हजारीबाग:सदर विधायक मनीष जयसवाल ने किया"दस दिवसीय नि:शुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह लोक नृत्य उत्सव 2023"के पोस्टर का किया विमोचन

हजारीबाग:- सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करने एवं कला के साथ समाज सेवा के लिए सुप्रसिद्ध स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप ,हजारीबाग द्वारा आयोजित *"दस दिवसीय निशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला 2023" के आधिकारिक पोस्टर का विमोचन स्थानीय विधायक कार्यालय में सदर विधायक श्री मनीष जायसवाल के कर कमलों द्वारा किया गया । 

पोस्टर का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने एवं बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए बहुत ही आवश्यक है। लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव के संदर्भ में संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि झारखंडी एवं भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देशय इस कार्यशाला का आयोजन दिनांक 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 के बीच किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 7 अप्रैल को स्थानीय प्रधान कैफेटेरिया ,नजदीक बुढ़वा महादेव मंदिर ,अन्नदा चौक में दोपहर 3 बजे किया जाएगा । 

उपरोक्त कार्यशाला में पांच वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के कोई भी लड़के या लड़कीयां भाग ले सकती है जिसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। कार्यशाला में हजारीबाग के साथ बाहर आए प्रशिक्षक प्रतिभागियों को नृत्य का प्रशिक्षण देगे। 

कार्यशाला के दौरान 7 अप्रैल से लगातार 15 अप्रैल तक बच्चो को झारखंड के साथ अन्य पड़ोसी राज्यों के नृत्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं 16 अप्रैल को स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में कार्यशाला में तैयार विभिन्न लोक नृत्यों का प्रस्तुती बतौर लोक नृत्य उत्सव के रूप में किया जायेगा। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

वैसे प्रतिभागी जो अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए है वो सीधा 7 अप्रैल को उद्घाटन समारोह  स्थल प्रधान कैफेटेरिया में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संस्कृतिकर्मी श्री प्रह्लाद सिंह, डॉक्टर भैया असीम,समाजसेवी विशाल वाल्मीकि ,राजकरण पांडे के साथ दीपक कुमार गुप्ता एवं मानसी सिन्हा उपस्थित थे।

हजारीबाग:जैन समुदाय के द्वारा निकाली गई महावीर जयंती की भव्य शोभायात्रा, हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा किया गया स्वागत।


हजारीबाग:- जैन समुदाय के द्वारा महावीर जयंती के पावन पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। जिसका सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा महेश सोनी चौक पर जैन समुदाय के जुलूस में शामिल तमाम महिलाएं,पुरुष एवं बच्चों के बीच जूस, बिस्कुट एवं पानी की बोतल का वितरण किया गया। जिसके पश्चात सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोभायात्रा में शामिल महावीर स्वामी की तस्वीर का दीदार कर उनसे आशीर्वाद लिया। 

जैन समाज के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा हजारीबाग यूथ विंग के समस्त सदस्यों का अभिनंदन किया गया। शोभा यात्रा के दौरान जैन समुदाय के सभी सदस्य महावीर स्वामी की जय कारे लगाते हुए शोभा यात्रा का आनंद ले रहे थे। तो वही शोभायात्रा में महिलाएं लाल पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ता पजामा में शामिल हुए और शोभायात्रा का भरपूर आनंद ले रहे थे तो वहीं बच्चे भी शोभायात्रा में आनंदित होकर घूम रहे थे।

कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने में:- हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विजय अग्रवाल, विकास तिवारी,सूरज दीक्षित सहित कई लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जीवन ही उनका संदेश है। उनके सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय आदि उपदेश एक खुली किताब की तरह है। जो सत्य परंतु आम आदमी को कठिन प्रत‍ीत होते हैं।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन समाज द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष पर निकाला गया भव्य शोभायात्रा जिसका स्वागत व अभिनंदन करने का हम सभी यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। महावीर स्वामी की कृपा से। हम सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों पर महावीर स्वामी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।

महावीर जयंती को लेकर सोमवार को हज़ारीबाग में मांस मछली की बिक्री पर रोक


महावीर जयंती को लेकर सोमवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मांस/मछली के बिक्री पर रोक, नगर निगम ने जारी किए आदेश

महावीर जयंती को लेकर सोमवार को हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वधशालाएं एवं मांस मछली की बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

 नगर निगम, हजारीबाग के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 3 अप्रैल को सभी मांस/मछली के प्रतिष्ठान बंद रहेगें। किसी के भी द्वारा उक्त पदार्थों की बिक्री करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2023 संपन्न


हजारीबाग 2023 की रामनवमी का सफल संचालन हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा किया गया हजारीबाग के मुख्य मंच पर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक उपायुक्त जिला के सभी वरीय अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 सभी ने मिलकर 2023 रामनवमी का सफल संचालन किया जिसमें बाहर से आए पुलिस के बल हजारीबाग जिला बल आरपीएफ के जवान के साथ समाज के प्रबुद्धजन सद्भावना के लोग महा समिति के सभी सदस्य व पत्रकारों का भी की भूमिका अहम रही ।

इस आयोजन में हज़ारीबाग के सभी अखाड़ाधारी, क्लबों के सदस्यों, आम- आवाम, रामभक्त, सद्भावना से जुड़े लोग, समाजसेवी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रामनवमी महासमिति के लोग, विभिन्न सामाजिक संगठन और प्रेस- मीडिया के जुड़े रहे हो।

 हजारीबाग रामनवमी की परंपरा वर्तमान वर्ष पूरे उत्कर्ष और वैभव पर दिखा और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। झांकियों के अवलोकन के लिए विशाल जनसैलाब भी उमड़ा। हजारीबाग के जन-जन और कण- कण में श्री राम नाम की गुंजायमान हुई और हजारीबाग इंटरनेशनल रामनवमी की परंपरा अछुन्न रह सकी ।

हजारीबाग झंडा चौक पर राम भक्तो का उमड़ा जनसैलाब


हजारीबाग में राम नवमी दशमी जुलूस को लेकर शनिवार की सुबह हजारीबाग के सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी. लाखों की संख्या में जुलूस में ढोल ताशा के धुन पर नाचते गाते लाठी तलवार भाला का करतब दिखाते दिखे.

रामनवमी त्यौहार को लेकर हजारीबाग क्षेत्र मे विधिव्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में रामनवमी 2023 के अवसर पर संपूर्ण पर्व के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरतने व विधि व्यवस्था संधारित कर शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने के लिए हजारीबाग क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को संबोधित किया।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस आपस में बेहतर तालमेल रखें ताकि हर परिस्थिति में कार्रवाई करने में मददगार हो। उन्होंने कहा सभी दंडाधिकारी पॉजिटिव माइंडसेट और एटीट्यूड के साथ निर्धारित स्थल पर मौजूद रहे। किसी भी तरह की सूचना वरीय अधिकारियों व कंट्रोल रूम को दें।

पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को रामनवमी त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न कराने का निर्देश दिया।

उपस्थित सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करवाना आवश्यक है,कहीं भी विधि व्यवस्था की कोई भी सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए ऑन द स्पॉट कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि जुलूस के रूट चार्ट निर्धारित किए गए हैं रूट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आईडी कार्ड के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी वायरलेस फोन से युक्त होंगे। जुलूस मार्गों की सूक्ष्म निगरानी के लिए सीसीटीवी व ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के पहचान के लिए आईडी कार्ड तथा रेडियम जैकेट भी उपलब्ध कराए गए है। सुरक्षा के दृष्टिकोण प्रोटेक्शन गार्ड भी उपलब्ध कराए गए है।

पुलिस अधीक्षक ने किसी भी तरह की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर साझा किया जो निम्नवत है।

#8002529348

#8002529349

#06546 - 264159

डीएसपी सीसीआर -

वही उपायुक्त ने भी मौके पर मौजूद सभी दंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सजग व मुस्तैद रहते हुए जुलूस संपन्न करना है। चिन्हित जगह जहां भीड़ इकट्ठा होती है वहां अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

 धैर्य,संवेदनशीलता के साथ हर परिस्थिति में विवेकपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न कराएं,आप की मुस्तैदी,सतर्कता, तत्परता पर ही जुलूस की सफलता निर्भर करेगी। उन्होंने विनम्र रहते हुए अपने कार्यों को संपादित करने की बात कही।

मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे,प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार,प्रशिक्षु आईपीएस, डीएसपी आरिफ इकराम व सभी जिला स्तरीय दंडाधिकारी उपस्थित थे।

हजारीबाग के रामभक्तों ने तलवार भेंट कर किया सदर विधायक का सम्मान

हजारीबाग के रामभक्त बप्पी उर्फ करण, कुलदीप कृष्णा और सचिन पाण्डेय ने संयुक्त रूप से रामनवमी के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल का उनके विधायक सेवा कार्यालय परिसर में पारंपरिक तलवार भेंटकर और भगवा वस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया।

तीनों ने जय श्री राम का नारा लगाकर उनके पारंपरिक रामनवमी शोभायात्रा को लेकर किए गए प्रयासों का स्वागत किया और सराहना किया। उल्लेखनीय है की सदर विधायक मनीष जायसवाल एकलौते ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने हजारीबाग के रामनवमी के स्वरूप को परिवर्तित करते हुए तमाम प्रकार की पाबंदी और बाधाओं का पुरजोर विरोध किया है और अखाड़ा धारियों तक पारंपरिक हथियार लाठी और तलवार पहुंचाते हुए उनका हौसला लगातार बढ़ा रहें हैं ।

भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित



  


हजारीबाग: भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय ( क्षे.सं. प्र.) के उप क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत सांख्यिकी के जनक डॉ. प्रो. पी.सी. महालनोबिस जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. केदार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दामोदर घाटी निगम हजारीबाग के उप निदेशक व नराकास सचिव डॉ. जितेंद्र झा थे। 

राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी श्री सूरज कुमार, श्री के.वी.शेखर (व.सां.अधिकारी ) एवं श्री जयदेव कुमार (व.सां.अधिकारी ) ने मुख्य अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया। प्रभारी श्री सूरज कुमार जी ने कहा कि हजारीबाग उपक्षेत्रीय कार्यालय में विगत 6 वर्षों से शत प्रतिशत कार्य एवं प्रेषण हिंदी में ही किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साधुवाद दिया।

हिंदी कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजभाषा हिंदी का बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा हिंदी के महत्व को बताते हुए कहा गया कि हिंदी का प्रयोग कार्यालय में करने के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन जैसे ATM से पैसे निकालते समय, चेक भरते समय, सोशल मीडिया में भी प्रयोग करें तभी हिंदी का विकास हो पाएगा।

 विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जितेंद्र झा के द्वारा कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों को प्रत्येक तिमाही में नियमित रूप से कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रशंसा की एवम शुभकामनाएं दी। 

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी हिंदी के महत्व पर बारी-बारी से प्रकाश डाला। इस कार्यशाला के दौरान कार्यालय कर्मियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निबंध का विषय था " हिंदी, क्या और क्यों?

कार्यक्रम में कार्यालय के कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री नेमीचन्द कुमार, श्री आशिष कुमार कंधवे, श्री सतीश गुप्ता, श्री जानकी नाथ मिश्रा, मो. हुजैफा, सर्वेक्षण पर्यवेक्षक श्री अनुराग रंजन, सर्वेक्षण प्रगणक श्री मिथलेश मोदी, श्री कुंदन कुमार साव, श्री पुष्प राज, श्री रंजीत गुप्ता, श्री शुभम सोनी, श्री दिवाकर राज, श्री प्रशांत कुमार, श्री सौरभ कुमार, श्री रवि कुमार, श्री शुभम कुमार,  जयप्रकाश पासवान आदि मौजूद थे।

हजारीबाग:उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने की कारवाई,चौपारण व बड़कागांव के कई प्रतिष्ठानों पर की गई सघन छापेमारी


हजारीबाग:- रामनवमी त्योहार 2023 को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने 28 मार्च को देर शाम चौपारण एवं बड़कागांव थानांतर्गत बहेरा आश्रम, सांढ के कई प्रतिष्ठानों पर अवैध शराब को लेकर औचक छापेमारी की गई। 

उत्पाद विभाग द्वारा की गई छापेमारी के क्रम में चार लोगो पर अभियोग दर्ज करते हुए 30 लीटर अवैध महुवा चुलाई शराब व 38.10 लीटर अवैध बीयर जब्त किया गया।

चौपारण से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दिव्यांग छात्रा को उपायुक्त ने बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल दिया


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंन्सी सहाय के द्वारा बाल विकास परियोजना,चौपारण अन्तर्गत दैहर ग्राम की दिव्यांग छात्रा रेखा कुमारी, माता/पिता- लीला देवी/ दशरथ दांगी को वर्ष 2022 में उत्क्रमित विद्यालय दैहर, चौपारण से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक उत्तीर्ण होने के उपरांत समाज कल्याण विभाग के ओर से निःशुल्क बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराया गया है।

जिलान्तर्गत समाज कल्याण विभाग की ओर से बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल प्राप्त करने वाली ये पहली लाभुक हैं। वितरण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो भी उपस्थित थे।