हजारीबाग: जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक सम्पन्न, दिये गये कड़े निर्देश
हजारीबाग: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक हुई।
मौके पर टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन सहित जिले में अवैध कोयला चोरी एवं अवैध कारोबार को रोकने एवं कोयला तस्करों पर कार्रवाई की समीक्षा एवं सभी अंचल अधिकारियों को वृहत्त खनिज कोयला आदि के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम एवं कार्रवाई हेतु प्राधिकृत किये जाने के उपरान्त की गई कार्रवाई की समीक्षा कर कड़े निर्देश दिये गये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन माफियाओं पर कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान के साथ-साथ स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि माफियाओं पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होनी चाहिए साथ ही प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह तक कृत कार्रवाई से जिला स्तरीय समीती को अवगत करायें, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।
मौके पर पर पुलिए अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा कि इस धंधे में संलिप्त लोगों पर ठोस योजना बनाकर पर्याप्त पुलिस बल एवं संबंधितों विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्रवाई करें। उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत रखने एवं कार्रवाई से पूर्व अवैध खनन का ठोस सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में अवैध क्रशर एवं माईनिंग पर की गई कार्रवाई एवं सील क्रशरों पर गतिविधि की शिकायत के मामले में थाना प्रभारियों एवं अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर निगरानी करने एवं सीलिंग के बावजूद पुनः कार्य करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने एवं गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही पड़ोसी राज्यों से होने वाले अवैध कोयला की तस्करी एवं परिवहन पर भी अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्युत विभाग को क्रशर मालिकों को दिये गये कनेक्शन एवं इनकी वैधता की जांच कर अवैध क्रशरों का विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में वन क्षेत्र में लघु खनिजों के अवैध भंडारण एवं व्यापार पर रोकथाम के लिए उन क्षेत्रों के चिन्हित कर कार्रवाई करने एवं माईनिंग का डोजरिंग करने के लिए वन विभाग को निदेशित किया गया।
मौके पर बताया गया कि खनन विभाग एवं माईनिंग टास्क फोर्स द्वारा माह जनवरी’23 में बड़े पैमान पर अवैध खनन एवं व्यापार पर कड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके तहत खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए 56 वाहन जब्ती, 30 से अधिक लोगों को अभ्यिुक्त बनाते हुए पांच व्यक्तियों पर प्राथमिक दर्ज की गई है। साथ ही दोषियों से लगभग 1 करोड़ 15 लाख की जुर्माना वसूली भी करी गई है।
वहीं वन प्रमण्डल के द्वारा दस वाद दर्ज कर ढाई दर्जन से अधिक अवैध कोयला माफियाओं पर कार्रवाई एवं छोपेमारी कर लगभग 92 बोरी एवं वाहनों से 215 टन कोयल जब्त किया गया है।
बैठक में उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक, पश्0ि एवं पूर्वी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं बरही, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित टास्क फोर्स के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Mar 02 2023, 18:22