बाराचट्टी में वैश्य चेतना समिति होली मिलन समारोह धूमधाम से किया गया सम्पन्न

गया/बाराचट्टी। गांधी मंडप (गांधी चौक) ग्राम सरवां बाजार में वैश्य चेतना समिति होली मिलन समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मुकेश गुप्ता ने किए। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं डाoभीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

इस समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सभा से आए श्री करमू साह केशरी एवं श्री गोपाल साव रहे ।आज का यह बैठक विशेष कर होली मिलन समारोह के अवसर पर किया गया। इस बैठक में शिक्षा और स्वस्थ विशेष चर्चा का विषय रहा। आज के बैठक सह होली मिलन समारोह मे वैश्य चेतना समिति बाराचट्टी के अध्यक्ष राजेश प्रसाद केशरी, सचिव विनोद केशरी, प्रवक्ता संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी मदन केशरी,

सतीश केशरी, दीपका कुमार, बजरंगी साव, नवल कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, पप्पू कुमार, महेंद्र प्रजापति,पप्पू कुमार ठठेरा, विवेक कुमार शोनी, गुड्डू केशरी, शुभम कुमार, प्रमोद मालाकार, उज्वल कुमार, संजय सुमन केशरी, कुणाल कुमार, मंटू प्रसाद केशरी, दिलीप कुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, पारस कुमार और भी बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित हुए। प्रदेश से आए मुख्य अतिथि के गरिमा मई उपस्थिति होली मिलन समारोह कार्यक्रम को और भी रंग बिरंगा बना दिया।

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

 

5 मार्च को जदयू का पटना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा कार्यक्रम, गया जदयू कार्यालय में बैठक, बढ़-चढ़कर महिलाएं होंगे शामिल

गया। शहर के नागमतिया रोड स्थित जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना के कपूरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.

पार्टी का निर्णय हुआ है कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और उसी दिन होली पर्व भी है जिसके कारण यह कार्यक्रम 5 मार्च को ही पटना के कपूरी सभागार में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर आज 24 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर की गई और गया जिले से महिलाओं को एकजुट कर कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होकर पटना जाएंगे.

जिसके लिए पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को प्रभारी बनाए गया। इनके नेतृत्व में ही महिलाओं पटना जाएंगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को भी संबोधित करेंगे। पूर्व में से मनोरमा देवी ने कहा इसकी तैयारी हेतु आज बैठक की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोरमा देवी ने बताया की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने विशेष रुप से कार्य किया है। सरकारी नौकरी में 35 फ़ीसदी आरक्षण पंचायती राज व्यवस्था एवं नगर निकाय में 50% का आरक्षण लागू किया गया। जिसके फलस्वरूप हम देख रहे हैं कि आज महिलाएं समाज एवं क्षेत्र का नेतृत्व कर रही हैं या मेडिकल क्षेत्र हो या फिर शिक्षा की बात हो...

आज बिहार की महिलाएं आगे हैं तो हमें खुशी होता है की पार्टी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर महिला जनप्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पटना के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जूली मेहता, पूर्व महिला अध्यक्ष सोनम दास, पूनम कुशवाहा, कोच प्रखंड अध्यक्ष रामती देवी, परैया अध्यक्ष रिंकी कुमारी, नगर प्रखंड अध्यक्ष बेबी देवी, खिजरसराय अध्यक्ष रेखा देवी, वार्ड पार्षद ममता किरण, सुशीला देवी, गीता देवी, कलावती देवी, रूबी कुमारी, माधुरी देवी, अनिता देवी, गीता वर्मा, संगीता कुमारी, ननगी देवी, बबिता देवी एवं पार्टी की कई महिला उपस्थिती रही।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वाले पर दहेज का लगा आरोप

गया। जिले में मानवता शर्मसार हुई है. यहां एक महिला की उसके ससुरालवालों ने दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव छोड़कर फरार हो गये. घटना गुरूआ थाना क्षेत्र के बैजू बिगहा गांव की है.

मिली जानकारी के मुताबिक संध्या कुमारी की शादी तीन साल पहले दर्मपाल प्रसाद से हुई थी. संध्या के पिता ने बड़े अरमानों के साथ धूमधाम से अपनी बेटी की शादी की थी. शादी में हैसियत के मुताबिक दान-दहेज दिया गया। 

आरोप है कि ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करते थे। रविवार की दोपहर ससुरालियों ने उसका गला दबा कर मार डाला और शव को घर में छोड़ कर फरार हो गया.

ग्रामीणों ने महिला के मायके फोन करके इसकी सूचना दी

जानकारी मिलते ही मृतक के पिता जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां उन्होंने बेड पर बेटी का शव पड़ा देखा. संध्या की लाश देखकर उसके घरवाले रोने-चीखने लगे. संध्या का पति और उसके ससुरालवाले घर में नहीं थे, वो फरार हो चुके थे. परिजनों ने गुरूआ थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

बड़ी खबर : गया में बम को डिफ्यूज करने के दौरान हुए ब्लास्ट से दारोगा और बीएमपी-सी के दो जवान समेत 5 घायल

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बम को डिफ्यूज करने के दौरान बड़ा घटना हुआ है। बम डिफ्यूज करने के दौरान हुए अचानक ब्लास्ट से उसकी चपेट में आकर कोतवाली थाना के दारोगा शिव प्रसाद पासवान, बीएमपी -सी के दो जवान समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक जवान का ब्लास्ट से हाथ उड़ने की बात बताई जा रही है. शेष को छर्रे लगने से चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई है. कोतवाली थाना अंतर्गत फल्गु नदी में बम डिफ्यूज करने के दौरान यह घटना घटित हुई। बम डिफ्यूज करने के दौरान एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं. इस घटना में कोतवाली थाना के दारोगा शिव प्रसाद पासवान और एक अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

घायल बीएमपी जवानों में शिव प्रसाद पासवान और अर्जुन कुमार पंडित शामिल हैं. कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष बबन बैठा ने इसकी पुष्टि की है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारी भी इसका जायजा लेने पहुंच गए हैं. पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना कांड संख्या 898/22 में कुख्यात अपराधी गजनी की गिरफ्तारी हुई थी. यह कई कांडों का संगीन आरोपित है. पुलिस की पूछताछ में इसने बताया था, कि फल्गु नदी में एक स्थान पर उसके द्वारा बम छुपा कर रखा गया है. उसकी निशानदेही के आधार पर बम निरोधक दस्ते के साथ बीएमपी-सी और पुलिस की टीम फल्गु नदी को पहुंची थी और छह बम की बरामदगी की गई थी.

फल्गु नदी से गजनी के निशानदेही पर 6 बम बरामद हुए. बम को डिफ्यूज करने के लिए रविवार को बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था. बम डिफ्यूज करने के दौरान एसटीएफ और गया पुलिस के जवान मौजूद थे. इसी क्रम में बम डिफ्यूज करने के दौरान अचानक तेज ब्लास्ट हुआ. इसमें बीएमपी के दो जवान, गया पुलिस का एक जवान और कोतवाली थाना का एक दारोगा चपेट में आ गए. इनके गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है. एक का हाथ उड़ जाने की भी बात कही जा रही है. फिलहाल चारों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हम पार्टी के गरीब जगाओ रैली में मंच धंंसने से गिरते-गिरते बचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, किसी तरह पकड़ कर बचाया लिया गया

गया। बिहार के गया के गांधी मैदान में आयोजित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के द्वारा आयोजित गरीब जगाओ रैली का मंच धंंसने से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गिर गए हैं। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में रहे समर्थकों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डगमगा कर गिरने लगे तो नेताओं ने उन्हें किसी तरह पकड़ कर बचाया लिया। 

इस दौरान दर्जन भर लोगों को मंच से उतारा गया। वही, बताया जाता है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को मंच से गिरने के कारण जीतन राम मांझी को मामूली चोटें भी आई है। बता दें कि रविवार को गया के गांधी मैदान में हम पार्टी की गरीब जगाओ रैली हो रही है. इसमें शामिल होने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पहुंचे थे. उनके मंच पर जाने के दौरान काफी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.

ज्यादा बोझ पड़ने के कारण बना बड़ा मंच धंंसने लगा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डगमगा कर गिरने लगे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह पकड़ा. इस तरह मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. बाद में स्थिति को देखते हुए मंच से दर्जन भर लोगों को उतारा गया और फिर कार्यक्रम शुरू हुआ. गौरतलब हो कि हम पार्टी के इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होने के लिए मगध के क्षेत्र से पहुंचे हैं.

गुरूआ पुलिस ने 210 लीटर देशी महुआ शराब के साथ तीन बाइक समेत दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

गया/गुरुआ। गुरूआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुआ करमाइन मुख्य मार्ग मे छापेमारी कर बेल विगहा मोड के समीप से बाइक पर लदा भारी मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद किया है.

इस संबंध मे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर झारखंड से शराब का कारोबार चल रहा है. इसपर पुलिस ने चेकिग लगाकर वाहनों की जांच किया. इस दौरान एक व्यक्ति शराब से लदे बाइक छोडकर भागने में सफल रहा.

 जवकि दो व्यक्ति शराब लदे बाइक के साथ पकडे गये. 

पुलिस ने करीब 210 लीटर देशी महुआ शराब, तीनो बाइक व दो शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवको मे पिरवां गांव का रहने वाला बब्लु सिह व बोधगया का रहने वाला धर्मबीर सिह है. पुलिस दोनो व्यक्तियो को जांच पडताल के बाद शनिवार को जेल भेज दिया.

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

शिक्षकों को एक करोड़ का बीमा सरकार कराएं : जीवन कुमार

गया। कुजापी में एक निजी होटल में बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद की 101वी जयंती समारोह मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार द्वारा आयोजित की गई। समकालीन भारतीय राजनीति और समाज में जगदेव बाबू के विचारों की भुमिका पर चर्चा एवं मगध प्रमंडल के शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. नंद किशोर ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू की शहादत जिन विचारों को लागु कराने के संबंध में हुआ है, वह निरंतर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए हमें पथ प्रदर्शन करेगा।

शिक्षकों के साथ सरकार का रवैया उपेक्षा पूर्ण है। उसे दूर करने के लिए तय है। इस बार मगध प्रमंडल के शिक्षकों ने की जीवन कुमार को MLC बनाने का संकल्प लिया है, यह शिक्षकों की समस्या के समाधान कि दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम होगा। विशिष्ट अतिथि जीवन कुमार ने कहा कि सरकार को वित रहित शिक्षकों को प्रतिमाह न्यूनतम एक लाख रुपए वेतन देना होगा।वित रहित कॉलेजों को अंगिभूत करने की कार्यवाई सरकार करे।

सरकार हाई स्कूल के शिक्षकों का वेतन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के वेतन से भी कम दे रही हैं। इस अन्याय को सरकार अविलम्ब दूर कर केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षक के समक्ष वेतन दे। नियोजित शिक्षकों को प्रोमोशन और सरकार देकर अन्याय दूर करे। शिक्षकों को स्वेक्छानुसार दिए गए तीन विकल्प के स्थानों पर ट्रांसफर करे। अतिथि शिक्षकों को वेतन वृद्धि और नियमित वेतन सरकार दे। सभी शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा दे और एक करोड़ का बीमा कभर दे। सरकार ने शिक्षकों के साथ भेदभाव करते हुए अघोसित आपातकालीन परिस्थिति का निर्माण किया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के आईएमए हॉल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक सम्मान सह संवाद समारोह आयोजित, शिक्षकों ने 12 साल के कामों का लिया लेखा-जोखा

गया। शहर के बिसार तालाब आईएमए हॉल में आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान सह संवाद समारोह का आयोजन हुआ। उस दौरान शिक्षकों ने एमएलसी संजीव श्याम सिंह का शिक्षकों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में शामिल होने आए एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने 12 सालों के कामों के लेखा-जोखा का हिसाब भी मांगा।

एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि मुझे आज यहां शिक्षकों के द्वारा बुलाया गया है. यह 12 साल का लेखा जोखा शिक्षक मांगेंगे. मैं भी तैयार हुआ कि जवाब दूंगा. 12 साल का लेखा जोखा जो होगा, वह देकर शिक्षकों को संतुष्ट करेंगे. संजीव श्याम सिंह ने कहा कि 12 साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षकों की सेवा किया हूं. स्कूल ही नहीं कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत अन्य संस्थानों के लिए काम किया है. मुख्य रूप से स्कूल के शिक्षकों के लिए कई काम किए गए हैं. महिला शिक्षकों के लिए अवकाश दिलाने का काम किया गया.

मेडिकल लीव भी दिलाया गया. वहीं, शिक्षकों के लिए वेतनमान में पीएफ, लीव, अनुकंपा से बहाली करवाने का काम किया गया है. इसके अलावा कई काम शिक्षकों के हित में मेरे द्वारा किया गया है. संजीव श्याम सिंह ने बताया कि वे शिक्षकों के हित के लिए हमेशा तत्पर हैं. यही वजह है, कि आज शिक्षकों ने उनके लिए सम्मान समारोह रखा है. वहीं, इस दौरान वे शिक्षकों को 12 सालों के कार्यों का लेखा-जोखा भी देंगे. वहीं, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा एमएलसी संजीव श्याम जी को सम्मानित कर उनके 12 सालों के हिसाब का लेखा जोखा लिया गया है। हम शिक्षकों क्या-क्या समस्या अभी भी बनी हुई है, उन सारी बातों को अवगत कराया गया है। एमएलसी ने भी हमारे सारे सवालों का भी जवाब दिया है।

बोघगया के नौबतपुर गांव की महिला की हत्या के मामले में नहीं हो सका सफल उद्भेदन, बीत गए दो साल

गया। बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम नौबतपुर की रहने वाली एक अधेड़ महिला रुणा देवी पति स्वर्गीय दुर्गा पांडेय कि बीते 23 अक्टूबर 2021 को हथियारबंद अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब उक्त महिला गया से ऑटो पर सवार होकर अपने घर बोधगया के नौबतपुर लौट रही थी 

और उसी ऑटो में हथियार लिया अपराधी सवार था जैसे ही ऑटो अम्मा ठोकर के समीप पहुंची ही थी कि ऑटो पर सवार रहे हथियारबंद अपराधी ने महिला के सिर में पिस्तौल भिड़ाकर गोली मार दी। घटनास्थल के पास अन्य बाइक पर सवार एक अपराधी गोली मारने वाले अपराधी को बैठाकर ले भागने में सफल रहा। 

जिस मामले में बोधगया कांड संख्या 415/21 दर्ज है। वहीं इस घटना का 2 साल बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर हत्यारों को पुलिस क्यों बचा रही है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस पदाधिकारी से जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

गया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक

गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो से action plan के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। 

समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी icds के द्वारा पोषण अभियान के तहत सभी कॉम्पोनेन्ट के विषय मे विस्तारपूर्वक बताया पोषण ट्रैकर में आधार सीडिंग, वृद्धि निगरानी, गृह भ्रमण, CBE, VHSND जैसे सभी कार्यों में क्या उपलब्धि रही। यह ppt के माध्यम से दिखाया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रखण्ड समन्वयक NNM को icds के तहत किये जा रहे सभी कार्यों के अनुश्रवण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपेक्षित सहयोग करने और योजनाओं का बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

जिला अंतर्गत पोषण अभियान के तहत पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाभुकों की आधार सीडिंग 99%, वृद्धि निगरानी 80%, गृह भ्रमण 92% सुनिश्चित की गई है। यह पूर्व से बेहतर है पर इसमे और सुधार लाने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान लाभुकों से संबंधित विशेष समस्या पाए जाने पर जिला स्तर पर सूचित करने का निर्देश भी दिया गया।

इसके अतिरिक्त VHSND हेतु प्राप्त फंड के व्यय की समीक्षा कर शेष राशि को नियमानुसार व्यय करने का निर्देश जिला स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक/सहायक NNM, स्वास्थ्य प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति, PIRAMAL फाउंडेशन के प्रतिनिधि, विभिन्न डेवलपमेंट पार्टनर के अतिरिक्त प्रखण्ड समन्वयक NNM सहित महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।