हज़ारीबाग: बड़े बकायदारों से 9,97,427 रुपए होलडिंग टैक्स के रूप में वसूला गया।
नगर आयुक्त, नगर निगम हजारीबाग के आदेशानुसार आज फरहत अनिसी , नगर प्रबंधक के नेतृत्व में निगम क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूल,होटल ,व्यवासायिक भवन एवं वैसे आवासीय भवनों की जांच की गई जिसके द्वारा इस वित्तिय वर्ष में अब तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया गया है उनकी जांच की गई।
निगम के द्वारा उक्त से संबंधित भवनों की जांच से आज दिनांक 14.03.2023 को नकद तथा चेक के माध्यम से कुल 9,97,427 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। इन भवनों में कैनरी इन्,एल आई सी ,उषा देवी आदि शामिल है।अन्य भवनों के मालिकों जैसे होटल रॉयल, रौनक एजेंसी,अनुपूर्णा रेस्ट हाउस,देवंती देवी एवं सरस्वती देवी को नगर प्रबंधक द्वारा 31 मार्च से पहले बकाया होलडिंग टैक्स की राशी जमा करने हेतु निदेश दिया गया।
जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिन भवन मालिको ने अब तक अपने भवन का होलडिंग टैक्स भुगतान नहीं किया है वे 31 मार्च से पुर्व इसका भुगतान करना सुनिश्चित करे। नगर निगम द्वारा यह जांच की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
अभियान में सहायक श्री धर्मेंद्र राय, निगम के तहसीलदार ,रितिका के श्री शेखर तथा रितिका के तहसीलदार उपस्थित थे।
Mar 14 2023, 18:40