शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये त्यौहार : जिलाधिकारी


मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव नरायण मिश्र के साथ जिला पंचायत सभागार में आगामी होली त्योहार एवं शबे-बारात को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी व स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए त्योहारों को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सापेक्ष अब तक की गयी तैयारियों के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूंछतांछ करते हुये आवश्कतानुसार दिशा निर्देश भी दिये गये। उन्होंने कहा कि कोई घटना घटित हो इसके दृष्टिगत सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण एवं भ्रमण अवश्य कर लें तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न हो।

जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान मदिरा की दुकानों की जांच एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री को रोकने के दृष्टिगत जांच करने एवं सक्रिय रहने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को दिया। उन्होने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा सघन अभियान चलाते हुये अवैध मदिरा बनाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहारों में महिलाओं व बेटियों के के साथ कोई छेड़छाड़ न हो इसके लिये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने यदि कही ऐसा संज्ञान में आता है तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी डीजे संचालक है वे सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चत करें। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये सम्भा्रन्त नागरिकों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने खासकर होली के दौरान पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान जुलूस के मार्गों के सड़कों को दुरुस्त करने हेतु अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि जूलूस मार्गों में बिजली के तारों आदि को पहले से ही देखकर ठीक कर लिया जाये। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अधिकारीगण टीम भावना के साथ होली, शबेबरात एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु सम्पर्पित भावना के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें।

पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव नरायण मिश्र ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खासकर जुलूस निकाले जाने वाले मार्गों पर पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारीगण मौके पर त्योहारों से पहले स्थली भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी सम्पर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, उप जिलाधिकारी सदर चन्दभानु सिंह, चुनार नवनीत सेहारा, लालगंज भरत लाल सरोज, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, विशेष भूति अध्याप्ति अधिकारी नीरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर, सिटी, लालगंज, चुनार, मड़िहान सहित सम्बन्धित अधिकारी, पुलिस अधिकारी व जनपद के प्रबद्धु गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक , रात के अंधेरे में खड़ी गाड़ियों से 5 बैटरी और म्यूजिक सिस्टम ले उड़े चोर


विन्ध्याचल मिर्जापुर/बड़ी बड़ी बातें करने वाली पुलिस इस समय अपराध को रोकने में नाकाम है। विंध्य क्षेत्र में लगातार चोरी, छिनैती, मारपीट इत्यादि की घटना हो रही है। बीती रात पटेंगरा के पास खड़ी गाड़ियों से तीन चोरों ने 5 बैटरी और एक म्यूजिक सिस्टम चुरा ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद हो गया। इसी जगह से चार दिन पहले एक चोर ने रात को मोबाइल चुरा के भाग गया था।

आखिर किस निद्रा में सो रहा थाना विन्ध्याचल। अभी कल शाम को सीओ सिटी ,थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस कर्मी क्षेत्र में गश्त करते देखे गए थे जिसको तीन चोरों ने रात में ही सलामी दी दिया। कुछ दिन पहले रात में ही एक परिवार के साथ मोबाइल छिनैती किया गया था जिसको बड़ी मसक्कत के बाद खुलासा किया गया।

आज पूरा विन्ध्याचल अपराध का गढ़ होता जा रहा है लेकिन विन्ध्याचल पुलिस को किस बात का इनाम पुलिस अधीक्षक साहब दे रहे है समझ के परे है। इतने घटनाओं के बाद भी कान ढक के बैठे अधिकारी किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।

ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास


मीरजापुर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने चुनार के रामपुर सक्तेशगढ़ में वाराणसी आरण्यक फ्यूल एंड पावर कम्पनी व बीजल ग्रीन एनर्जी के मेगा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शिलान्यास किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने भी एम0ओ0यू0 ने हस्ताक्षर किया था यह उसकी प्रथम ग्रांउड मीटिंग सेरेमनी है जो बड़े स्तर पर हो रही हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मैं सभी शुभकानायें देती हूॅ कि इनका कार्य आगे बढ़ें। उन्होने कहा कि इस कार्य के कई फायदे हैं। उन्होने कहा कि ग्रीन ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बहुत ही ठोस कदम हैं साथ ही हमारे क्षेत्र में रोजगार की काफी सम्भावनायें हैं, जिससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होने कहा कि इस कार्य हेतु जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि इस तरह के जितने भी व्यक्ति है वह आगे बढ़ रहे है जिससे देश, प्रदेश और जनपद को आगे लें जायेंगे। उन्होने कहा कि हम सभी पूरी तत्परता के साथ लगे हुये है।

जिलाधिकारी ने बीजल ग्रीन एनर्जी के संस्थापक आईआईटी बीएचयू के हाइड्रोजन विज्ञानी डा. प्रीतम सिंह द्वारा ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में पिछले पांच साल से किए जा रहे शोध की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रयास से मीरजापुर जनपद के रामपुर सक्तेशगढ़ में स्थापित डिमास्ट्रेशन प्लांट अरण्यक फ्यूल द्वारा 50 करोड़ के निवेश के बाद औद्योगिक इकाई का स्वरूप ले लेगा। उन्होने कहा कि इतनी तत्परता के साथ तक लगे रहने के लिये साधुवाद देती हॅूं। इस अवसर पर प्लांट नवीन व हरित ऊर्जा व हाइड्रोजन मिशन में मील का पत्थर साबित होगा।

इसमें पूर्व विधायक जगतंबा सिंह पटेल, बीजल के डायरेक्टर महातिम सिंह, अरणयक की डायरेक्टर मनीषा मिश्रा, संतोष आनंद मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख चेतनारायण सिंह, शिव कुमार सिंह, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित रहें।

मालगाड़ी की चपेट में आने से दो किशोर की मौत


विंध्याचल/मिर्जापुर। नई रेल मार्ग पटरी पर शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से दो किशोर की दर्दनाक मौके पर मौत हो गयी। जीआरपी/आरपीएफ एवं सिविल पुलिस मौजूद सीमा क्षेत्र को लेकर हुआ विवाद। रेल पटरी पर दोनों मृतक किशोरों का शव रेल पटरी पर पड़ा रहा और परिजन रोते बिलखते रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेहड़ा रेलवे पुल पुरानी केबिन के पास नई रेल मार्ग पर आर्यन वर्मा 8 वर्ष पुत्र राजन वर्मा निवासी चंददीपा एवं राज सरोज 8 वर्ष पुत्र चुल्ली सरोज निवासी विंध्याचल थाना क्षेत्र के छोटकी मऊहरिया पावर हाउस रेल की चपेट में आने से हुई मौत।

शांति पूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार



लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई ।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधि कारी भरत लाल सरोज ने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार आपसी मिलन भाईचारा का त्यौहार होता है इसे मिलजुल कर संपन्न कराने का कार्य करें। यदि किसी भी प्रकार की अराजक तत्वों द्वारा समाज में समस्या होती है तो पुलिस को सूचित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से त्यौहार के मद्देनजर चिन्हित स्थलों की जानकारी भी प्राप्त किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


पुलिस उपाधीक्षक दीक्षांत राज ने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत नागरिकों से क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा द्वारा  चिन्हित स्थलों की जानकारी प्राप्त किये और लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि अराजक तत्वों द्वारा कहीं गड़बड़ी पैदा की जाती है तोआप लोग तत्काल सूचित करें उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि समाज में भ्रामक खबर को सोशल मीडिया पर वायरल ना होने पाए इसकी भी जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम के स्थल की जानकारी लिए और होली शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील किये। लालगंज ग्राम प्रधान विजय गुप्ता ने शिकायत की कि गाड़ियों का डायवर्जन कर दिया जाए ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक दीक्षांत राज ने 7 ,8,9 मार्च को गाड़ियों का डायवर्जन करने का निर्देश दिए। थाना प्रभारी श्रीमती ज्ञानू प्रिया ने उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहार को शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए समस्याओं की जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार के मद्देनजर अश्लील गाने का प्रयोग ना करें उन्होंने कहा कि यदि कहीं क्षेत्र में अराजक तत्व द्वारा गड़बड़ी पैदा की जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र गिरी, ग्राम प्रधान हफीज, अहमद रहीस, अहमद, विजय कुमार गुप्ता ,भारी संख्या में ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास दस फीट के मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप


मिर्जापुर। हलिया क्षेत्र के सोठिया गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार की सुबह बस्ती में दस फीट का मगरमच्छ पंहुचने पर गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर वाहन पर लादकर अदवा बाध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया तब जाकर बच्चों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

अदवा नदी से सटे सोठिया गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह एक दस फीट का मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए पंहुच गया जिसको विद्यालय के बच्चों ने देख कर हल्ला मचाते हुए भागे इसके बाद ग्रामीणों वन विभाग को सूचना दिया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल को दिया वनक्षेत्राधिकारी ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन दरोगा श्रवण कुमार संत, वन्यजीव रक्षक रामदास आदिवासी, नीटू शर्मा, अरविंद कुमार को मौके पर भेजा।

मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर सुरक्षित वाहन पर लादकर अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मगरमच्छ कहा से बस्ती में पहुंचा ग्रामीणों में इस बात की चर्चा बनी हुई है।

*महंगा हुआ गैस सिलेंडर के दामों के खिलाफ एवं मंहगाई के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया*


मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करते हुए एआईसीसी के सदस्य एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है जब जब बीजेपी की सरकार आती है।

महंगाई आसमान छूने लगता है बीजेपी की सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा मिलता है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हुई है बीजेपी की केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार गरीब विरोधी सरकार है।

जिला पंचायत के सदस्य शिव शंकर चौबे ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में जनता त्रस्त है । पीसीसी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि जब जब बीजेपी की सरकार आई है महंगाई चरम पर हुआ है युवा बेरोजगार हुआ है किसान परेशान हुआ है मजदूरों के पास काम नहीं है।

प्रदर्शन में उपस्थित पूर्व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दीपचंद जैन सुधाकर कांग्रेस नेता राज धर दुबे यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमर दुबे जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गोपाल चौधरी पीसीसी सदस्य जफर इकबाल रमेश प्रजापति पप्पू आयुष शुक्ला जनार्दन पाठक स्वरूप सिंह इश्तियाक अंसारी शिव शंकर पांडे राम कृपा मौर्य संगीता तिवारी इमरान खान अबरू निशा शबनम अंसारी रियाज अहमद अनुज मिश्रा अशोक गुप्ता इलियास अंसारी मोहसिन नफेसुल रिजवी रोशन अंसारी अविनाश मिश्रा नरेंद्र ठाकुर राजन निषाद संजय गुप्ता ।

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चार मजदूर घायल


लालगंज, मिर्जापुर। बृहस्पतिवार को लालगंज हलिया मार्ग पर गोपालापुर गांव के सामने सीमेंट सरिया गिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और जिससे सवार सरिया सीमेंट गिट्टी उतारने जा रहे 4 मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।

लालगंज बाजार से गिट्टी सरिया सीमेंट लेकर हलिया जा रहा ट्रैक्टर गोपालापुर सामने गांव के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से ही हड़कंप मच गया पास पड़ोस और सड़क से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंच गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष को तत्काल दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंच गई और घायल हलिया बरी गांव निवासी मितेश 18 वर्ष, अमरजीत कोल 19 वर्ष और राजनाथ 20 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।

 इस घटना की सूचना पाने के बाद नवागत उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों की हाल जानी। बताया गया कि मजदूर गिट्टी में और सरिया सीमेंट लाजने उतारने का कार्य करते हैं और वे ट्रैक्टर पर लालगंज से सरिया, सीमेंट ,गिट्टी लादकर हलिया जा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा संजय सिंह अपनी टीम के डा पंकज, अभिषेक त्रिपाठी, देवेंद्र दूबे के साथ प्राथमिक उपचार करके मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

राजगढ़ जमीनी व पारिवारिक विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल



राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में जमीनी और पारिवारिक  विवाद होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के निकरिका गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गांव के ही अभय कुमार 55 वर्ष,अजय कुमार 52 वर्ष,हीरालाल 59 वर्ष तथा दयाशंकर 30 वर्ष को थाने ले आई।वहीं दूसरी घटना में  भवानीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते पुलिस ने मंगला कुमार 25 वर्ष को गिरफ्तार कर थाने ले गयी।जहा पुलिस उपरोक्त पांचों लोगों को विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि आगामी होली व शब ए बारात के त्यौहार को मद्दे नजर  रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं  तथा किसी भी प्रकार का वाद विवाद होने की आशंका पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिससे बुधवार को जमीनी व पारिवारिक विवाद में 5 लोगों को जेल भेजा गया है।

प्रदेश के पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा योग



मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, नगर विकास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अब पार्कों में शीतकाल (अक्टूबर से मार्च) प्रातः7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक एवं प्रातः 8.15 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक दो सत्र में एवं ग्रीष्म काल (अप्रैल से सितम्बर) तक प्रातः6.15 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक एवं प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा। आज इसी योगाभ्यास कार्यक्रम पार्क में योग का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अंतर्गत गांधी पार्क लालडिग्गी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल जी नें किया। जहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मीरजापुर द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास कराया जायेगा।


इस दौरान आयुष विभाग ( आयुर्वेद,यूनानी एवं होमियोपैथी) के चिकित्साधिकारी भी शीतकाल में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक एवं ग्रीष्म काल में प्रातः 7.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक मौजूद रहेंगे, जो लोगों की सेहत से जुड़े चिकित्सा परामर्श भी देंगे। यह योगाभ्यास दो सत्रों के चलेगा। इस योगाभ्यास में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर डाक्टरों से सेहत से जुड़ी जानकारी भी ले सकेगा।

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है, कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्थान मिला है। योग हमारी पुरानी विरासत है। प्रचीन युग से ही भारत में ऋषी-मुनि योग करते थे। योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है। हमें अपनें दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिये।


इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॉ. श्रीकांत रजक, डाॉ.विवेक सिंह, डाॉ. मनोज कुमार सिंह, डाॉ जितेंद्र कुमार, डाॉ अजय पाठक, के साथ-साथ योग प्रशिक्षक अमित कुमार पाण्डेय एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहें।