बोधगया के नेवतापुर की रहने वाली नीलू देवी एसएसपी को आवेदन पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार, बोली-अपराधियों को पकड़ने में पुलिस बरत रही लापरवाही
गया। गया जिले के बोधगया के नेवतापुर की रहने वाली नीलू देवी एसएसपी को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसएसपी को दिए आवेदन पत्र में लिखा है कि उसके पति पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं। इस बात की शिकायत बोधगया पुलिस से लिखित में की गई है। यहां तक की अपराधियों को नामजद भी किया गया है।
इसके बावजूद बोधगया पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लापरवाही बरत रही है। नीलू देवी का आरोप है कि बीते वर्ष अप्रैल में नामजद अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। लेकिन उनमें से एक भी अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है। वे खुलेआम घूम रहे हैं।
यहां तक जब थानाध्यक्ष से संपर्क किया जाता है तो उलटा थाने से भगा दिया जाता हैं। साथ ही धमकी भी देते हैं कि वे हमारे पति को किसी न किसी केस में फंसा कर जेल भेज देंगे। यही नहीं थाने का चौकीदार भी अपराधियों के साथ मिला हुआ है।
नीलू देवी का आरोप है कि वह अपराधियों के पकड़ने के नाम 20 हजार रुपए का घूस लेकर घर से गया है। इस बात की सारी रिकार्डिंग सीसीटीवी फुटेज में है। उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य कॉल रिकार्ड्स का प्रूफ एसएसपी को आवेदन पत्र के साथ दिया हूं और मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर न्याय दिलाया जाए।

गया। गया जिले के बोधगया के नेवतापुर की रहने वाली नीलू देवी एसएसपी को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने एसएसपी को दिए आवेदन पत्र में लिखा है कि उसके पति पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं। इस बात की शिकायत बोधगया पुलिस से लिखित में की गई है। यहां तक की अपराधियों को नामजद भी किया गया है।


गया। शहर के मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में भाजपा समर्थित पूर्व विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही अवधेश नारायण सिंह को समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया.
गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि होली के अवसर पर राहगीरों के साथ लूटपाट का प्रयास करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते 8 मार्च को मुफस्सिल थाना अंतर्गत के रहने वाले वादी उदय शंकर प्रसाद पिता, मुंशी महतों अपने साथियों के साथ होली के पूर्व संध्या के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर वापस लौट रहे थे।
गया/शेरघाटी। शेरघाटी अनुमंडल इलाके में हर्षोल्लास पूर्वक होली पर्व मनाया गया। इस दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं व मंगलमय की कामना की।
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के कुशा बीजा पंचायत अंतर्गत औरवादोहर के बंगवाडीह टोला में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गया। वैसे तो होली का पर्व पूरे देश में एक दिन मनाया जाता है. लेकिन मगध प्रमंडल में होली 3 दिनों तक मनाई जाती है. होली के बाद आज शहर के विभिन्न जगहों पर झुमटा का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
गया/डोभी। छिटपुट घटनाओं के छोड़कर डोभी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली का त्यौहार मनाया गया। हिंदुओं का महान त्यौहार होली थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली मनाया गया।
गया। जिले के बाराचट्टी के बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में हुए 3 लोगों की मौत एवं 2 लोगों की घायल होने की सूचना पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने घटना पर दुखद व्यक्त किया है।

Mar 10 2023, 21:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k