एम्स से मरीजों के लिए राहत की खबर, अब बेड के लिए नहीं करेनी होगी वेटिंग, रेफरल सिस्टम के साथ जुड़ेंगे दो अस्पताल
#delhi_aiims_will_be_burdened_by_this_special_arrangement
देश की राजधानी दिल्ली में मरीजों की परेशानियों को दूर करने के लए बड़ा कदम उठाया गया है। दिल्ली एम्स ने मरीजों के लिए बेड की किल्लत से निपटने के लिए दिल्ली के दो अस्पतालों को टेकओवर करने का फैसला किया है।रो दरअसल, एम्स में रोजाना औसत 866 मरीज आते हैं, लेकिन महज 50 यानी मात्र 5.7 प्रतिशत लोगों को ही बेड मिलता है।मरीजों को एम्स में जगह मिल सके, इसके लिए एम्स और दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के बीच रेफरल सिस्टम बनाया जा रहा है।
दिल्ली में हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत करने की कवायद
दरअसल, देश की राजधानी के हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत बनाने के मकसद से शुक्रवार को एलजी वी. के. सक्सेना ने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग की। बैठक में उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि एम्स और दिल्ली के अस्पतालों के बीच रोगियों के रेफरल के लिए औपचारिक प्रणाली विकसित की जाए। इससे अस्पतालों में खाली बेड का इस्तेमाल मरीजों के उपचार के लिए किया जा सकेगा। एलजी ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रेफरल सिस्टम की मदद से एम्स के गंभीर, मगर स्टेबल मरीजों को दिल्ली के दूसरे सरकारी अस्पतालों में ट्रांसफर किया जा सकेगा और एम्स में दूसरे इमरजेंसी के मरीजों को जगह मिल सकेगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत दो अस्पतालों को जोड़ा जाएगा
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले महीने एम्स से द्वारका के इंदिरा गांधी अस्पताल और एनडीएमसी के चरक पालिका अस्पताल को जोड़ा जाएगा। बेड ना होने पर और मरीजों की वरीयता को देखते हुए एम्स से मरीजों को इन अस्पतालों में रेफर किया जाएगा और एम्स इन अस्पतालों के गंभीर मरीजों को अपना विशेष इलाज देगा। धीरे-धीरे बाकी सरकारी अस्पतालों को भी इस सिस्टम के तहत एम्स से जोड़ा जाएगा।
एम्स इन अस्पतालों में विशेषज्ञता और बुनियादी सुविधा देगा
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इंदिरा गांधी अस्पताल और चरक पालिका अस्पताल अब एम्स द्वारा मैनेज किया जाएगा। एम्स इन अस्पतालों में विशेषज्ञता और महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधा देगा। टेकओवर के बाद यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर किया जाएगा। ताकि बेड की कमी होने पर एम्स इन अस्पतालों में मरीज को भेज सकेंगे।
इस फैसले से एम्स दिल्ली पर जो दबाव पड़ रहा है उसे कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह भटकना भी नहीं होगा।
Mar 04 2023, 14:51