रामनवमी से पहले हजारीबाग में गोली चलना अशुभ संकेत - मनीष जायसवाल


हज़ारीबाग: वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में अपराधियों और बदमाशों का मनोबल कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गुरुवार की देर शाम को शहर के रांची- पटना रोड के किनारे मुकुंदगंज चौक पर रामगढ़ से आए अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकान पर गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया। 

जिसमें एक किराना दुकान संचालक की गोली लगने से मौत हो गई वहीं इसी फायरिंग की घटना में समीप कैरम खेल रहें एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

इधर इस घटना की जानकारी पाते ही सदर विधायक मनीष जायसवाल तत्काल घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और यहां घायल और मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली । 

विधायक मनीष जायसवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे समाज के लिए चिंतनीय बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में लॉ एंड ऑर्डर कितनी चरमरा गई है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिना कारण या सामान्य कारण के लोगों पर गोली चलना आम होता जा रहा है। लोगों को लगा की हजारीबाग में होली शांति से बीत गया अब रामनवमी का आगाज अच्छे से हो लेकिन रामनवमी से पूर्व हजारीबाग में गोलीबारी की घटना होना अच्छा संकेत नहीं है। यह घटना महज हजारीबाग के लिए ही नहीं पूरे झारखंड के लिए बेहद चिंता का विषय है। 

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग पुलिस को भी इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी सजा देनी चाहिए ।

आरोग्यम हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व किड़नी दिवस, किड़नी को स्वास्थ्य रखने का दिया गया संदेश

हज़ारीबाग: गुरुवार को विश्व किड़नी दिवस के अवसर पर हजारीबाग के एकलौते निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के किड़नी डाईलिसिस यूनिट में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इसे अनोखे अंदाज में किड़नी दिवस मनाया गया और डीसीडीसी किड़नी केयर एवं आरोग्यम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में केक काटकर इसे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा लोगों को एक संदेश दिया गया कि यह एक अवसर है जब हम प्रकृति द्वारा किड़नी के रूप में दिए गए इस अनमोल उपहार को बचाएं रखें और यह सुनिश्चित करें की ये स्वास्थ्य रहें और शुचारू रूप से काम करते रहे।

इधर किडनी रोग से ग्रसित करीब एक दर्जन मरीजों के बीच हमारे हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किड़नी को सुरक्षित रखने से संबंधित खानपान के बाबत विस्तार से जानकारी दी। हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा के अनुसार किड़नी शरीर का अभिन्न अंग है और इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया की

हमारे द्वारा किडनी दिवस मनाने का मकसद किडनी संबंधी रोगों के प्रति लोगों में जागृति लाना और किस से संबंधित बीमारी में कमी लाना है।

किडनी संबंधि बीमारियों में पथरी, कैंसर और किडनी निष्क्रियता प्रमुख है। इन परिस्थितियों में समय पर इलाज करा लिया जाए तो किडनी को बचाया जा सकता है ।

त्योहारी सीजन में मिलावटी पदार्थों से निर्मित मिठाइयों के बिक्री पर रोक लगाने हेतू विभिन्न प्रतिष्ठानों पर प्रशासन की छापेमारी

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय एवं अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के निर्देशानुसार होली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा आज विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरिक्षण कर मिठाई का नमूना संग्रह किया गया। 

 होली के मद्देनजर शंकर मिष्ठान भंडार,सक्षम मिष्ठान भंडार, महावीर सत्तू मिल एवं द्वारिका जलपान (बबुआ होटल) से पनीर,खोवा,बेसन एवं बर्फी का नमूना संग्रह कर लैब भेजा गया। साथ ही इस दौरान प्रथम दृष्टया में शंकर मिष्ठान भंडार में गलत पनीर पाए जाने पर लगभग 20 से 25 किलो पनीर नष्ट कराया गया। 

साथ ही उन्होंने सभी प्रतिष्ठानों को एफएसएसआई लाइसेंस अपडेट करने एवं परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता बरतने की नसीहत दी गई।

ज्ञात हो की त्योहारी सीजन में अक्सर मिठाइयों में मिलावटी पदार्थों का प्रयोग किया जाता है जिससे कई गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। जिला प्रशासन इस प्रकार के कृत्यों में लिप्त लोगो पर लगातार कड़ी कारवाई कर रही है।

होली में मानवीय मूल्यों के प्रति रहें संवेदनशील,अमर्यादित व्यवहार से बचें, बेजुबान पशुओं को ना करें परेशान

हिंदुस्तान की गंगा यमुनी सभ्यता का प्रतीक रंग व राग का लोकप्रिय पर्व होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है जो जीवन में हर्ष एवं उल्लास का प्रतीक माना जाता है। यह अनेकता में एकता की हमारी संस्कृति को ओर मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करता है। 

होली के इस पावन त्यौहार में पारस्परिक ईर्ष्या और द्वेष को भूलकर एक- दूसरे को गले से लगाते हैं और समाज में सहानुभूति और संवेदना का प्रचार करते हैं। लेकिन कई बार इस पवित्र त्यौहार में हम हुड़दंगई की हदें पार कर आपा खो बैठते हैं और असमाजिक कृत्य कर खुद को शर्मिंदा करते हैं। कई बार शराब के नशे में धुत होकर लोग अमर्यादित कार्य को अंजाम दे देते हैं तो कई बार हमारे आपसी मधुरतम रिश्ते में भी तकरार का कारण हम खुद बनते हैं। 

हुड़दंगई इतनी अधिक हो जाती है कि हम अपनी मानवीय संवेदना को भूल कर कई एक बार समाज में रहने वाले बेजुबान पशुओं को भी परेशान करने में पीछे नहीं रहते और उनके ऊपर रंगों की बौछार कर उनकी सुंदरता में कालिक पोतने का कार्य करते हैं। 

ऐसे में हम सबों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि होली जैसे शुभ पर्वों से शिक्षा ग्रहण करें और उत्सवों का आयोजन करके समाज में गौरव की वृद्धि करें। भेदभाव मिटाकर अपने जीवन में प्रेम और सद्भाव का रंग घोलें। एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां समरसता और समावेशी विकास के रंग हर जिंदगी को खुशहाल बनाएं। 

मानव सभ्यता को अच्छुन्न रखते हुए हम बेजुबान पशुओं के साथ क्रुर या अमर्यादित व्यवहार ना करें और ना ही समाज में कोई असामाजिक कृत्य करें जिससे होली का यह पावन त्यौहार हमारे जिंदगी में फीका पड़ें।

रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।

हज़ारीबाग: शब-ए-बारात एवं होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पूरे हजारीबाग अनुमण्डल क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी


हज़ारीबाग : उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के संयुक्त आदेशानुसार देश के विभिन्न भागों में घटित साम्प्रदायिक घटना एवं पूर्व के वर्षों में जिले में घटित घटना के आलोक में वर्तमान में साम्प्रदायिक स्थिति को देखते हुए शब-ए-बारात एवं होली 2023 को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पूरे हजारीबाग अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत दं०प्र०सं० की धारा 144 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के द्वारा निषेधाज्ञा लागू की गई है ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो सके।

इस दौरान निम्नांकित आदेश जारी किए गए हैं। 

(1) शब-ए-बारात एवं होली के दिन किसी भी घातक हथियार अग्नेयास्त्र, लाठी इत्यादि को लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।

(2) शब-ए-बारात एवं होली पर्व के अवसर पर Social Networking जैसे Whatsapp, Twitter, Facebook and any other Social Media/Media Platform पर भड़काऊ साम्प्रदायिक मैसेज / ऑडियो/विडियो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा तथा उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालें संबंधित व्यक्ति / एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायगी।

(3) शब-ए-बारात / होलिका दहन एवं होली कार्यक्रम के दौरान जबरदस्ती न तो किसी को गुलाल / रंग लगाया जाय और न ही किसी प्रकार की हुड़दंगबाजी की जाय जिससे शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।

(4) शब-ए-बारात एवं होली पर्व के अवसर पर The Jharkhand Control of the use and play of Loudspeakers Act. 1955 का पालन करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि ध्वनि विस्तारक यंत्र Noise Pollution (Regulation & Control) Rule- 2000 की धारा (5) में निर्धारित मानक स्तर तक ही ध्वनि उत्पन्न हो तथा 10.00 बजे रात्रि से 6.00 बजे प्रातः तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जाय।

(6) शब-ए-बारात एवं होली के दिन शांतिप्रिय और नशामुक्त कार्यक्रम होना चाहिए।

(7) दिनांक 07/03/2023 को आयोजित होलिका दहन का कार्यक्रम ऐसे जगह आयोजित हो जो बिजली के पोल, अत्यधिक भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर हो।

(8) शब-ए-बारात / होलिका दहन एवं होली कार्यक्रम को आयोजित करने के दौरान यातायात व्यवस्था को बाधित नहीं किया जायगा।

(9) यह निषेधाज्ञा आदेश सरकारी कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों / पुलिस बल / सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा।

(10) यह निषेधाज्ञा आदेश शव यात्रा एवं शादी-विवाह में लागू नहीं होगा।

(11) यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 06/03/2023 से 09/03/2023 तक लागू रहेगा।

कल्याण विभाग द्वारा संचालित अ. जनजाति,अ.जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में वर्ग 6, 7 एवं 8 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन उपनिदेशक, उत्तरी छोटानागपुर कल्याण के निर्देश के आलोक में हजारीबाग जिला में कराया जा रहा है। हजारीबाग जिला के अन्तर्गत इस परीक्षा के लिए दो केन्द्र बनाये गये हैं। राजकीय जिला + 2 स्कुल के परीक्षा केन्द्र में 375 विद्याथियों को परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं। 

वहीं दुसरा केन्द्र राजकीय बालिका + 2 उच्च विद्यालय, हजारीबाग में बनाया गया है, जिसमें 249 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी,आलोक रंजन ने दोनों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन, दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, वीक्षकों एवं कल्याण विभाग के सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक परीक्षा सम्पन्न कराया गया। दोनों केंद्रों से कुल 596 विद्यार्थी उपस्थित हुए। 

ज्ञात हो कि हजारीबाग जिला के अन्तर्गत कुल तीन आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रेवश परीक्षा का आयोजन आज कराया जा रहा है। 

राजकीय अनुसूचित जाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय बरसोत, बरही,आश्रम विद्यालय भेलवारा, प्रखण्ड सदर एवं राजकीय पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय, मटवारी तीनों विद्यालयों में नामांकन हेतु कुल 135 सीट है जिनमें वित्तीय सत्र 2023-24 के लिए नामांकण किया जाना है। इस परीक्षा का आयोजन उप निदेशक कल्याण उतरी छोटानागपुर के आदेश के आलोक में पूरे प्रमण्डल स्तर पर किया जाता है। 

प्रमण्डल के प्रत्येक जिलों में आज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, हजारीबाग एवं राजकीय जिला + 2 स्कूल, हजारीबाग परीक्षा के सफल संचालन हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक निर्धारित की गई थी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राँची से प्रश्न पत्र लाने हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। कार्यपालक दण्डाधिकारी के द्वारा प्रश्न पत्रों को कोषागार में जमा कराया गया तथा कोषागार से पुनः दोनों केन्द्रों पर पहुँचाया गया। दोनों परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हजारीबाग के रांची- पटना रोड स्थित मोरंगी, डेमोटांड़ में हाई लाइफ वाटर मिलन प्लांट का हुआ उद्घाटन

हजारीबाग के रांची- पटना रोड स्थित मोरंगी, डेमोटांड़ में हाई लाइफ वाटर मिलन प्लांट का विधिवत उद्घाटन रविवार को हुआ। 

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर मिनरल वाटर प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मिनरल वाटर के ब्रांड को टक्कर देने के लिए अब हजारीबाग का अपना लोकल ब्रांड आ गया है। उन्होंने कहा कि यह प्लांट पीएम नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल के सपने को साकार करने में सहायक साबित होगा। विधायक मनीष जायसवाल ने इस नवीन प्लांट के संचालक को ढेरों शुभकामनाएं दी और इस प्लांट के उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की। 

वॉटर प्लांट के संचालक समूह से जुडे इंद्रजीत होरा ने बताया की झारखंड में यह पहला पूर्ण स्वचालित मिनरल वाटर संयंत्र है। जिसका मैन्युफैक्चरिंग, पैकिंग, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेलिंग में 50-100 स्थानीय युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार और कौशल विकास का सृजित होगा। स्थानीय पैकेज्ड पेयजल की मांग को पूरा करने के लिए प्रतिदिन 28,800 बोतलों की निर्माण क्षमता इस प्लांट में विद्यमान है।

स्थानीय विनिर्माण और बहुत कम परिवहन लागत के कारण स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को भी इस प्लांट से बड़ा लाभ है। वर्तमान में आसनसोल, गया, रांची, बोकारो और धनबाद तक कम से कम 50% स्थानीय मांग जल संयंत्रों से पूरी की जा रही है। H2ORA मिनरल वाटर का निर्माण अत्यंत स्वच्छ वातावरण में किया गया है, जिसे BIS और FSSAI से पूर्ण स्वीकृति प्राप्त है। पानी बोतल का आकार और रंग खुद को अन्य स्थानीय ब्रांडों से अलग करता है। यह अत्यंत उचित कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाला उत्पाद है।H2ORA का लक्ष्य 7 के PH स्तर और 100 के करीब के उच्च TDS स्तरों के साथ उच्च गुणवत्ता और बेहतर स्वाद प्रदान करना है। 

हम घर में जो R.O का पानी पीते हैं वह सुरक्षित होता है लेकिन उसमें मिनरल्स की मात्रा कम होती है जो शरीर के लिए हानिकारक होता है। H2ORA पर्याप्त खनिज खुराक और ओजोनीकरण के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाला पानी प्रदान करता है ।

जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा स्थल कर्पूरी चौक नूरा में भारतीय नाई समाज हजारीबाग ने होली मिलन समारोह आयोजित किया।

हजारीबाग:- होली मिलन समारोह में हजारीबाग के सुदूर क्षेत्र से समाज के लोग भाग लिए। लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी। जो भी आपस के गिले शिकवे है इसको भुला कर समाज के विकास के लिए मिल झूल कर काम करेगे। और सामाजिक कार्यों में शामिल होकर समाज के कार्य को सफल करने का संकल्प लिया।

होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से भारतीय नाई समाज,झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुरेश ठाकुर जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर अधिवक्ता केश कला बोर्ड के जिला अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष विजय ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम ठाकुर,कोषाध्यक्ष प्रहलाद ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर,संजय शर्मा,प्रसिद्ध शर्मा,रामचंद्र ठाकुर,तिलक ठाकुर,अगस्त शर्मा ,रामौतार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर,युवा मोर्चा जितेंद्र ठाकुर,जिला सचिव शशि ठाकुर,समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस-2023 को लेकर नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

हजारीबाग:- अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस-2023 को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्थानीय नगर भवन, हजारीबाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

मौके पर मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा निश्चित रूप से महिलाओं की समाज में भागीदारी बढ़ी है परंतु समाज में अब भी महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव की काफी गुंजाइश है। खासकर बालिका शिक्षा एवं समाज में महिलाओं के साथ उत्पीड़न शोषण आदि के क्षेत्र में और अधिक काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा महिला सशक्तिकरण के महत्व को देश ने स्वीकार किया है आज कई महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं। झारखण्ड की पूर्व राज्यपाल आज देश की राष्ट्रपति महिला हैं जिसे महिला सशक्तिकरण के तौर पर देखा जा सकता है। 

उन्होंने कहा महिलाएं जब अपना निर्णय स्वयं ले सके तभी महिलाएं सही मायने में सशक्त मानी जाएंगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपनी बातों को अपने विचारों को समाज के समक्ष रखें। साथ ही पुरुषों से भी अपील की अपने घर परिवार समाज में महिलाओं को प्रोत्साहित करने उनको आगे बढ़ाने में सहायक बने और सकारात्मक होकर दुनिया की आधी आबादी को उनका हक दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा कि महिला विकास के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओं का लाभ उठायें। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा समाज में महिलाओं के प्रति सोच को लेकर आज बदलाव की जरूरत है। 

पुरुष प्रधान समाज में अब महिलाएं समान रूप से आगे बढ़ रही हैं। हजारीबाग में प्रशासन के शीर्ष पद पर कई महिलाएं जिला को नेतृत्व प्रदान कर रही हैं। 

उन्होंने कहा महिलाएं स्वयं निर्णय लें और समाज का नेतृत्व करें खासकर समाज में महिलाएं एवं पंचायती राज संस्थाओं के चयनित जनप्रतिनिधि अपना निर्णय स्वयं ले, मौके का सदुपयोग करें। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कैफ़ी आज़मी की चंद लाइन में कहा .......उठ मेरी जान तुझे चलना है, तुझे चलना है, तुझे चलना है!!

मौके पर महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी साझा की गई। साथ ही अतिथियों द्वारा सेवानिवृत आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, बाल विवाह का विरोध, जिला में खेल एवं पढ़ाई एवं सोहराय कला के क्षेत्र में बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान डीसी एंव डीडीसी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रसम करते हुए जच्चा-बच्चा को शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व उपस्थिति अतिथियों को पौधा एवं बैच देकर स्वागत किया गयां साथ ही यदुनाथ बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर डीसी, डीडीसी सहित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो, महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी टोप्पो, सिविल सर्जन सरयु प्रसाद सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, कोषागार पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया, पैनल अधिवक्त रीना वर्मा, मनोचिकित्सक डा. एपा घोष,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, प्लान इंडिया के प्रतिनिधि, बाल कल्याण समिति एवं जेजेबीके के सदस्य सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्राएं एवं शिक्षकगण आदि मौजूद थे।

समाहरणालय भवन परिसर में अग्निशामक विभाग द्वारा किया गया फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल


उपस्थित कर्मियों को आगजनी से बचाव के सिखाए गए गुर

हज़ारीबाग: जिला समाहरणालय परिसर में आज उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा फायर सेफ्टी को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राज्य के अलग अलग हिस्से में हुए आगजनी की घटना से बचाव को लेकर यह मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।

अक्सर कई बार देखा जाता है कि कई जगह पर आग लग जाती है लेकिन आम आदमी आग पर नियंत्रण करने में असमर्थ रहता है।

फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करते हुए बताया गया की किसी भी संस्थान में हर कर्मचारी व आम आदमी को फायर सेफ्टी की ट्रेनिग लेनी चाहिए, ताकि आग पर काबू पाने में सक्षम हो सके। फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आगजनी से किस प्रकार से बचाव करना चाहिए इसके कई गुर समाहरणालय भवन के कर्मियों को सिखाया गया। तीन मंजिला भवन में विभिन्न विभागों के कार्यालय संचालित है जिनमें कई महत्त्वपूर्ण कागजात संधारित है साथ ही सभी मंजिलो में फायर सेफ्टी के उपकरण लगाए गए है जिसके उपयोग के हेतू प्रशिक्षण आवश्यक है। 

इसी क्रम में आज मॉक ड्रिल के दौरान गैस सिलेंडर और कागजों में आग लगाकर फायर सेफ्टी उपकरण के माध्यम से आग पर काबू पाने के तरीके बताए गए। इस मॉक ड्रिल में अग्निशामक और फायर एक्सटिंग्विशर के जरिए गंभीर आगलगी में आग पर काबू, खुद के साथ दूसरे के जान बचाने के गुर भी सिखाया गया। फायर ब्रिगेड द्वारा मॉक ड्रिल कर उपस्थित कर्मियों से भी अभ्यास करवाया गया।

उपायुक्त द्वारा फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल करवाना एक सराहनीय प्रयास है।