देगी और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएँ पहुंचाएगी।

जयंत सिन्हा ने कहा कि मुझे जे.पी. नड्डा से जो मार्गदर्शन मिला है, वो जनसेवा के मेरे संकल्प को नई ऊर्जा व मज़बूती देगा। झारखण्ड की जनता राज्य में अब भाजपा का विकासशील शासन चाहती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में झारखण्ड में 2024 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड में दो दिवसीय राजकीय शोक,हज़ारीबाग समाहरणालय में दी गयी श्रद्धांजलि

माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड के असामयिक निधन पर राज्य सरकार ने दिवंगत माननीय मंत्री के सम्मान में 06.04.2023 से 07.04.2023 तक दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।

उक्त अवधि में उन सभी भवनों, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय दिनांक 06.04.2023 को बन्द रहेंगे।

राज्य सरकार के राजकीय शोक के निर्णय के आलोक में जिला समाहरणालय के सभी अधिकारीयों व कर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा। साथ ही निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए गए।

हजारीबाग के बरही तिलैया रोड पर सड़क दुर्घटना,एक की मौत 11 लोग घायल

हजारीबाग के बरही तिलैया रोड में बुधवार को देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक ही परिवार के लोग बोलेरो में सवार होकर तिलैया में गायत्री यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

इसी दौरान बरही तिलैया घाटी रोड में टेलर से टकरा गई, जिससे घटनास्थल पर ही चंद्रभूषण नायक की मौत हो गई। घटना में 11 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल हजारीबाग में किया जा रहा है। गायत्री यज्ञ में शामिल होने जा रहे दूसरे वाहन पर सवार सीताराम राणा ने कहा कि नंदू साव का परिवार बोलेरो वाहन पर सवार होकर तिलैया के लिए चौपारण प्रखंड के रसिया डी से निकला था।चौपारण से निकलने के बाद तिलैया घाटी में बोलेरो की एंट्री हुई अचानक सामने से आ रही टेलर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मारी।

 घटना में 3 वर्षीय आशू कुमार, रीता देवी,देव राज साहू, शिवराज साहू नंदू साहू सहित परिवार के 11 सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज आरोग्यम अस्पताल में किया जा रहा है l

घटना की खबर सुनकर तत्काल एसडीएम सदर विद्या भूषण कुमार आरोग्यम अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले तथा समूचित इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दिया।

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से महज 1 घंटे में गर्भवती महिला को कराया गया रक्त उपलब्ध

हजारीबाग: इस भागदौड़ की भरी जिंदगी में बहुत ही कम देखा जाता है कि कोई दूसरों की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर नजर आता है। परंतु यह चीज हजारीबाग शहर में बुधवार को साक्षात रुप से देखा गया शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों को इचाक के बरका कला निवासी विक्की कुमार के द्वारा सूचित किया गया कि ओ नेगेटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके पश्चात यूथ विंग के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए।

इसी बीच शहर के महेश चौक निवासी रवि कुमार से रक्तदान करने का आग्रह किया गया जिसके पश्चात वो आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक परिसर पहुंचकर रक्तदान कर गर्भवती महिला की जान बचाई।

बताया जाता है कि गर्भवती महिला के परिजनों के द्वारा जानकारी मिलते ही महज 1 घंटे में हजारीबाग यूथ विंग ने रक्त उपलब्ध करवाया है।

मौके पर :– संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, डॉक्टर वी वेंकटेश, विकास तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता रवि कुमार के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।

वही मौके पर गर्भवती महिला के पति विक्की कुमार ने रक्तदाता रवि कुमार को आभार प्रकट करते हुए उन्हें प्रणाम किया कहा कि आप हमारे परिवार के लिए देवदूत साबित हुए हैं।

मौके पर रक्तदाता रवि कुमार ने कहा कि रक्त जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग में से एक है, हमें इसे दूसरों को देकर उसकी जिंदगी अवश्य बचानी चाहिए क्योंकि व्यक्ति हर 3 माह के बाद रक्तदान कर सकता।

आज हज़ारीबाग डीसी करेगी केरेडारी कोल परियोजना में खनन कार्य का उद्घाटन


केरेडारी (हजारीबाग) : एनटीपीसी के केरेडारी कोल खनन परियोजना में खनन कार्य का उद्घाटन बुधवार को किया जायेगा. एनटीपीसी और एमडीओ कंपनी बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड ने तैयारी पूरी कर ली है. उद्घाटन समारोह में डीसी नैंसी सहाय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी.

 कोयला खनन के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार, एसपी मनोज रतन चोथे, शिवम श्रीवास्तव (एचओपी-पीबीसीएमपी), अनीश जैन (एचओपी-सीबीसीएमपी), के चंद्रशेखर (एचओपी-बादाम), पंचायत समिति प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य गीता देवी, मुखिया पांडु सकीबा खातून, मुखिया बेंगवरी बेली कुमारी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

 मालूम हो कि केरेडारी कोल खनन परियोजना में केरेडारी, बालेदेवरी, पगार, काबेद, पांडु, तरहेसा, बसरिया, बेंगवरी गांव की जमीन का अधिग्रहण हुआ है.

देर शाम पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण


पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त,सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत 15 प्रशासनिक टीमों ने संयुक्त रुप से की कारवाई।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में आज मगंलवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं सदर एसडीएम विधा भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण लगभग 2 घंटे तक चला।

 इस औचक निरीक्षण की कारवाई में जिला प्रशासन के 15 टीम मौजूद रही। इस दौरान केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन,बैरक व अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया। मौके पर कुछ अपतिजनक सामग्री जैसे चाकूनूमा औजार, कैंची, खैनी, कुछ ब्लेड आदि सामग्री बरामद किए गए।

एसपी ने बताया की यह रूटीन जांच प्रक्रिया है जो हर एक या दो माह में की जाती है।

हजारीबाग:सदर विधायक मनीष जयसवाल ने किया"दस दिवसीय नि:शुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह लोक नृत्य उत्सव 2023"के पोस्टर का किया विमोचन

हजारीबाग:- सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप ,हजारीबाग द्वारा आयोजित *"दस दिवसीय निशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला 2023" के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन स्थानीय विधायक कार्यालय में सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया । 

पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए बहुत ही आवश्यक है। लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव के संदर्भ में संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंडी एवं भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देशय इस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 के बीच किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 7 अप्रैल को स्थानीय प्रधान कैफेटेरिया ,नजदीक बुढ़वा महादेव मंदिर ,अन्नदा चौक में दोपहर 3 बजे किया जाएगा । 

उपरोक्त कार्यशाला में पांच वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कोई भी लड़के या लड़कीयां भाग ले सकती है जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यशाला में हजारीबाग के साथ बाहर आए प्रशिक्षक प्रतिभागियों को नृत्य का प्रशिक्षण देगे। 

कार्यशाला के दौरान 7 अप्रैल से लगातार 15 अप्रैल तक बच्चो को झारखंड के साथ अन्य पड़ोसी राज्यों के नृत्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 16 अप्रैल को स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में कार्यशाला में तैयार विभिन्न लोक नृत्यों का प्रस्तुती बतौर लोक नृत्य उत्सव के रूप में किया जायेगा। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

वैसे प्रतिभागी जो अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए है वो सीधा 7 अप्रैल को उद्घाटन समारोह  स्थल प्रधान कैफेटेरिया में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संस्कृतिकर्मी श्री प्रह्लाद सिंह, डॉक्टर भैया असीम,समाजसेवी विशाल वाल्मीकि ,राजकरण पांडे के साथ दीपक कुमार गुप्ता एवं मानसी सिन्हा उपस्थित थे।

हजारीबाग:जैन समुदाय के द्वारा निकाली गई महावीर जयंती की भव्य शोभायात्रा, हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा किया गया स्वागत।


हजारीबाग:- जैन समुदाय के द्वारा महावीर जयंती के पावन पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जिसका सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा महेश सोनी चौक पर जैन समुदाय के जुलूस में शामिल तमाम महिलाएं,पुरुष एवं बच्चों के बीच जूस, बिस्कुट एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया। जिसके पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल महावीर स्वामी की तस्वीर का दीदार कर उनसे आशीर्वाद लिया। 

जैन समाज के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा हजारीबाग यूथ विंग के समस्त सदस्यों का अभिनंदन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान जैन समुदाय के सभी सदस्य महावीर स्वामी की जय कारे लगाते हुए शोभा यात्रा का आनंद ले रहे थे। तो वही शोभायात्रा में महिलाएं लाल पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल हुए और शोभायात्रा का भरपूर आनंद ले रहे थे तो वहीं बच्चे भी शोभायात्रा में आनंदित होकर घूम रहे थे।

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में:- हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विजय अग्रवाल, विकास तिवारी,सूरज दीक्षित सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है। उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय आदि उपदेश एक खुली किताब की तरह है। जो सत्य परंतु आम आदमी को कठिन प्रत‍ीत होते हैं।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा जिसका स्वागत व अभिनंदन करने का हम सभी यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। महावीर स्वामी की कृपा से। हम सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों पर महावीर स्वामी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।

महावीर जयंती को लेकर सोमवार को हज़ारीबाग में मांस मछली की बिक्री पर रोक


महावीर जयंती को लेकर सोमवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मांस/मछली के बिक्री पर रोक, नगर निगम ने जारी किए आदेश

महावीर जयंती को लेकर सोमवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वधशालाएं एवं मांस मछली की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

 नगर निगम, हजारीबाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 अप्रैल को सभी मांस/मछली के प्रतिष्ठान बंद रहेगें। किसी के भी द्वारा उक्त पदार्थों की बिक्री करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2023 संपन्न


हजारीबाग 2023 की रामनवमी का सफल संचालन हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा किया गया हजारीबाग के मुख्य मंच पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक उपायुक्त जिला के सभी वरीय अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 सभी ने मिलकर 2023 रामनवमी का सफल संचालन किया जिसमें बाहर से आए पुलिस के बल हजारीबाग जिला बल आरपीएफ के जवान के साथ समाज के प्रबुद्धजन सद्भावना के लोग महा समिति के सभी सदस्य व पत्रकारों का भी की भूमिका अहम रही ।

इस आयोजन में हज़ारीबाग के सभी अखाड़ाधारी, क्लबों के सदस्यों, आम- आवाम, रामभक्त, सद्भावना से जुड़े लोग, समाजसेवी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रामनवमी महासमिति के लोग, विभिन्न सामाजिक संगठन और प्रेस- मीडिया के जुड़े रहे हो।

 हजारीबाग रामनवमी की परंपरा वर्तमान वर्ष पूरे उत्कर्ष और वैभव पर दिखा और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। झांकियों के अवलोकन के लिए विशाल जनसैलाब भी उमड़ा। हजारीबाग के जन-जन और कण- कण में श्री राम नाम की गुंजायमान हुई और हजारीबाग इंटरनेशनल रामनवमी की परंपरा अछुन्न रह सकी ।