लगातार रिव्यू के बावजूद केवाईपी में प्रगति नहीं होने के कारण नपे सहायक प्रबंधक, केवाईपी, डीएम ने मानदेय में 15 प्रतिशत कटौती करने का दिया निर्देश


बेतिया - जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। जिले को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में केवाईपी (कुशल युवा कार्यक्रम), बीएससीसी (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) एवं एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि बीएससीसी (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड) एवं एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) की कार्य प्रगति ठीक है। इसमें क्रमशः 14 एवं 12 रैकिंग है, जिसमें पूर्व से सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर करें और स्पीडअप करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। परफोरमेन्स बेस्ड वर्क करते हुए जिले की रैंकिंग में सुधार करें तथा छात्र-छात्राओ को लाभान्वित करें। 

केवाईपी (कुशल युवा कार्यक्रम) की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार रिव्यू के बावजूद केवाईपी में जिले की रैंकिंग में किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुयी है, जो अत्यंत ही खेदजनक है। सहायक प्रबंधक द्वारा सफल प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि सहायक प्रबंधक, केवाईपी के मानदेय में 15 कटौती कर भुगतान करना सुनिश्चित किया जाय।  

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि केवाईपी (कुशल युवा कार्यक्रम), बीएससीसी (बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना) एवं एसएचए (मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना) से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि केवाईपी, बीएससीसी एवं एसएचए का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया जा सके। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाय तथा छात्रों को लाभान्वित किया जाय।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*होली और शब-ए-बरात को लेकर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रहे सतर्क

बेतिया - जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि 08 मार्च को शब-ए-बरात तथा 08-09 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाना है। उक्त पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखना है।

जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि वे स्वयं भी भ्रमणशील रहकर, छोटी से छोटी घटनाओं के प्रति सचेत रहें। साथ ही आसन्न पर्व के मद्देनजर मद्यनिषेध के क्रियान्वयन हेतु भी लगातार छापामारी हो, इसे सुनिश्चित कराएंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से प्रभावी सघन छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे तथा शराब का सेवन करने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लायर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर प्रत्येक दिन छापेमारी कराना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही शराब के साथ अन्य मादक पदार्थों यथा-भांग, गांजा, ताड़ी आदि के विरूद्ध भी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाय तथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने कहा कि होलिका दहन को लेकर सभी को पूरी तरह अलर्ट रहना है। जिन स्थलों पर होलिका दहन किये जाने हैं, उसकी सूची कार्यकारी विभाग को उपलब्ध करायी जाय। होलिका दहन को लेकर विवादित स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि होलिका दहन वाले क्षेत्रों में फायर बिग्रेड की तैनाती की जाय। साथ ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे तथा बर्न आदि के मामले आने पर समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों पर शरारती एवं असामाजिक तत्व मोटरसाईकिल का साईलेंसर निकाल कर वाहन का परिचालन करते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध एमभी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाय। जुर्माना के साथ उनके वाहन को जब्त करने की भी कार्रवाई की जाय। साथ ही अश्लील गाना बजाने वालों के विरूद्ध आईपीसी की धारा तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर फ्लैग मार्च, फुट मार्च कराना सुनिश्चित किया जाय। ड्रॉपगेट/ट्रॉली का अधिष्ठापन कर रोको-टोको अभियान चलाया जाय। ड्रॉपगेट पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाय। प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों की अच्छे तरीके से तलाशी ली जाय। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर का उपयोग भी किया जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि मद्य निषेध को लेकर बनाये गये चेकपोस्ट पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। जिले में आने वाले प्रत्येक वाहनों तथा उनके चालकों की अच्छी तरीके से तलाशी ली जाय। बिना जांच के कोई भी वाहन तथा व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करें, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आ-सूचना तंत्र को एक्टिव रखें तथा सूचना के आधार पर त्वरित गति से प्रभावी कार्रवाई करें। साथ ही सभी एसडीएम बीडीओ सहित पंचायत स्तर के सभी तंत्रों यथा-पीडीएस डीलर, विकास मित्र आदि के साथ बैठक कर लें तथा प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाने तथा त्वरित गति से सूचना देने को निर्देशित करें। 

उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी टीम के गठन के साथ ही कंट्रोल रूम फंक्शनल होना चाहिए। कंट्रोल रूम में ही क्यूआरटी तथा रिजर्व फोर्स को रखा जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी पर्व-त्यौहारों को लेकर धारा 107, 110 एवं 116 (3) के तहत कार्रवाई की जाय। बंध पत्र उल्लंघन की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि स्प्रिट कारोबारियों, होमियोपैथी दुकानों/क्लीनिकों की नियमित रूप से जांच करायी जाय।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, एसडीएम, बेतिया, सदर, श्री विनोद कुमार, एसडीपीओ, बेतिया सदर, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक, बगहा, एसडीओ, बगहा, नरकटियागंज, एसडीपीओ, बगहा, नरकटियागंज आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की हुई बैठक, 1.5 करोड़ से अधिक के तीस प्रस्ताव पर किया गया विचार विमर्

बेतिया - बीते माह गठित नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की पहली बैठक बुधवार को नगर निगम के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महापौर गरिमा देवी सिकारिया और संचालन नगर आयुक्त शंभू कुमार ने किया। 

2021 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी शिवाक्षी दीक्षित भी नगर आयुक्त नगर आयुक्त पद पर योगदान के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुईं। जिनका जोरदार स्वागत महापौर और नगर आयुक्त के साथ सभी सदस्यों ने किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपमहापौर सहित नवमनोनित सशक्त स्थाई समिति के सभी सदस्य शामिल रहे। 

बैठक आरंभ से पूर्व नगर आयुक्त ने महापौर श्रीमती सिकारिया समेत सबका स्वागत किया। वही महापौर ने कहा कि मेरे द्वारा प्रस्तुत सभी तीस प्रस्तावों पर अमल सुनिश्चित हो जाए तो सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र का चतुर्दिक विकास का मेरा सपना और संकल्प सचमुच साकार हो जायेगा। 

बैठक सर्व सहमति से कुल 30 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें आगामी बरसात से पूर्व सभी 46 वार्डों में जल निकासी और जल जमाव से मुक्ति के लिए नालों की युद्ध स्तर पर सफाई व उड़ाही शामिल है। इसके साथ ही ऐतिहासिक बड़ा रमना मैदान के समतलीकरण एवं जीर्णोद्धार, महाराजा स्टेडियम का जीर्णोद्धार,शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण एवं नगर निगम क्षेत्र में पूर्व से अवस्थित स्टेजडियम/नजर पार्क सहित अन्य पार्क/खेल मैदानों में आवश्य्कतानुसार महिला चेजिंग रूम, शौचालय, वाटर एटीएम/प्याऊ निर्माण के साथ जीर्णोद्धार, खेल मैदानों के आसपास झूला के साथ ओपेन जीम के लिए स्थशल चयन कर निर्माण, इंडोर स्टेडियम निर्माण पर विचार विमर्श किया गया।

नगर निगम क्षेत्र के महादलित मुहल्लों और अन्य उपलब्ध उपयोगी स्थलों पर शौचालय व प्रसाधन एवं आधुनिक सामुदायिक भवनों के निर्माण और पूर्व से बने सामुदायिक भवनों, सार्वजनिक शौचालयों, मुत्रालयों के जिर्णोधार एवं रख रखाव के लिए योजना चयन, मोबाइल टॉयलेट लेने के लिए विचार विमर्श।नगर निगम क्षेत्र में जल जीवन हरियाली के अंतर्गत सभी सार्वजनिक तालाब, पोखरों एवं छठ घाटों का ऐतिहासिक सागर पोखरा के तर्ज पर जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाट निर्माण के लिए योजनाओं के चयन, सभी तालाब पोखरों के किनारे नाला एवं वाकिंग ट्रैक निर्माण के लिए विचार विमर्श हुआ।

मौके पर सिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, कनिय अभियंता मनीष कुमार, प्रधान सहायक रमन कुमार, लेखापाल संजीव कुमार, पुनदेव प्रसाद, तबरेज आलम, बुडको के सहायक अभियंता सुबोध कुमार इत्यादि ने सशक्त स्थाई समिति की बैठक के एजेंडो की चर्चा पर सक्रियता से भाग लिया।

5 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल


गौनाहा :- गौनाहा थाना क्षेत्र के मठ मंझरिया से 5 लीटर चुलाई शराब के साथ पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। धराए महिला की पहचान मठ मंझरिया निवासी मुस्मात मिना देवी के रूप में की गई है। 

बताया जाता है। कि वह मिना देवी चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रही थी। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को लगी।  

सूचना पर पुलिस छापेमारी करते हुए महिला को 5 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर ली। 

मामले में गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि धाराएं महिला के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया है।

रालोजद के "विरासत नमन यात्रा" की हुई शुरुआत, गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा से हुआ शुभारंभ

गौनाहा :- राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज 28 फरवरी 2023 से गांधी आश्रम भितिहरवा से "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ कर दिया। उनकी यह यात्रा 20 मार्च 2023 को शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था में समाप्त होगी।

भितिहरवा आश्रम से "विरासत नमन यात्रा" का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को कहा है कि पुरानी विरासतों को बचाने की जिम्मेवारी बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सौंपी थी।

जिन ताकतों के हाथ से छीनकर जनता ने नीतीश कुमार को विरासतों को बचाने की जिम्मेवारी सौंपी थी वे फिर से उन्हीं लोगों के साथ चले गए है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार में बापू व कर्पूरी ठाकुर सहित अन्य महापुरुषों की विरासत खतरे में है। नीतीश सरकार की पूर्णाहुति का समय आ गया है। उन्होंने जो समाधान यात्रा शुरू की थी वह समापन यात्रा बनती जा रही है।

भितिहरवा से शुरू होकर यह विरासत बचाओ नमन यात्रा अरवल जिला के कुर्था में पहुंचकर समाप्त होगी।

सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता हुआ प्रभावी, 6 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

बेतिया : भारत निर्वाचन आयोग के प्रेस नोट द्वारा बिहार विधान परिषद के 03-सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2023 की घोषणा कर दी गयी है। सारण स्नातक एवं सारण शिक्षक निर्वाचन के अवसर पर 31 मार्च को मतदान तथा 05 अप्रैल को मतो की गणना होगी। मतदान का समय प्रातः 08.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक निर्धारित है। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने दी है।

उन्होंने कहा कि 06 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच करने की तिथि 14 मार्च तथा 16 मार्च को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधिगणों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 03-सारण स्नातक हेतु कुल मतदाताओं की कुल संख्या-13622 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-10593 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-3029 है। इसी तरह 03-सारण शिक्षक हेतु कुल मतदाताओं की संख्या-1538 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-1349 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-189 है। उन्होंने बताया कि सारण स्नातक हेतु जिले के सभी अंचल कार्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है तथा 03-सारण शिक्षक हेतु सभी जिले के सभी प्रखंड विकास कार्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि 03-सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा हैं। साथ ही आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा, जिला दंडाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, जिला दंडाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, जिला दंडाधिकारी, गोपालगंज, जिला दंडाधिकारी, सिवान एवं जिला दंडाधिकारी, सारण सहायक निर्वाची पदाधिकारी हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी होते ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आयोग के निर्देशों के आलोक में शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गयी है। सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 तक ही लाउडस्पीकर का उपयोग संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त किया जा सकता है। रात्रि 10.00 बजे से सुबह 06.00 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग प्रतिबंधित है।

उन्होंने बताया कि मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से सम्पन्न होगी। निर्वाचक इसमें अधिमानता के क्रम में मतपत्र पर अपना मत अंकित कर सकते हैं। मत अंकित करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैः-

● मतदान के लिए सिर्फ बैंगनी (Violet) स्केच पेन, जो आपको मतपत्र के साथ ही दी जाती है, का उपयोग करें। अन्य कोई भी कलम या पेंसिल या बॉलपेन का इस्तेमाल नहीं करें।

● अभ्यर्थी के नाम के सामने स्थित अधिमानता क्रम वाले स्तंभ में अपने पहले पसंद के अभ्यर्थी को अंक 1 लिखकर मतदान करें।

● चुने जाने हेतु अभ्यर्थियों की संख्या एक से अधिक रहने पर भी अंक सिर्फ 1 एक ही अभ्यर्थी के सामने किया जायेगा।

● प्रत्येक मतदाता अधिकतम उतनी अधिमानतायें अंकित कर सकता है, जितने चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी होंगे।

● शेष बचे हुए अभ्यर्थियों के लिये अपनी अगली अधिमानतायें बाद के अंकों 2, 3, 4 आदि के रूप में अपनी अधिमानता के आधार पर अंकित करें।

● किसी भी अभ्यर्थी के नाम के सामने केवल एक ही अंक अंकित करें। समान अंक एक से अधिक अभ्यर्थी के नाम के सामने नहीं अंकित किया जाना चाहिए।

● अधिमानता केवल अंकों में जैसे 1, 2, 3 आदि में अंकित किया जायेगा। अधिमानता शब्दों में जैसे एक, दो, तीन, चार आदि में नहीं किया जायेगा।

● अंकों को भारतीय अंक के अंतरराष्ट्रीय रूप जैसे 1, 2, 3, 4, 5 आदि या रोमन रूप I, II, III आदि या संविधान की आठवीं सूची में मान्यता प्राप्त किसी भारतीय भाषा में अंकित किया जा सकता है।

● मतपत्र पर अपना हस्ताक्षर या अद्याक्षर या नाम या कोई शब्द नहीं लिखें। अपने अंगूठें का निशान भी नहीं दें।

● अपनी अधिमानता दर्शाने के लिए सही का निशान या क्रॉस का निशान अंकित नहीं करें। ऐसे मतपत्र अस्वीकृत कर दिये जायेंगे।

● अपने मतपत्र को वैध बनाने के लिये आपको किसी एक अभ्यर्थी के सामने अंक 1 अंकित करना चाहिए। अन्य अधिमानतायें केवल ऐच्छिक है अनिवार्य नहीं।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर छात्र-छात्राओं ने लिया स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छ बेतिया का संकल्प

बेतिया : आज दिनांक 28 फरवरी 2023 को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बेतिया पश्चिम चंपारण में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन , राजकीय कन्या मध्य विद्यालय एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सुधा कुमारी, कुमारी नंदा ,सोनी दुबे, माहे खातून, शबा परवीन ने डॉ सीवी रमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। 

नेशनल साइंस डे 2023 की थीम 'वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान' रखी गई है। नेशनल साइंस डे इसलिए मनाया जाता है । 28 फरवरी 1928 को महान भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने 'इफेक्ट' की खोज की थी, जिसे 'रमन इफेक्ट' नाम से भी जाना जाता है। महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को 1930 में फिजिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था" विज्ञान स्वच्छता एवं आधुनिक मानव"। 

इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉ एजाज अहमद ने स्वच्छता संकल्प दिलाते हुए कहा कि देशभर के सभी स्कूलों, कॉलेजों, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस महान भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 'रमन इफेक्ट' के आविष्कार की याद में मनाया जाता है।

पिजुआ पोखरा का 1.87 करोड़ व घरदान पोखरा का 72.15 लाख से होगा सौंदर्यीकरण : महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 23 के पिजुआ पोखरा और वार्ड 37 में स्थित घरदान पोखरा का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के साथ सीढ़ी घाटों के निर्माण की दो योजनाओं पर मुख्य अभियंता ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। इन दोनों ऐतिहासिक पोखरों के सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाट निर्माण पर कुल दो करोड़ 59 लाख 54 हजार खर्च किए जायेंगे।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सरकार के मुख्य अभियंता राजेश बरनवाल के द्वारा नगर निगम के वार्ड 23 के पिजुआ पोखरा के सौंदर्यीकरण और सीढ़ी घाटों के निर्माण पर 1.87 करोड़ 39 हजार और वार्ड 37 बरवत परसराईन में स्थित घरदान पोखरा के सौंदर्यीकरण व सीढ़ी घाटों के निर्माण पर 72.15 लाख की लागत आएगी।

इधर नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शामिल मिशन जल जीवन हरियाली के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्य अभियंता ने तकनीकी स्वीकृति के बाद प्रशासनिक स्वीकृति देने का अनुरोध विभाग के अपर निदेशक को पत्र लिख कर किया है।

नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर प्रशासन के अथक प्रयास से उपरोक्त दोनों योजनाओं की स्वीकृति से पहले भी वार्ड 19 के रानी पोखर और बानूछापर वार्ड 29 पोखरा के सौदार्यीकरण और सीढ़ी घाटों के निर्माण की करीब एक करोड़ की योजना को सरकार से अंतिम स्वीकृति प्राप्ति के बाद इसकी निविदा भी जारी की जा चुकी है।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी पोखरों की सफाई, सौंदर्यीकरण, छठ घाट निर्माण एवं सभी पोखरों में बेतियावासियों के मनोरंजन के लिये नौका विहार की शुरुवात कराने के लिये मैं कृतसंकल्पित हूँ। इन चारों पोखरों के सौंदर्यीकरण के बाद निगम में बचे हुए सारे पोखरों के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं।

*मेहनौल पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्य को बताया घटिया, पर रोक लगा जांच कराने की मांग की


गौनाहा :- मेहनौल पंचायत मे बिना कार्यकारिणी का बैठक कराये हो रहे कार्यो पर रोक लगाने की मांग वार्ड सदस्यों ने बीपीआरओ से की है। 

बीपीआरओ अन्नपुर्णा कुमारी को दिये आवेदन में वार्ड सदस्य नेशाबुल हक अंसारी, अब्दुल्लाह साह, समीउल्लाह अंसारी, फिरोज अहमद, मोजादिन अंसारी, एजाबुल अंसारी का कहना है कि मेहनौल पंचायत के वार्ड नम्बर 3, 6, 7 व 12 मे पंचायत सचिव व मुखिया के मिली भगत से बीना कार्यकारिणी का बैठक कराये आनन फानन मे योजना चालू कर लुट खसोट का कार्य किया जा रहा है। 

योजना मे धडल्ले से लोकल बालू व दस वर्ष पुरानी ईट सोलिंग को उखाड़ कर उसी ईट से फेवर ब्लॉक का फॉउडेसन का निर्माण किया जा रहा है। 9 नम्बर वार्ड में तीन नम्बर का ईट का टुकड़ा व एक इंच का आरसीसी लोकल बालू से किया जा रहा है। किसी भी कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड नही लगाया गया है। वार्ड सदस्यो ने बीपीआरओ से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। 

बीपीआरओ अनपुर्णा कुमारी ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच किया जाएगा कार्य मे अनियमितता पाये जाने पर कारवाई की जाएगी।

कल 28 फरवरी से गांधी आश्रम भितिहरवा से "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ करेंगे पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा


गौनाहा : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारत सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी 2023 से गांधी आश्रम भितिहरवा से "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ करेंगे, जो 20 मार्च 2023 को शहीद जगदेव प्रसाद के स्मारक कुर्था में समाप्त होगी। 

इस आशय की जानकारी देते हुए नमन यात्रा के कार्यक्रम प्रभारी रामपुकार सिन्हा ने बताया कि रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी को महात्मा गांधी के ऐतिहासिक कर्मभूमि भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचकर "बापू" की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 

बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही करीब 11:30 बजे "विरासत बचाओ नमन यात्रा" का शुभारंभ भितिहरवा गांधी आश्रम से करेंगे। 

यह यात्रा भितिहरवा से प्रारंभ होकर बिहार के 28 जिलों से होते हुए दो दर्जन से अधिक महापुरुषों के जन्म एवं कर्मस्थली पर जाकर उस धरती को नमन करेंगे। वे विरासत बचाने का आह्वान आज के छात्र, युवा व बुद्धिजीवीयो से भी करेंगे।