हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर प्रशासन ने किया रवाना


हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन योजना के तहत योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत आच्छादन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं जागरूकता हेतु आज नया समाहरणालय परिसर से उपायुक्त हजारीबाग श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा सर्वजन पेंशन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ,सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा ,श्रम अधीक्षक एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे। सर्वजन पेंशन के तहत वृद्ध ,विधवा, एकल, परित्यक्त महिला ,दिव्यांग एवं एचआईवी ऐड्स पीड़ित लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जाना है। झारखंड सरकार के निर्देश के आलोक में सर्वेक्षण कर सभी योग्य लाभुकों का चयन कर पेंशन से आच्छादित करना है। 

सर्वजन पेंशन के अंतर्गत सभी लाभुकों को ₹1000 प्रत्येक माह के 5 तारीख तक दिया जाता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार में रहने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। वैसे परिवार जो आयकर अदा करता हो या आवेदक स्वयं या पति-पत्नी केंद्र एवं राज्य सरकार या केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थाई रूप से नियोजित/ सेवानिवृत और पेंशन /परिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा हो उसको छोड़ कर सभी योग्य व्यक्तियों को सर्वजन पेंशन के अंतर्गत आच्छादित करना है।

झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के अधिकारियों ने विधायक मनीष जायसवाल से की मुलाकात, आगामी एक्सपो का दिया निमंत्रण*

हज़ारीबाग: झारखंड फोटोग्राफी एसोसिएशन सेंट्रल के द्वारा आगामी 6,7 और 8 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले एक्सपो के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा परिसर में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया। यह एक्सपो संपूर्ण झारखंड स्तर का अयोजित होने वाला है और यह राजधानी रांची के खेलगांव में अयोजित होगा। इस एक्सपो में पूरे झारखंड के फोटोग्राफर एक साथ जुटेंगे ।

एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष चन्द्रेश्वर पंडित, सचिव उपेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा उर्फ़ बबलू, उपाध्यक्ष बिरजू कुमार, संरक्षक बापी घोषाल, विरेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग: आपूर्ति विभाग द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ डिस्ट्रिक्ट लेवल अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन

हज़ारीबाग: जनवितरण प्रणाली की दूकानों पर लोगों को कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज़िला आपूर्ति कार्यालय के तत्वावधान में आज गुरूवार को नगर भवन, हजारीबाग में आयोजित वर्कशॉप में चार सौ से अधिक जन वितरण प्रणाली के डीलरों को प्रशिक्षित किया गया।

ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी

अरविंद कुमार ने बताया सरकार की नई प्रस्तावित योजना में सभी पीडीएस दुकानों को कॉमन सर्विस सेवा सेंटर के रूप में विकसित कर राशन वितरण के साथ साथ पीडीएस दुकान में भी आम लोगों को प्रज्ञा केंद्र की सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा सके ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

साथ ही डीलरों की आय में भी इज़ाफा हो सके, और पीडीएस सिस्टम को सशक्त बनाया जा सके।

वर्कशॉप में सीएचसी सेंटर के रूप में प्रदत सेवाओं को कैसे सुगमता पूर्वक दिया जाए। इस संदर्भ में रांची निदेशालय से आए सोने लाल, अनुपम, प्रवीण कुमार असर इमाम ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पीडीएस दुकानों में बैंकिंग सेवा के तहत बैंक सेवा देने, आधार कार्ड, इंश्योरेंस, ई- स्टोर, टैली लॉ, सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन फॉर्म भरने, जमा करने सहित तमाम ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के निमित जानकारी वर्कशॉप के दौरान दी गई।

जनता दरबार में आये फरियादियों से मिली उपायुक्त,सुनी समस्याएं,दी अधिकारियों को निष्पादन का निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त ने की जिलेवासियों से अपील कहा जनता दरबार मे पहुंच अपनी समस्याओं से प्रशासन को कराए अवगत, नियमसंगत होंगे निष्पादन

 जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के दूर-दराज गांव शहर से आए लगभग दो दर्जन फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए। क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। बताते चलें कि कई मामलों के ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ वहीं कई मामलों त्वरित निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर मामले के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित मामले, कल्याण विभाग, भू अर्जन कार्यालय समेत अन्य मामले आए। 

इस दौरान उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को विभिन्न माध्यम जैसे- शोसल मीडिया, प्रिंट मीडिया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य माध्यम से प्राप्त शिकायतों/सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर उक्त मामलो के निष्पादन करने के निदेश दिए।

 उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला स्तर पर आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार कार्यक्रम समाहरणालय परिसर मे प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाती है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में उपस्थित होकर बेहिचक अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराएं, प्रशासन नियम संगत उक्त मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।

हज़ारीबाग: बड़े बकायदारों से 9,97,427 रुपए होलडिंग टैक्स के रूप में वसूला गया।


नगर आयुक्त, नगर निगम हजारीबाग के आदेशानुसार आज फरहत अनिसी , नगर प्रबंधक के नेतृत्व में निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूल,होटल ,व्यवासायिक भवन एवं वैसे आवासीय भवनों की जांच की गई जिसके द्वारा इस वित्तिय वर्ष में अब तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया गया है उनकी जांच की गई।

निगम के द्वारा उक्त से संबंधित भवनों की जांच से आज दिनांक 14.03.2023 को नकद तथा चेक के माध्यम से कुल 9,97,427 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। इन भवनों में कैनरी इन्,एल आई सी ,उषा देवी आदि शामिल है।अन्य भवनों के मालिकों जैसे होटल रॉयल, रौनक एजेंसी,अनुपूर्णा रेस्ट हाउस,देवंती देवी एवं सरस्वती देवी को नगर प्रबंधक द्वारा 31 मार्च से पहले बकाया होलडिंग टैक्स की राशी जमा करने हेतु निदेश दिया गया।

   जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिन भवन मालिको ने अब तक अपने भवन का होलडिंग टैक्स भुगतान नहीं किया है वे 31 मार्च से पुर्व इसका भुगतान करना सुनिश्चित करे। नगर निगम द्वारा यह जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

अभियान में सहायक श्री धर्मेंद्र राय, निगम के तहसीलदार ,रितिका के श्री शेखर तथा रितिका के तहसीलदार उपस्थित थे।

आगामी गर्मी मौसम के मद्देनजर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग ने जारी किए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर


हजारीबाग जिला क्षेत्रअंतर्गत सदर, दारू, कटकमसांडी,कटकमदाग, चुरचू,डाडी,बड़कागांव, केरेडारी, विष्णुगढ़,टाटीझरिया,इचाक,बरही, पदमा,बरकट्ठा चलकुशा एवं चौपारण प्रखंड के आमजनों को आगामी गर्मी के मद्देनजर उक्त क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।

नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06546-262291 पर नलकूप, मरम्मती,शहरी जलापूर्ति,ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित शिकायतों को प्राप्त किया जाएगा। 

नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी युगल प्रसाद सिंह पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, हजारीबाग जिनका मोबाइल नंबर 8051015036 है एवं निखिल कुमार पेयजल स्वच्छता अवर प्रमंडल, बरही जिनका मोबाइल नंबर 8076635024 है। 

वर्णित दूरभाष पर उक्त क्षेत्र के ग्रामीण जनता नलकूप मरम्मती,शहरी जलापूर्ति,ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में त्रुटि के निराकरण हेतु कार्य अवधि में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पेयजल आपूर्ति संबंधित शिकायत के निराकरण हेतु प्रखंडों में पदस्थापित सहायक अभियंता कनीय अभियंता का नाम एवं मोबाइल संख्या निम्नलिखित है।

शहरी क्षेत्र हजारीबाग एवं कटकमदाग के लिए विजय प्रसाद जिनका मोबाइल संख्या 9304933 309, सदर एवं दारू प्रखंड के लिए अरुण कुमार, जिनका मोबाइल संख्या 7295921997, चुरचू एवं डाडी प्रखंड के लिए चंद्रिका राम जिनका मोबाइल संख्या 87893 56527 है,विष्णुगढ़ एवं टाटीझरिया प्रखंड के लिए दिनेश एक्का जिनका मोबाइल संख्या 8084495895 है, कटकमसांडी एवं इचाक प्रखंड के लिए अनुपम राय जिनका मोबाइल संख्या 8340564821 है,बड़कागांव,केरेडारी,बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड के लिए प्रदीप तिर्की जिनका मोबाइल संख्या 7856880117 है वहीं बरही,पदमा, चौपारण प्रखंड के लिए विमल कुमार जिनका मोबाइल संख्या 7739042466 है। 

उक्त नंबर पर किसी भी प्रकार की पेयजल संबंधी शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है।

बरही में सबसे चर्चित तिलेश्वर साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास की सजा


हजारीबाग: बरही में सबसे चर्चित तिलेश्वर साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपी विधायक उमाशंकर अकेला के पूर्व विधानसभा विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता बिनोद कुमार यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

 इसके साथ ही उन्हे 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। पिछले एक मार्च को उन्हे दोषी करार दिया गया था। अपर जिला सत्र न्यायाधीश 06 काशिका एम प्रसाद ने उन्हें धारा 302, 307, 120 बी, 34 भादवि के तहत दोषी पाया था। न्यायलय ने उन्हें दोषी करार देते हुए न्याययिक हिरासत में भेज दिया था।

हजारीबाग के लिए मिला सकारात्मक तोहफा, अब रांची- मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग से होकर गुजरेगी


हजारीबाग में रेलवे की दिशा में एक सकारात्मक शुरुआत हुई। अब जल्द ही रांची मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस हजारीबाग से होकर गुजरेगी। इसकी विधिवत स्वीकृति भारतीय रेलवे विभाग द्वारा दे दी है है। हजारीबाग से रांची की ओर यह ट्रेन दिन के 10:45 बजे और रांची से हजारीबाग शाम 5:45 बजे पहुंचेगी। विधायक मनीष जायसवाल ने इसे हजारीबाग वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी बताते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक शुरुआत है।

 अब बहुत जल्द परिस्थितियां बदलती दिखेंगे और जल्द ही लंबी दूरी की ट्रेनें भी हजारीबाग से चलेंगी। विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से लंबी दूरी की रेल परिचालन की मांग को लेकर जिन्होंने भी भूमिका निभाई उनके प्रति आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति भी आभार जताया और आशा व्यक्त किया की जल्द ही हजारीबाग वासियों के सपनों को साकार करते हुए हजारीबाग से महानगरों के लिए रेल परिचालन की शुरुआत होगी ।

विधायक श्री जायसवाल ने कहा की विगत 20 फरवरी 2015 को कोडरमा- हजारीबाग रेलखंड के परिचालन की शुरुआत हजारीबाग रेलवे स्टेशन पंहुचकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने और हजारीबाग- बरकाकाना रेलखंड का शुभारम्भ 07 दिसंबर 2016 को तत्कालीन केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु एवं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर किया था उसका दूरगामी प्रतिफल अब दिख रहा है।

 

उल्लेखनीय है की विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग से लंबी दूरी की रेल परिचालन की मांग को लेकर सदन से सड़क तक पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद किया है। विधायक मनीष जायसवाल ने लंबी दूरी की रेल की मांग को लेकर पूर्व में कई एक बार रेल मंत्री को पत्राचार किया। जिसके बाद झारखंड विधानसभा के पिछले बजट सत्र 2022 में हजारीबाग टाउन स्टेशन की कनेक्टिविटी दूसरे शहरों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार पर भारी दबाव बनाया और सदन पटल पर यह मांग किया कि राज्य के परिवहन विभाग हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेन की मांग को लेकर पत्र लिखें। 

विधायक मनीष जायसवाल का यह प्रयास रंग लाया और राज्य के परिवहन सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को हजारीबाग शहर रेलवे स्टेशन से देश के अन्य राज्यों के रेलवे स्टेशन से जोड़ने को लेकर पत्र लिखा। विधायक मनीष जायसवाल ने सितंबर 2022 में ही देश की राजधानी दिल्ली पहुंचकर रेल मंत्री से मिलकर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा और हजारीबाग की जन भावना से उन्हें अवगत कराते हुए हजारीबाग से महानगरों के लिए जल्द यात्री ट्रेन शुरू करने की मांग रखी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया था कि 15 नवंबर तक बड़कागांव रांची रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा और आने वाले 3 महीने में हजारीबाग से किसी प्रमुख महानगर के लिए यात्री ट्रेन की शुरुआत होगी।

 महज़ तीन महीने में हजारीबाग से रांची के लिए रेल परिचालन सेवा जल्द शुरू होने जा रहा है इसकी विभागीय स्वीकृति भी मिल गई है ।

सदर विधायक ने कटकमसांडी के 08 पंचायत के 12 गांवों का किया तूफानी दौरा, हुआ भव्य स्वागत


38 बहन/ बेटियों को उनके शादी पूर्व भेंट किया लहंगा, दी शादी की अग्रिम शुभकामनाएं

हज़ारीबाग: झारखंड विधानसभा में चल रहें बजट सत्र के छुट्टी के समय का हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल पूरा सदुपयोग करते हैं। जब भी सदन में छुट्टी होता है वे सीधे क्षेत्र पहुंचते हैं और पूरा समय क्षेत्रवासियों के नाम समर्पित करते हैं। रविवार को दोपहर से देर शाम तक विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के तूफानी दौरे में खपाया। उन्होंने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के 08 पंचायत के 12 गांवों का किया तूफानी दौरा किया और क्षेत्र की कुल 38 बहन/बेटियों को आकर्षक लहंगा उनके शादी से पूर्व भेंट किया। 

विधायक मनीष जायसवाल ने पेलावाल, लूपुंग, डांड, कटकमसांडी, डांटो, आराभुसाई, शाहपुर और ढौठवा पंचायत के पेलावल, असधीर, लुपुंग, पिचरी, डांड, बिंड, बसतपुर, डांटो खूर्द,आराभुसाई, शाहपुर, ढौठवा और कटकमसांडी गांव का सघन दौरा किया। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल का जगह जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

 दौरे के क्रम में जरूरतमंद बहन/बेटियों के बीच लहंगा वितरण के अलावे कटकमसांडी जिप सदस्य ग्राम बसंतपुर निवासी लक्ष्मी देवी के देवर और आराभूसाई पंचायत के मुखिया आदित्य दांगी के भतीजा के शादी समारोह में भी शामिल हुए ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के बहन बेटियों के सम्मान में उनके शादी से पूर्व उनतक लहंगा भेंट कर पाना हमारा सौभाग्य है। क्षेत्र और क्षेत्र वासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं और आगे भी निरंतर पूरी निष्ठा और इमानदारी से सेवारत रहेंगे ।

14 मार्च से 05 अप्रैल, 2023 तक होगी मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा, विधि व्यवस्था के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु दिये गये निर्देश

हज़ारीबाग: मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा-2023 के सफल संचालन के निमित उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था हेतु बैठक का आयोजन शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुआ। 

विदित हो कि झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची के द्वारा इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षाएं 14 मार्च, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक द्वितीय पाली में दोपहर 02 बजे से सायं 5.20 बजे तक एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 14 मार्च से 03 अप्रैल, 2023 तक प्रथम पाली में सुबह 9.45 से दोपहर 1.05 बजे तक जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में संचालित होगी।

परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को अपने-अपने दायित्त्वों का ससयम निष्पादन करने, समन्वय स्थापित करते हुए समय पर परीक्षा प्रारंभ एवं सम्पन्न कराने, ससमय विहित प्रपत्रों पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन हेतु सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केन्द्रों का निगरानी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। 

वहीं सदर एवं बरही अनुमण्डल पदाधिकारियों को परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। 

साथ ही परीक्षा के दौरान अनुचित तरीके से परीक्षार्थी को मदद करने, नकल करने वालों को सुसंगत धाराओं के तहत निश्चित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला स्तर पर अपर समाहर्ता राकेश रौशन (9431109827) एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी सुनिल कुमार सिंह (9431333571) को उड़न दस्ता दल का वरीय प्रभार सौंपा गया है इसके अलावे सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों सहित उड़न दस्ता को औचक निरीक्षण कर कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न के लिए निदेशित किया गया।

 मौके पर बताया गया कि परीक्षा संचालन के दौरान परीक्षा सेल सह परीक्षा नियंत्रण कक्ष का गठन जिला शिक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में किया गया है। परीक्षा सेल के प्रभारी के रूप में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, हजारीबाग के मोबाईन नं. 9654727825 पर परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। 

मैट्रिक परीक्षा हेतु पूरे जिले में 79 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 60 परीक्षा केन्द्र संचालित होंगे। पूरे क्षेत्र के लिए 38 दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्त की गई है। इस वर्ष के मैटिक परीक्षा में कुल 27720 परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीं इंटरमीडिएट के कला संकाय में 16851, विज्ञान में 6363 व वाणिज्य में 1461 सहित कुल 52395 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।