छठ महापर्व का आज तीसरा दिन, छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को देंगे अर्घ्य देंगे

डेस्क : बीते रविवार को खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ महापर्व का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हुआ। वही आज सोमवार को छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। 

रविवार को चैती छठ अनुष्ठान के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने श्रद्धा के साथ खरना पूजा की। रविवार शाम छह बजे के बाद केले के पत्ते पर प्रसाद निकाला गया। धूप-दीप के साथ छठी मैया और चंद्रमा की पूजा की गई। पति, संतान और परिजनों के लिए अग्रासन निकालने के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इसके पहले सुबह से ही खरना प्रसाद बनाने और गंगा स्नान के लिए राजधानी के विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों और उनके परिजनों की भीड़ देखने को मिली। छठ गीत गाते हुए व्रतियों ने सुबह गंगा स्नान किया और प्रसाद बनाने के लिए गंगाजल लेकर घर लौटे। दीघा और पटना सिटी के कई घाटों पर लोग प्रसाद के लिए गेहूं धोते और सुखाते दिखे।

छठ महापर्व के तीसरे दिन सोमवार को छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार व्रती आज सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को उभयचर और बरिष्ठ योग में अर्घ्य देंगे। उनका कहना है कि उभयचर व बरिष्ठ योग सूर्य से बनने वाले शुभ योगों में माना जाता है। 

वहीं कल मंगलवार को उदयाचल सूर्य को अर्घ्य महालक्ष्मी योग में देंगे। इन योगों को विशेष फलदायक माना जाता है।

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी और जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर साधा निशाना, कही यह बात

डेस्क : बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी राजद पर हमला बोलने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देने है। वहीं जब से जदयू ने बीजेपी से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाई है। उनके निशाने पर अब सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ जदयू के वरिष्ठ नेता भी है। 

सुशील मोदी ने आज रविवार को प्रेस-वार्ता कर डिप्टी सीएम और जदयू सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा। प्रेस-वार्ता के दौरान सुशील मोदी ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाला मामले को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। 

उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखे अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि, वो गुर्राने वाले लोग हैं। यह बाहर में शेर की तरह गुर्राते हैं। वहीं सीबीआई के सामने बिल्ली बनकर म्याऊं-म्याऊं करते हैं। उप मुख्यमंत्री बताते क्यों नही देते कि दिल्ली की फ्रेड्स कॉलोनी के 150 करोड़ के मकान के मालिक कैसे बने।

वहीं जदयू पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह कहते हैं कि देश में इमरजेंसी जैसे हालत है। जदयू सीबीआई की कार्रवाई का विरोध कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ उनके ही द्वारा सीबीआई को नौकरी के बदले जमीन घोटाले के ऐसे पुख्ता सबूत दिए हैं। लालू परिवार को क्या-क्या झेलना पड़ेगा, ये कोई उन्होंने बचना बेहद मुश्किल हैं।

एसकेएम में आयोजित रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, किया यह एलान

डेस्क : आज श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार समेत कई राजनेता शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने एलान किया कि प्रत्येक वर्ष 9 मार्च को स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। पटना में रामलखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में उनकी मूर्ति लगाई जाएगी। इस पर शीघ्र काम किया जाएगा ताकि रामलखन बाबू को लोग हमेशा याद रखें और नई पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मिले।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोह का आज आयोजन किया गया है। रामलखन सिंह यादव का जन्म 9 मार्च, 1920 को हुआ था। उन्होंने जो काम किया है उसकी चर्चा कई लोगों ने की है। वे केंद्र सरकार और राज्य सरकार में मंत्री रहे थे और विकास के कई कार्य किए थे। वे हमें काफी मानते थे। 

रामलखन बाबू आजादी की लड़ाई लड़े थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया, कई स्कूलों और कॉलेजों का निर्माण कराया। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वे चाहते थे कि सभी लोगों तक शिक्षा पहुंचे। मेरा जन्म बख्तियारपुर में हुआ है। मेरे पिताजी स्वतंत्रता सेनानी थे और बख्तियारपुर में स्कूल का निर्माण कराया था, साथ ही कॉलेज का निर्माण कराना चाहते थे। इसी दौरान राम लखन बाबू ने बख्तियारपुर में कॉलेज का निर्माण कराया। हम अक्सर जाकर उस कॉलेज को देखते रहते हैं। 

सीएम ने कहा कि रामलखन बाबू ने पटना, पालीगंज, बख्तियारपुर, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद सहित कई जगहों में कॉलेज का निर्माण कराया। बिहार के किसी नेता ने इतने बड़े पैमाने पर कॉलेज नहीं बनवाया है। रामलखन बाबू के पुत्र प्रकाशचंद्र बख्तियारपुर से सांसद थे। उनके बाद बख्तियारपुर से हम सांसद बने। इनसे भी मेरा व्यक्तिगत संबंध है। रामलखन बाबू के पौत्र जयवर्धन यादव विधायक रहते हुए अपने क्षेत्र में काफी काम किए। वे काफी मेहनती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। लड़कियों के लिए साइकिल योजना और पोशाक योजना चलाई गई। 22 हजार स्कूल के भवनों का निर्माण करवाया गया। अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के जो बच्चे पहले स्कूल नहीं जा पाते थे, उन्हें स्कूल पहुंचाया गया। बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गई। अब स्कूलों में पढ़नेवाली लड़कियों की संख्या लड़कों के बराबर हो गई है। बड़े पैमाने पर शिक्षकों की और बहाली की जाएगी। सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया। मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामलखन बाबू को याद रखना है। वे अपने हित में नहीं बल्कि लोगों के हित के लिए हमेशा काम करते रहें।

रामलखन सिंह यादव स्मृति समारोह के आयोजन के लिए मैं आयोजकों को धन्यवाद देता हूं और आप सभी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हैं, मैं सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। कार्यक्रम में रामलखन सिंह यादव स्मृति मंच के लोगों एवं स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव के परिवारजनों द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने डॉ० रघुवर प्रसाद द्वारा लिखी पुस्तक 'रामलखन सिंह यादव - व्यक्तित्व एवं कृतित्व का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने 'दूसरा मत' पत्रिका का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने 'चलो चलें कलम की ओर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय रामलखन - सिंह यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।

कार्यक्रम को सांसद रामकृपाल यादव, विधायक भाई वीरेंद्र, विधान पार्षद गुलाम गौस, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू, मिथिला कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ० भारती दयाल, स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव के पौत्र एवं पूर्व विधायक जयवर्धन यादव, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, पटना सदर के पूर्व प्रमुख एवं स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव के नजदीकी मित्र यमुना प्रसाद यादव, रामलखन सिंह यादव की पौत्री शुभ लक्ष्मी, रामलखन सिंह यादव स्मृति मंच के अध्यक्ष रविरंजन, रामलखन सिंह यादव स्मृति मंच के उपाध्यक्ष शौकत अली रिजवी, रामलखन सिंह यादव स्मृति मंच के संयोजक इंजीनियर पप्पू यादव एवं महासचिव राजेश रंजन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय रामलखन सिंह यादव के पुत्र एवं पूर्व सांसद प्रकाशचंद्र, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राहुल गांधी और कांग्रेस पर बड़ा हमला, पटना में बोले-नाखून काट कर शहीद होना कोई कांग्रेसियों से सीखें

डेस्क : कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्या रद्द होने के बाद राजनीति चरम पर है। कांग्रेस और विपक्षी दल इसे केन्द्र के इसारे पर की गई कार्रवाई बता रही है और इसके लिए कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन और सत्याग्रह का दौर भी शुरु हो गया है।  

इधर इस पूरे मामले पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। आज रविवार को पटना में गिरिराज सिंह ने प्रेंस-वार्ता का आयोजन कर राहुल गांधी और कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साधा।

गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के सत्याग्रह के सवाल पर कहा कि, नाखून काट कर शहीद होना कोई कांग्रेसियों से सीखें। उनके द्वारा किया जाने वाला सत्याग्रह पिछड़े समाज को गाली देने का अधिकार पाने के लिए है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी सत्याग्रह का नेतृत्व नरसंहार में सबसे बड़ा योगदान देने के वाला जगदीश टाइटलर कर रहे है। जिन्होंने दिल्ली में सिखों की हत्या की थी। इस सत्याग्रह से कांग्रेस किसकी सहानुभूति पाना चाहती हैं! क्या अतिपिछड़ों को गाली देने का सहानुभूति लेंगे, या सिखों की हत्या करने का?

वहीं ट्विटर पर राहुल गांधी द्वारा खुद को डिसक्वालिफाइड कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद कहा था कि दुभाग्य है कि मैं सांसद हूं। जब वो खुद ही बोल रहें है तो हम क्या बोलें। वहीं राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, सावरकर बनने में राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे। 

 

इसके साथ ही राहुल गांधी के सदस्यता जाने के मामले में नीतीश द्वारा चुप्पी साधने पर गिरीराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अपने पैर पर अपने कुलहारी मारेंगे, वह तो खुश हो रहे हैं की राहुल के जाने के बाद प्रधानमंत्री के पद के लिए उनका मौका आएगा।

अब पटना से देवघर के लिए विमान सेवा शुरु, पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान का शिड्यूल जारी, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : राजधानी पटना से अब देवघर के लिए फ्लाइट सेवा शुरु हो गई है। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने और उतरने वाले विमानों का नया शेड्यूल आज 26 मार्च से प्रभावी हो गया है। नये ग्रीष्मकालीन शेड्यूल में देवघर पटना देवघर सेक्टर में नई विमान सेवा शुरू की गई है। शेड्यूल के मुताबिक देवघर से इंडिगो का 72 सीटों वाला विमान दिन में 11.15 बजे उड़ान भरेगा और पटना में दोपहर 12.15 बजे लैंड करेगा। पटना से वापसी के क्रम में यह विमान संख्या 6ई 7945 बनकर 12.35 बजे उड़ान भरेगा और 1.35 बजे देवघर एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा। 

इस विमान का आरंभिक किराया 2960 रुपये रखा गया है। इस रूट पर सेवा हफ्ते में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी। 26 मार्च से इस रूट पर विमानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। बाबा भक्तों के दर्शन करने के लिये जाने वाले यात्रियों को इस विमान के शुरू होने से काफी सुविधा होगी। इस विमान में शुक्रवार से ही पहले दिन की उड़ान के लिये बुकिंग शुरू हो गई है।

नये शेड्यूल के मुताबिक पटना में 7.55 बजे बेंगलुरु से पहली फ्लाइट आएगी जबकि पटना से पहला विमान सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर बेंगलुरु के लिये उड़ान भरेगा। दिल्ली से पटना आने के लिये पहली फ्लाइट सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर आएगी, वहीं पटना से दिल्ली के लिये पहली फ्लाइट सुबह 8.40 बजे उड़ान भरेगी। पटना से उड़ान भरने वाली आखिरी फ्लाइट इंडिगो की रात 9.30 बजे होगी। यह फ्लाइट दिल्ली के लिये जाएगी। जबकि पटना में आने वाली आखिरी फ्लाइट रात नौ बजे होगी।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का सीबीआई से पहली बार हुआ सामना, 8 घंटे हुई पूछताछ

डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आखिरकार सीबीआई के साथ सामना हो गया। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में बीते शनिवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पहली बार सीबीआई से सामना हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने तेजस्वी यादव से तकरीबन 8 घंटे पूछताछ की। तेजस्वी से सीबीआई की नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू हुई। दोपहर को उन्हें सिर्फ एक घंटे लंच करने के लिए मिला। फिर दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू हुई। 

बंद कमरे में सीबीआई के चुनिंदा अधिकारियों की टीम ने उनसे लगातार कई सवाल पूछे। जवाब को बकायदा दर्ज किया गया, जो इस केस में दस्तावेजी सबूत के तौर पर उपयोग किए जाएंगे। 

वहीं इसी मामले में राजद सांसद व लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई। मीसा से इस मामले में मनी लॉड्रिंग से जुड़े तथ्यों से संबंधित सवाल किए। 

उनसे पूछा गया कि इस घोटाले में आपकी क्या भूमिका रही है। हालांकि, पूछताछ की जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।

राहुल गांधी के मसले और बिजली बिल में बढ़ोत्तरी को लेकर विधान सभा में हुआ भारी हंगामा

डेस्क : आज बिहार विधान सभा में राहुल गांधी मसले और बिजली में की गई बढ़ोत्तरी को लेकर भारी हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने बिहार में बिजली बिल में प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताते हुए और नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। 

वेल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और पोस्टर दिखाने लगे। इस दौरान स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि विधायकों के हाथ सो पोस्टर ले लें। वहीं इस दौरान सत्ता पक्ष की तरफ से पीएम मोदी हटाओ पर नारेबाजी की गई। 

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराते हुए कहा कि आपलोग सीट पर जाइए। हम आपको बोलने की इजाजत देंगे। इसके बाद सभी भाजपा विधायक अपनी सीट पर बैठ गए। स्पीकर ने सबसे पहले महबूब आलम को बोलने का मौका दिया। महबूब ने कहा कि मोदी हटाओ देश बचाओ। इस पर भाजपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। राहुल गांधी को हुई सजा पर सदन में भारी हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने राहुल गांधी को हुई सजा दिलाये जाने के मुद्दे पर चर्चा कराये जाने की मांग की। कहा कि आज संवैधानिक संस्थाओं को कब्जा में करने की कोशिश की जा रही है। 

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने बिहार में बिजली बिल में प्रस्तावित बढ़ोतरी पर भारी हंगामा शुरू हुआ, विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। भारी हंगामे के बीच स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को बोलने को मौका दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि बिजली बिल में वृद्धि का जो फैसला है वो गलत है। सरकार प्रस्तावित वृद्धि को वापस ले। नेता प्रतिपक्ष के इस सवाल पर सरकार की तरफ से उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने जवाब दिया। मंत्री ने साफ कर दिया कि प्रस्तावित बिजली वृद्धि को वापस नहीं लिया जायेगा।

ऑनलाइन कॉल गर्ल का नंबर सर्च करना 55 साल के अधेड़ को पड़ा महंगा, हो गए साइबर ठगी के शिकार

डेस्क : दवा कंपनी में काम करने वाले एक 55 वर्षीय अधेड़ ने गूगल पर कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने वाले ऑनलाइन सेक्स रैकेट से संपर्क किया। इसके बाद उन्हें कोतवाली थाना इलाके के फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में बुलाया गया। वहां साइबर अपराधियों ने अधेड़ से एटीएम कार्ड के जरिये पांच लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये।

अधेड़ एक निजी दवा कंपनी में काम करते हैं। गुरुवार की शाम वे अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे। पहले अधेड़ ने पुलिस को बताया कि लॉट्री के नाम पर उन्हें होटल में बुलाया गया और पिस्टल के बल पर एटीएम कार्ड से रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा लिये गये। 

इधर, मामला संदेहास्पद देख जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा जांच करने की बात कही तो अधेड़ ने सच्चाई बयां कर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि लोक-लाज के भय से वे झूठ बोल रहे थे। 

वहीं कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान करने में जुटी हुई है।

मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा एलान, भवन निर्माण विभाग में 551 सहायक-जूनियर इंजीनियरों और एक हजार माली की होगी बहाली

डेस्क : बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि भवन निर्माण विभाग में 551 सहायक-जूनियर इंजीनियरों और एक हजार माली की बहाली होगी। मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। वह विभाग के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर हुए वाद-विवदा के बाद सरकार का उत्तर दे रहे थे। भाजपा सदस्यों के वॉकआउट के बीच 4721 करोड़ 47 लाख के बजट को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

मंत्री ने कहा कि 2077 करोड़ की लगत से 29 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेजों का भवन का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बक्सर और आरा इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन इसी साल अगस्त तक तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उच्च गुणवत्ता वाले भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही भवनों के बेहतर रख-रखाव भी सुनिश्चत की जा रही है। इस कार्य में आईआईटी पटना, एनआईटी पटना और बीआईटी मेसरा के साथ मिलकर विभाग कार्य कर रहा है। 

उन्होंने के कहा कि आजादी के बाद पहली बार पिछले 18 वर्षों में बिहार में महत्वाकांक्षी और सिग्नेचर भवनों का निर्माण कर राज्य ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। इन भवनों में समग्रा अशोक कन्वेंशन केंद्र, बापू सभागार, ज्ञान भवन एवं सभ्यता द्वार, अंतर्राष्ट्रीय बिहार संग्रहालय, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (राजगीर), सरदार पटेल भवन तथा दिल्ली के द्वारका में बिहार सदन आदि प्रमुख हैं।

अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई, जिनका अनुकरण बाद में केंद्र सरकार समेत कई राज्यों ने किया है। मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत 28 जगहों पर 720-720 क्षमता वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण और 14 जगहों पर पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग के 520-520 क्षमता वाले आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है। सारे भवन भूकंपरोधी बनाये जा रहे हैं।

पटना में गंगा के इन 47 घाटों पर होगा चार दिवसीय महापर्व चैती छठ, तैयारी में जुटा प्रशासन

डेस्क : कल 25 मार्च से चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का अनुष्ठान शुरु होने जा रहा है। कल नहाय खाय के साथ इस महापर्व का आगाज होगा। नहाय-खाय के बाद 26 मार्च को खरना है। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 27 और उगते सूर्य को अर्घ्य 28 मार्च की सुबह दिया जाएगा।

इधर चैती छठ के लिए गंगा समेत शहर के तालाब व घाटों को तैयार करने में जिला और नगर निगम प्रशासन जुट गया है। इसबार पटना में गंगा के 47 घाटों पर छठ होगा। वहीं सभी अंचलों के प्रमुख तालाबों पर भी चैती छठ के लिए तैयारी है। घाटों की सफाई, चेंजिंग रूम, लाइटिंग और संपर्क पथ की सफाई शुरू कर दी गई है। 

इन घाटों पर हो रहा चैती छठ

पाटीपुल घाट, घाट संख्या 93, घाट संख्या 88, घाट संख्या 83, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, काली घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, पटना कॉलेज घाट, बहरवा घाट, घग्घा घाट, कदम घाट, कंटही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, सिड़ी घाट, दुल्ली घाट, आदर्श घाट, मित्तन घाट, महाराज घाट, मिरचई घाट, कंगन घाट, किला घाट, कच्ची घाट, गड़ेरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमराही घाट, पंचमुखी घाट आदि। नूतन राजधानी अंचल में तालाबों पर भी छठ पूजा होगी। एनसीसी के पंच मंदिर तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब, बीएमपी-5 तालाब, मानिकचंद तालाब, बेऊर गांव तालाब, महुआबाग तालाब, कच्ची तालाब इसमें शामिल हैं।

पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि चैती छठ पर जिले में 76 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें 16 वरीय दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में 116 दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इनके साथ लाठी बल एवं महिला बल को भी लगाया गया है।