रामनवमी पर्व 2023 के अवसर पर जारी निषेधाज्ञा 144 पर आंशिक संशोधन


Image 2Image 3

रामनवमी पर्व- 2023 के अवसर पर मंगला जुलूस दिनांक 21/03/2023 एवं 28/03/2023 को निकाले जाने की संभावना है। पूर्व के दिनों में शरारती तत्वों के द्वारा सदर अनुमण्डल अन्तर्गत कई जगहों पर अफवाह फैलाने के कारण साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुई थी। उक्त को देखते हुए रामनवमी पर्व- 2023 के अवसर पर मंगला जुलूस निकाले जाने की स्थिति में परिशांति भंग न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए झापाक 261 / न्या0, दिनांक 13/03/2023 के आदेश जो, दिनांक 14/03/2023 से अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू किया गया था उसे इस हद तक संशोधित करते हुए दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत कार्रवाई अपेक्षित है।

,

अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर, हजारीबाग अपनी द०प्र०सं० के द्वारा प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए हजारीबाग सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है तथा निम्नांकित आदेश जारी किए गए है।

(1) किसी भी प्रकार के घातक हथियार, अग्नेयास्त्र इत्यादि को लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

(2) रामनवमी पर्व- 2023 के मंगला जुलूस के अवसर पर सोशल मिडिया जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़काऊ साम्प्रदायिक मैसेज / ऑडियो/विडियों के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघनः करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति / एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायगी।

(4) द झारखंड कंट्रोल ऑफ द यूज एंड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट 1955 के अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक वर्जित रहेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में चलंत डी०जे० बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा आदेश सरकारी कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / पुलिस बल / सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। 

(5) यह निषेधाज्ञा आदेश शव यात्रा एवं शादी-विवाह में लागू नहीं होगा। (7) यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 20/03/2023 से अगले आदेश तक लागू रहेगा। चूँकि नोटिस सभी संबंधित व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से तामिला करवाना संभव नहीं है। फलस्परूप एकतरफा (Ex-parte) आदेश पारित किया जाता है। इसे लागू करने की जिम्मेवारी सभी थाना प्रभारी को होगी। इसे व्यापक रूप से प्रसारित कराने के लिए प्रेस विज्ञप्ति निकालने तथा पुलिस उपाधीक्षक / अंचल अधिकारियों/प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं थाना के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करते हुए यह निषेधाज्ञा आदेश अनुमंडल तथा न्यायालय की मुहर से आज दिनांक 20/03/2023 को निर्गत किया गया।

डीएमएफटी द्वारा चिकित्सा कर्मियों (पैरामेडिकल) की नियुक्ति हेतु नये सिरे से प्रकाशित होगा विज्ञापन


Image 2Image 3

हज़ारीबाग : समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएमएफटी की प्रबंधकीय समिति की बैठक की गई। बैठक में डी0एम0एफ0टी0 मद संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई।

संशोधित नियोजन नीति के आलोक में डी0एम0एफ0टी0 मद से चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति हेतु नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में कतिपय पदों हेतु दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा के लिए झारखण्ड से उत्तीर्णता अनिवार्य थी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में चल रही योजनाओं की डुप्लीकेसी न हो इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

वात्सल्य योजना के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के माॅडलीकरण की समीक्षा के क्रम में सौ नये आंगनबाड़ी केन्द्रों के माॅडलीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई।

ओल्ड ऐज होम, हजारीबाग के चाहरदिवारी एवं सेप्टीक टैंक के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई।पोटो हो खेल योजना के तहत पंचायतों में निर्मित खेल मैदानों में शौचालय निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जिले के पांच विद्यालयों में स्टेम लैब के अधिष्ठापन का निर्णय लिया गया।

हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत हिन्दू धर्मावलंबियो को द्वारिका एवं सोमनाथ के लिए जत्था रवाना


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: जिलेभर से 33 यात्री हुए शामिल, जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने समाहरणालय भवन परिसर से यात्रियों के बस को हटिया रेलवे स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए द्वारिका एवं सोमनाथ तीर्थ यात्रा का एक जत्था आज 20 मार्च 2023 को समाहरणालय परिसर से हटिया रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना हुआ।

 पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना के रवानगी को लेकर आज जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में हजारीबाग जिला से कुल 33 महिला/पुरूष व दो नोडल अधिकारी शामिल हुए।

यह यात्रा 20 मार्च से 27 मार्च तक उक्त दो स्थलों का भ्रमण करेंगी।

हजारीबाग की पारंपारिक रामनवमी जुलूस पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए भूख हड़ताल, लोगों की तबीयत बिगड़ी


Image 2Image 3

हजारीबाग के इंटरनेशनल पारंपारिक रामनवमी जुलुस को लेकर हजारीबाग में धारा 144 के तहत जुलूस निकालने, डीजे पर पूर्ण पाबंदी और मंगला जुलूस निकालने के दौरान राम भक्तों पर किए गए एफआईआर करने कैसे मामले को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर 4 लोग पिछले 4 दिनों से बैठे हुए हैं। 

बड़ा अखाड़ा के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे शुगर के मरीज अजय कुमार सिंह की स्थिति अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से स्वास्थ्य टीम धरना स्थल पर पहुंची और अस्वस्थ हुए अनशनकारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ की स्थिति अच्छी नहीं होने पर चिकित्सक द्वारा अस्पताल में भर्ती कर इलाज करने का निर्देश दिया गया। लेकिन चिकित्सा कर्मियों का यह निर्देश नशनकारी ने नहीं मानी और अपनी मांगों को मानने तक धरना स्थल पर ही रहकर इलाज कराने की बात कही। जिसके बाद यहां पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस एंबुलेंस के साथ इन्हें अस्पताल ले जाने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल खुद भूख हड़ताल करने वालों के बीच उनके धरना स्थल पर पहुंचे। 

घंटों मशक्कत के बाद विधायक मनीष जायसवाल से जब बात नहीं बनी तो भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैन को हटाने की बात विधायक मनीष जायसवाल से किया। विधायक मनीष जायसवाल तबीयत खराब हुए अनशनकारी अजय कुमार सिंह को करीब एक घंटे तक मनाते रहें लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम भगवान राम को अपना आदर्श मानने वाले लोग हैं और अपने आदर्श के जन्मोत्सव में किसी प्रकार की बाधा नहीं देखना चाहते हैं। 

अजय कुमार सिंह के साथ धरने पर बैठे अन्य अनशनकारी इंजियर अमन कुमार और बप्पी करण ने भी अस्पताल जाकर उन्हें इलाज कराने का आग्रह किया लेकिन वे अपनी बातों को लेकर अडिग रहें ।

हजारीबाग, वज्रपात से 30 वर्षीय महिला देवंती देवी की मौत


Image 2Image 3

हजारीबाग वज्रपात से 30 वर्षीय महिला देवंती देवी की मौत हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र टाटीझरिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रामनवमी पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी लाइन डिपार्टमेंट वाले विभागों के साथ उपायुक्त ने की बैठक


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: रामनवमी पर्व के दौरान सुचारू व्यवस्था के निमित्त उपायुक्त स जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में विद्युत,पेयजल,नगर निगम,पुलिस सहित आवश्यक सेवा प्रदाता विभागो के साथ महत्वपूर्ण तैयारी बैठक किया गया। 

सामान्य नागरिक सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मिले इसके लिए जिला प्रशासन की तैयारियों के लिए ख़ासकर अभियंत्रण विभाग, आवश्यक सेवा एवं अन्य लाइन डिपार्टमेंट के साथ समन्वय बनाने के लिए उपायुक्त ने निर्देशित किया। पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सहित भीड़-भाड़ नियंत्रण हेतु 54 जगहों पर ड्रॉप गेट एवं बैरिकेटिंग बनाने का निर्देश दिया गया। इस बार कुछ अतिरिक्त जगहों पर भी ड्रॉप गेट लगाने के लिए निर्देशित किया गया। 

उपायुक्त ने कहा ड्रॉप गेट मजबूत एवं लोहे का बनवाएं। जुलूस के दौरान मार्गों पर विद्युत प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था करने के अलावे चलंत वाहनों पर भी लाइट की मुकम्मल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। कमज़ोर, लटके बिजली के तार,सूखे पेड़, टहनियों, डालियों से किसी प्रकार की अप्रिय घटना या हादसा न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत, नगर निगम, वन विभाग एवं अंचल अधिकारी को संयुक्त रूप से जुलूस मार्ग का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन कर चिंहित जगहों पर जल्द खामियों को दूर कर मरम्मत का काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया। 

नगर निगम को जुलूस मार्ग अथवा भीड़भाड़ वाले जगहों पर नालियों के टूटे स्लैब की मरम्मत करने,सड़क के गड्ढों को दुरूस्त करने, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। 

 श्रद्धालुओं सहित आम लोगों की सुविधा सहित असामाजिक तत्वों की मंशा पर अंकुश लगाने के लिए सड़क एवं मकानों की छत पर भवन निर्माण सामग्री जैसे पत्थर, चिप्स, ईंट आदि प्रतिबंधित एवं आपत्तिजनक सामग्रियों को सड़क से हटाने के लिए आम लोगों से अपील करने एवं उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया। सिविल सर्जन को जुलूस के दौरान सदर अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ भाड़ ना हो इसके लिए सात चिन्हित जगहों पर अस्थाई मेडिकल कैंप, मेडिकल स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया।

  पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने शहर के जुलूस मार्ग पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया।

 उत्पाद विभाग को रामनवमी पर्व त्योहारों के दौरान सभी उत्पाद के प्रतिष्ठानों को शीलबंद रखते हुए अवैध शराब आदि के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।

उपायुक्त ने सभी महत्वपूर्ण विभागों को आपसी समन्वय के साथ मुस्तैद रहते हुए असमय आवश्यक तैयारियों को अंजाम देने को कहा।

हजारीबाग में 107 के तहत की गयी कारवाई और मंगला जुलूस में डीजे पर पाबंदी का विरोध करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला सदन पटल पर गूंजा


Image 2Image 3

हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस के पारंपारिक तरीके पर राज्य की गठबंधन सरकार और जिला प्रशासन की मनमानी के खिलाफ़ हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल पूरी तरह मुखर हैं और सड़क से लेकर सदन तक इसे लेकर आवाज बुलंद करते नजर आ रहे हैं। 

शुक्रवार को विधायक मनीष जायसवाल ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हजारीबाग जिले में रामनवमी से पूर्व करीब 5 हज़ार लोगों पर 107 की कार्रवाई करने और प्रथम मंगला जुलूस के दिन डीजे पर पाबंदी का विरोध करने पर 9 लोगों को नामजद करते हुए 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले को सदन पटल पर गंभीरता से उठाया।

 सदन पटल पर विधायक मनीष जायसवाल ने गूंजते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि अध्यक्ष महोदय पिछले दो-तीन दिनों से हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी की भव्यता और उसके स्वरूप को सूक्ष्मा करने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे लेकर मैं निरंतर आवाज बुलंद कर रहा हूं। पहले तो जिला प्रशासन के द्वारा बिना कोई स्पॉट विजिट किए हुए तादाद में लोगों को 107 का नोटिस भेज दिया गया ताकि आम नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त हो सके। 

उसके बाद हजारीबाग के पहले मंगला जुलूस के दौरान रामनवमी जुलूस के दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए पाबंदी के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे 9 लोगों पर नामजद और करीब 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई। इसे लेकर एक बहुत बड़ा दल हजारीबाग में भूख हड़ताल पर बैठा है। विधायक मनीष जायसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा कि सदन में सूबे के मुख्यमंत्री बैठे हैं और मैं उनसे आग्रह करता हूं कि एक बार आप खुद इस पर हस्तक्षेप करें और मामले को शांत कराएं। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड के सभी जगहों पर अलग नियम है और सिर्फ हजारीबाग के लिए डीजे पर पाबंदी कहां तक उचित है। हजारीबाग झारखंड में नहीं है क्या? विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जिला प्रशासन का इतना मनमानी और कितने दिनों तक हमलोग सहेंगे? विधायक मनीष जायसवाल के सवाल पर जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सीएम अपने जवाब में अपनी बातें रखेंगे ।

सदन में मामला उठाने से पहले विधायक मनीष जायसवाल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमलोग लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और पहले लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातें सरकार तक पहुंचाएंगे। हमारी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो फिर अपने तरीके से कार्य करेंगे। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी की भव्यता को लगातार झारखंड की गठबंधन सरकार के इशारे पर दबाने का प्रयास किया जा रहा है और दमनकारी फैसलों के माध्यम से इसे लेकर प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर एफआईआर तक की जा रही है। सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।

हज़ारीबाग: राशन वितरण में अनिमियतता के आरोप में रूद, इचाक के राशन डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: शांति महिला विकास संघ रुद इचाक पर जन वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारियों को प्रतिमाह मिलने वाले अनाज की मात्रा में प्रति यूनिट आधा किलोग्राम राशन कम देने एवं माह सितंबर 2022 का निशुल्क राशन के वितरण में प्रति यूनिट 1 किलोग्राम कटौती कर लाभुकों को देने के आरोप में झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2022 एवं अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन के आधार पर राशन डीलर का अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है।

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया शांति महिला विकास संघ पर लगे आरोप की पुष्टि एवं उसके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने के कारण 03/09 ग्राम रूद, इचाक की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है।

हजारीबाग रामनवमी- 2023 के महासमिति अध्यक्ष बने कुणाल यादव, हजारीबाग सदर विधायक ने दिया बधाई


Image 2Image 3

हजारीबाग के युवा पत्रकार कुणाल यादव हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी- 2023 के अध्यक्ष चुने गए। लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष का चुनाव हुआ।

 कुणाल यादव को कुल 96 वोट प्राप्त हुए और विजयी बनें। दुसरे स्थान पर पवन गुप्ता को 61 वोट और तीसरे स्थान पर मनीष कुमार 56 वोट प्राप्त हुए। 

सदर विधायक मनीष जायसवाल ने रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कुणाल यादव को बधाई दी। विधायक मनीष जायसवाल ने आशा व्यक्त करते हुए कहा की कुणाल यादव के नेतृत्व में 2023 का रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक संपन्न होगा ।

हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर प्रशासन ने किया रवाना


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन योजना के तहत योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत आच्छादन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु आज नया समाहरणालय परिसर से उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ,सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा ,श्रम अधीक्षक एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे। सर्वजन पेंशन के तहत वृद्ध ,विधवा, एकल, परित्यक्त महिला ,दिव्यांग एवं एचआईवी ऐड्स पीड़ित लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जाना है। झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में सर्वेक्षण कर सभी योग्य लाभुकों का चयन कर पेंशन से आच्छादित करना है। 

सर्वजन पेंशन के अंतर्गत सभी लाभुकों को ₹1000 प्रत्येक माह के 5 तारीख तक दिया जाता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार में रहने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। वैसे परिवार जो आयकर अदा करता हो या आवेदक स्वयं या पति-पत्नी केंद्र एवं राज्य सरकार या केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थाई रूप से नियोजित/ सेवानिवृत और पेंशन /परिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा हो उसको छोड़ कर सभी योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन के अंतर्गत आच्छादित करना है।