तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम चरण की पुनः परीक्षा के सफल आयोजन हेतु डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को किया ब्रीफ
किशनगंज - जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ इनाम उल हक़ द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग ,बिहार ,पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के प्रथम चरण की पुनः परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी केंद्राधीक्षकों,पुलिस पदाधिकारी ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवम उड़नदस्ता दल के साथ ब्रीफिंग आयोजित की गई।
विदित हो कि बिहार कर्मचारी आयोग, बिहार पटना के द्वारा तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा 2022( प्रथम पाली की पुनर्परीक्षा ) दिनांक 5 मार्च 2023 को प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान विषय हेतु 12:00 अपराहन से 2:15 अपराह्न तक 12 परीक्षा केंद्रों पर 6046 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को 34 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे। सभी केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों की तीन स्तर पर फ्रिस्किंग कराएंगे तथा 11 बजे के बाद कोई परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
उक्त परीक्षा को कदाचार मुक्त , शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ रूप से संपन्न कराने हेतु डीएम , एसपी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने हेतु विधि व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ,सीसीटीवी कैमरा ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,पुलिस बल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा के दिन एसडीएम और एसडीपीओ को सतत भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब हो कि सभी परीक्षा केंद्र पर प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक 200 परीक्षार्थी पर एक प्रेक्षक रहेंगे। परीक्षा के कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। प्रभार में डीपीओ आईसीडीएस रहेंगी। इनका दूरभाष संख्या 9431005048 है तथा नियंत्रण कक्ष का नंबर 06456225152 है। इस पर किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। साथ ही, बिहार एसएससी का हेल्पलाइन नंबर 06122227727 कार्यरत है।
इस परीक्षा हेतु नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्त्ता अनुज कुमार ,सहायक नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्त्ता रंजीत कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता नियुक्त है। डीएम को परीक्षा का जिला कॉर्डिनेटर और एसपी को संयुक्त जिला कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
डीएम और एसपी द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश के द्वारा 12 केंद्रों पर परीक्षा के शांतिपूर्ण,स्वच्छ संचालन हेतु 4 गस्ती दल दंडाधिकारी और 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए है। सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए गए है। मोबाइल , पेजर या अन्य इलेक्टोनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों के वाहन भी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। मजिस्ट्रेट भी वाहन गेट पर ही छोड़कर केंद्र के अंदर भ्रमण करने जायेंगे। परीक्षा दे रहे सभी परीक्षार्थियों का आइरिस कैप्चर करवाना अनिवार्य होगा। परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीडीसी,मनन राम रहेंगे।
ब्रीफिंग में डीएम ने सभी केंद्राधीक्षक को निदेशित किया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद सीलबंद बॉक्स कोषागार में ससमय नियमानुसार जमा कराएंगे। ओएमआर सीट को परीक्षार्थियों के सामने खोला जाय और परीक्षा समाप्त होने के बाद उनके सामने सील किए जाय।परीक्षार्थी जूता मोजा पहनकर ,घड़ी आभूषण के साथ परीक्षा में भाग नहीं लेंगे।केंद्र के आसपास फोटोकॉपी आदि की दुकानें बंद रहेंगी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण,स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु निर्देश दिए गए है।दूर दराज से आए परीक्षार्थियों को ट्रैफिक संचालन के कारण असुविधा नहीं हो,पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। बैग और बैगेज परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं रखे जायेंगे।सभी पदाधिकारियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।किसी प्रकार की अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जोनल/ सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे ।
किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट
Mar 04 2023, 17:46