विधायक मनीष जायसवाल ने दारू क्षेत्र के दो मंदिरों का किया निरीक्षण, दो कन्याओं को भेंट किया लहंगा
हज़ारीबाग: दारू प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने स्थानीय लोगों के आग्रह पर ग्राम बड़वार में नवनिर्माधीन शिव मंदिर और ग्राम चिरूआ में शिव मंदिर के प्रांगण में चल रहें सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया और दोनों मंदिरों के सौंदर्यीकरण में जल्द यथासंभव सहयोग का भरोसा जताया।
वहीं उन्होंने दारू प्रखंड क्षेत्र की दो बेटियों को उनके शादी से पूर्व उनके दर पर पहुंचकर लहंगा भेंट किया। विधायक मनीष जायसवाल ने ग्राम बड़वार निवासी मनोज यादव की सुपुत्री आयुष्मती पूजा कुमारी और ग्राम हरली निवासी मोहन सिंह जी की सुपुत्री आयुष्मती जयंती कुमारी को यह भेंट देकर उनके शादी की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा हर बहन/ बेटियों का सपना होता है की वो शादी के मंडप पर अपने अच्छे परिधान में रहें लेकिन अर्थोभाव या शादी में बढ़ते खर्च के बोझ में कई परिजन सक्षम नहीं हो पाते हैं और बहन/बेटियों का यह अरमान पूरा नहीं हो पाता है। ऐसे जरूरतमंद बहन/बेटियों का अरमान पूरा करने को लेकर हम कटिबद्ध हैं। हजारीबाग में लगातर ज़रूरतमंद बहन/बेटियों तक लहंगा भेंट करने का कार्य भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्तागण और हमारे प्रतिनिधि निर्बाध रूप से कर रहें हैं और हमारा सौगात उनतक पहुंचा रहें हैं ।
मौके पर विषेश रूप से स्थानीय विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, प्रमुख श्वेता कुमारी, इरगा मुखिया अनीता देवी, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, भैरव साव, मुन्ना कुमार उर्फ़ अरविंद, रामशरण राम, लखन यादव, विकास यादव, डिस्को यादव, राजेश कुमार, रामकुमार, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Mar 11 2023, 18:18