कल्याण विभाग द्वारा संचालित अ. जनजाति,अ.जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में वर्ग 6, 7 एवं 8 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन उपनिदेशक, उत्तरी छोटानागपुर कल्याण के निर्देश के आलोक में हजारीबाग जिला में कराया जा रहा है। हजारीबाग जिला के अन्तर्गत इस परीक्षा के लिए दो केन्द्र बनाये गये हैं। राजकीय जिला + 2 स्कुल के परीक्षा केन्द्र में 375 विद्याथियों को परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं।
वहीं दुसरा केन्द्र राजकीय बालिका + 2 उच्च विद्यालय, हजारीबाग में बनाया गया है, जिसमें 249 विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है।
जिला कल्याण पदाधिकारी,आलोक रंजन ने दोनों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन, दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, वीक्षकों एवं कल्याण विभाग के सभी कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक परीक्षा सम्पन्न कराया गया। दोनों केंद्रों से कुल 596 विद्यार्थी उपस्थित हुए।
ज्ञात हो कि हजारीबाग जिला के अन्तर्गत कुल तीन आवासीय विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रेवश परीक्षा का आयोजन आज कराया जा रहा है।
राजकीय अनुसूचित जाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय बरसोत, बरही,आश्रम विद्यालय भेलवारा, प्रखण्ड सदर एवं राजकीय पिछड़ी जाति बालिका आवासीय विद्यालय, मटवारी तीनों विद्यालयों में नामांकन हेतु कुल 135 सीट है जिनमें वित्तीय सत्र 2023-24 के लिए नामांकण किया जाना है। इस परीक्षा का आयोजन उप निदेशक कल्याण उतरी छोटानागपुर के आदेश के आलोक में पूरे प्रमण्डल स्तर पर किया जाता है।
प्रमण्डल के प्रत्येक जिलों में आज परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, हजारीबाग एवं राजकीय जिला + 2 स्कूल, हजारीबाग परीक्षा के सफल संचालन हेतु उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक निर्धारित की गई थी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राँची से प्रश्न पत्र लाने हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। कार्यपालक दण्डाधिकारी के द्वारा प्रश्न पत्रों को कोषागार में जमा कराया गया तथा कोषागार से पुनः दोनों केन्द्रों पर पहुँचाया गया। दोनों परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Mar 06 2023, 13:27