अक्षय पात्रा फाउंडेशन द्वारा बनने वाले किचन सेंटर के भूमि पूजन का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया विरोध
रामगढ़:- नगर परिषद क्षेत्र के कैथा स्थित फ़ॉरलाइन स्थित खाता संख्या 84 प्लॉट संख्या 900 में अक्षय फाउंडेशन के तहत बनने वाले केंद्रीयकृत किचन का भूमि पूजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।
जिसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया।
मौके पर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा एवं रामगढ उपायुक्त को ज्ञापन देकर स्थल परिवर्तन करने के लिए अपील किये।
ज्ञात हो कि पूर्व में उक्त जमीन पर नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड निर्माण को लेकर चिन्हित किया गया था,लेकिन अचानक जिला प्रशासन के द्वारा वँहा पर केंद्रीयकृत किचन का निर्माण कराया जा रहा है जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया गया।
मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि अगर यंहा पर बस स्टैंड का निर्माण होता है तो आसपास के हज़ारों लोग अक्षय पात्रा फाउंडेशन द्वारा बनने वाले किचन सेंटर के भूमि पूजन में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया गया पुरजोर विरोध।
रामगढ़:- नगर परिषद क्षेत्र के कैथा स्थित फ़ॉरलाइन स्थित खाता संख्या 84 प्लॉट संख्या 900 में अक्षय फाउंडेशन के तहत बनने वाले केंद्रीयकृत किचन का भूमि पूजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।
जिसमें नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया।
मौके पर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा एवं रामगढ उपायुक्त को ज्ञापन देकर स्थल परिवर्तन करने के लिए अपील किये।
ज्ञात हो कि पूर्व में उक्त जमीन पर नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड निर्माण को लेकर चिन्हित किया गया था,लेकिन अचानक जिला प्रशासन के द्वारा वँहा पर केंद्रीयकृत किचन का निर्माण कराया जा रहा है जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किया गया।
मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने बताया कि अगर यंहा पर बस स्टैंड का निर्माण होता है तो आसपास के हज़ारों लोग रोजगार से जुड़ेंगे वहीं इस कीमती भूमि पर किचन सेंटर का निर्माण होने से यंहा के लोगों को कुछ लाभ नही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि किचन सेंटर का निर्माण कंही और भी हो सकता है परन्तु बस स्टैंड के लिए नया मोड़ से पटेल चौक तक ऐसा भूमि कंही नही है।सुदर्शन महतो ने बताया कि जिला प्रशासन हमलोग के साथ छलावा कर रही है आश्वाशन कुछ और देती है और निर्माण कुछ और का हो जाता है।
अगर जिला प्रशासन किचन सेंटर का निर्माण किसी दूसरे स्थान पर निर्माण नही करवाएगी तो आस पास के सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मौके पर वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,राजेश महतो,राजेन्द्र महतो,संतोष महतो,कैलाश महतो,डिया महतो,संजय करमाली,करण कुमार,दशरथ महतो,मनोज़ कुमार,सन्दीप महतो,मुनिनाथ महतो,उमेश महतो,नरेंद्र महतो,सुजीत राम,धीरू महतो,सतेन महतो,रामवृक्ष महतो,छोटेलाल महतो,कुंवर महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे। से जुड़ेंगे वहीं इस कीमती भूमि पर किचन सेंटर का निर्माण होने से यंहा के लोगों को कुछ लाभ नही मिलेगा।
उन्होंने बताया कि किचन सेंटर का निर्माण कंही और भी हो सकता है परन्तु बस स्टैंड के लिए नया मोड़ से पटेल चौक तक ऐसा भूमि कंही नही है।सुदर्शन महतो ने बताया कि जिला प्रशासन हमलोग के साथ छलावा कर रही है आश्वाशन कुछ और देती है और निर्माण कुछ और का हो जाता है।
अगर जिला प्रशासन किचन सेंटर का निर्माण किसी दूसरे स्थान पर निर्माण नही करवाएगी तो आस पास के सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।मौके पर वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,राजेश महतो,राजेन्द्र महतो,संतोष महतो,कैलाश महतो,डिया महतो,संजय करमाली,करण कुमार,दशरथ महतो,मनोज़ कुमार,सन्दीप महतो,मुनिनाथ महतो,उमेश महतो,नरेंद्र महतो,सुजीत राम,धीरू महतो,सतेन महतो,रामवृक्ष महतो,छोटेलाल महतो,कुंवर महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
Mar 19 2023, 19:15