हज़ारीबाग:आगामी रामनवमी पर्व की विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
हज़ारीबाग: आगामी रामनवमी पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे, भाईचारा के साथ व्यवस्थित तरीके से गरिमामय माहौल में आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन सभागार में संपन्न हुई।
उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक एवं प्रशासन की प्राथमिकता है।
शोभा यात्रा एवं पर्व के दौरान नागरिकों को निरंतर मूलभूत सुविधाएं, सेवा मिले इसके लिए प्रशासन संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है, सभी विभागों के स्तर से सर्वेक्षण का कार्य एवं चीजों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।
वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा शांतिपूर्ण, भक्ति भाव तरीके से ऐतिहासिक रामनवमी संपन्न हो इसके लिए ज़िला प्रशासन पिछले साल की तरह लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती है।
उन्होंने कहा शोभा यात्रा में लाउडस्पीकर पर सादगी और भक्ति गाने बजाने, पारंपरिक ढोल ताशे की धुन, संगीत पर कोई रोक नहीं है। भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले गाने और डीजे के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालु पारंपरिक शस्त्र का उपयोग जुलूस में कर सकेगें। प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, एतिहातन पुलिस निषेधात्मक उपायों के तहत् कुछ लोगों को नोटिस जारी कर नियंत्रण रखने की कारवाई किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जा रही। पुलिस प्रशासन सभी पर्व त्यौहार को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय की भावना, नागरिक सुविधाओं को दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
असामाजिक तत्वों के निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाएगा। शहर में सड़कों एवं मकान की छत पर ईट, पत्थर जमा कर रखने वाले का जांच शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, सोशल मीडिया पोस्ट के सत्यता परख करें।
पुलिस की आईटी सेल भ्रामक पोस्ट के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखी है।
रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष कुणाल यादव ने कहा जुलूस मार्ग पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह बेरकेटिंग कर पुरुष एवं महिला सिपाही की तैनाती की जाय। ज़िला के विभिन्न हिस्सों में आयोजित रामनवमी के मद्देनजर बिजली,पानी, सड़क आदि को दुरुस्त किए जाने की मांग रखी।शोभा यात्रा में आने वाले पुरुषों महिलाओं के लिए अलग-अलग अस्थाई शौचालय की पर्याप्त सुविधा हो, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। साथ ही कवरेज करने वाले मीडिया कर्मियों के लिए अलग से प्रेस दीर्घा की व्यवस्था एवं उनकी पहचान हेतु टीशर्ट मिले।
साथ ही उन्होंने प्रशासन से अखाड़ा समितियों की भावना का ख्याल रखते हुए सर्वमान्य सुविधा एवं नियमों में ढील दी जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से शांतिपूर्ण, व्यवस्थित तरीके से रामनवमी आयोजन के लिए प्रशासन से सहयोग का भरोसा दिलाया।
नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न प्रखंडों, थाना क्षेत्र से आए लोगों ख़ासकर विभिन्न समुदाय से जुड़े शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, शराब के धंधेबाजों पर पुलिस कारवाई करने, अस्पताल में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, बाहर से आने वाले और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, चीजों पर कड़ी नजर रखने का की मांग सदस्यों द्वारा की गई इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों से आए।
Mar 23 2023, 20:13