भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला आयोजित
हजारीबाग: भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय ( क्षे.सं. प्र.) के उप क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सांख्यिकी के जनक डॉ. प्रो. पी.सी. महालनोबिस जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. केदार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि दामोदर घाटी निगम हजारीबाग के उप निदेशक व नराकास सचिव डॉ. जितेंद्र झा थे।
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी श्री सूरज कुमार, श्री के.वी.शेखर (व.सां.अधिकारी ) एवं श्री जयदेव कुमार (व.सां.अधिकारी ) ने मुख्य अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया। प्रभारी श्री सूरज कुमार जी ने कहा कि हजारीबाग उपक्षेत्रीय कार्यालय में विगत 6 वर्षों से शत प्रतिशत कार्य एवं प्रेषण हिंदी में ही किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साधुवाद दिया।
हिंदी कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजभाषा हिंदी का बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा हिंदी के महत्व को बताते हुए कहा गया कि हिंदी का प्रयोग कार्यालय में करने के साथ-साथ अपने दैनिक जीवन जैसे ATM से पैसे निकालते समय, चेक भरते समय, सोशल मीडिया में भी प्रयोग करें तभी हिंदी का विकास हो पाएगा।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जितेंद्र झा के द्वारा कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मियों को प्रत्येक तिमाही में नियमित रूप से कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रशंसा की एवम शुभकामनाएं दी।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी हिंदी के महत्व पर बारी-बारी से प्रकाश डाला। इस कार्यशाला के दौरान कार्यालय कर्मियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निबंध का विषय था " हिंदी, क्या और क्यों?
कार्यक्रम में कार्यालय के कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री नेमीचन्द कुमार, श्री आशिष कुमार कंधवे, श्री सतीश गुप्ता, श्री जानकी नाथ मिश्रा, मो. हुजैफा, सर्वेक्षण पर्यवेक्षक श्री अनुराग रंजन, सर्वेक्षण प्रगणक श्री मिथलेश मोदी, श्री कुंदन कुमार साव, श्री पुष्प राज, श्री रंजीत गुप्ता, श्री शुभम सोनी, श्री दिवाकर राज, श्री प्रशांत कुमार, श्री सौरभ कुमार, श्री रवि कुमार, श्री शुभम कुमार, जयप्रकाश पासवान आदि मौजूद थे।
Apr 03 2023, 19:16