तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं रखें फुल प्रूफ : जिलाधिकारी।
![]()
त्रिस्तरीय होगी फ्रिक्सिंग की व्यवस्था, डीएफएमडी/एचएचएमडी से करायी जायेगी फ्रिक्सिंग।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई।
13 केन्द्रों पर 05 मार्च को एक पाली में आयोजित होगी प्रतियोगिता परीक्षा।
बेतिया। बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा दिनांक-05.03.2023 को एक पाली में तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया है। यह परीक्षा पूर्वाह्न 12.00 से अपराह्न 02.15 बजे तक संचालित की जायेगी। इस परीक्षा में जिले के परीक्षा केन्द्रों पर 7954 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के निमित आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री विपिन कुमार यादव, श्री रवि प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनीकांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है। उन्होंने सख्त निर्देश दिया गया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखें, फुल प्रूफ रखें। किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। परीक्षा कार्य में लगे सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूरी तरह सतर्कता बरतेंगे। लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों की अच्छे तरीके से फ्रिक्सिंग कराना सुनिश्चित किया जाय। त्रिस्तरीय फ्रिक्सिंग व्यवस्था के तहत प्रॉपर तरीके से परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाय। किसी भी सूरत में परीक्षा केन्द्र के अंदर मोबाईल नहीं जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाय। फ्रिक्सिंग कार्य में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक परीक्षार्थी की अच्छे तरीके से फ्रिक्सिंग की जाय। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अंदर अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जाय, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। प्राधिकृत व्यक्तियों के परिचय पत्र आदि की अच्छे तरीके से जांच सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर जैमर पूरी तरह फंक्शनल होना चाहिए। जैमर की फंक्शनलिटी की जांच पूर्व में ही सुनिश्चित कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा के मद्देनजर होटलों, छात्रावासों सहित कोचिंग संस्थानों की लगातार जांच करायी जाय तथा निगरानी की जाय। परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट/कॉपी की दुकानें संचालित नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की आईरिस कैप्चरिंग तथा फेसियल रिकोजेशन हेतु कर्मियों की तैनाती की जानी है। सभी कर्मियों को परिचय पत्र की अच्छे तरीके से जांच करने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों के अंदर जाने की अनुमति दी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि एग्जाम सेंटर के आसपास लगातार पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, केन्द्र प्रेक्षक-सह-स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, प्रेक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति ससमय कर दी जाय।
Mar 03 2023, 14:11