हज़ारीबाग: जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन नगर भवन में

उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण समेत योजनाओं से किया गया लाभान्वित

हज़ारीबाग: आज संपन्न हुए विधिक सेवा प्राधिकार सह सशक्तिकरण शिविर में पांच करोड़ 27 लाख 60 हज़ार 728 रू की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन आज 26/02/23 को नगर भवन सभागार में आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे निचले तबके के व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाना है इस कड़ी की सबके महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन है। इसी जागरूकता को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत् शुभारंभ हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान लोक गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण बीडीओ गुंजन सिन्हा के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने लोगों से कानून का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शिविर का एक मात्र उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी से लैस करते हुए अपने अधिकारों को जानना है तथा सरकार द्धारा संचालित योजनाओ का समुचित लाभ लेना है। 

उन्होंने कहा की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन न्यायालय के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है जो निश्चय ही सकारात्मक पहल है। उन्होंने सभी प्रखंडों में आयोजित में शामिल होकर लाभ लेने की बात कही।

उपायुक्त ने अपने संबोधन

 में कहा कि विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर जिला प्रशासन के साथ मिलकर राज्य के पांच अन्य जिलों सहित हजारीबाग के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदो के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। प्रशासन हरसंभव योजनाओं से लोगो को अच्छादित करने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाती है ताकी लोकहित से जुड़ी योजनाएं जरूरतमंदो को मिल सके। इस शिविर के माध्यम से लोगो को जानकारी से सशक्त किया जा सके यही उद्देश्य है। 

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में भी सशक्तिकरण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है। इस शिविर से लोगों को कानूनी जानकारी सहित योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। पुलिस प्रशासन हरसंभव जिले की जनता के लिए तत्पर है। 

इस कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के सखियों के द्धारा बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

शिविर के माध्यम से कई विभागों के द्वारा परिसंपतियों का वितरण एवं स्वीकृती प्रदान की गई l

परिसंपत्तियों का वितरण 

शिविर में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच 75 हज़ार रू का वितरण एवं झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के मृत्यु एवं दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच ₹25 लाख राशि का वितरण किया गया। विधवा एवं वृद्धा पेंशन में 8 लाख 84 हजार रु,मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी को लेकर 11 लाख,77 हज़ार 28 रु, मनरेगा द्वारा 8 लाख,13 हज़ार रू की राशि से 2 आंगनवाड़ी केंद्र को सौंपा गया, कृषि विभाग से डीजल एवं सोलर के लिए 7 लाभुकों के बीच पांच लाख 20 हजार, पीएम आवास एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास के तहत 2 लोगों का गृह प्रवेश कराया गया, कल्याण विभाग द्वारा 7 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण, लोगों के बीच 6 लोगों के बीच मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण, जेएसएलपीएस के 150 सखी मंडल के सदस्यों के बीच एक करोड़ 57 लाख पचास हजार रुपए, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं कन्यादान योजना के तहत 27 लाख 65 हजार रु, सदर प्रखंड के 15वें वित्त योजनाओं का 25 लाख 11 हज़ार का उद्घाटन सहित कुल 5 करोड 27 लाख,60 हज़ार 728 रू की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,श्रम अधीक्षक, सदर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, सदर बीडीओ गुंजन सिन्हा व अन्य मौजुद थे।

श्रम विभाग द्वारा शहर के होटलों में बाल श्रम के विरूद्ध चलाया गया अभियान


श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में धावा दल ने शनिवार को शहर के होटलों में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया।

  अभियान के तहत् शहर के झण्डा चौक स्थित हँडिया चाय दुकान से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। बाल श्रमिक चतरा जिले के लावालौंग प्रखण्ड का रहने वाला है। बालक की उम्र 12 वर्ष है।

धावा दल में श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद,कल्याण समिति के सदस्य मुन्ना कुमार पाण्डेय सहित श्रम कार्यालय के प्रत्युष कुमार शामिल थे। 

बाल श्रमिक को विमुक्त कराकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उपायुक्त के साथ की बैठक।

हजारीबाग:- बाल संरक्षण अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण अयोग, झारखण्ड सरकार के सदस्य रूचि कुजुर और मिन्हाजुल हक ने उपायुक्त के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक किया । 

इस अवसर पर जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता, बी ई ओ नागेश्वर सिंह, डोमन मोची, एल पी ओ राकेश कुमार सिंह, सी डब्लू सी सदस्य मुन्ना कु पांडेय, डॉ भारती नयन, सविता सिन्हा, पायल सिन्हा इत्यादि उपस्थित थे। 

बैठक में आयोग के सदस्य द्वारा पिछले कुछ दिनों में विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम प्रकाश में आए समस्याओ एवं उनके कारणों पर चर्चा हुई साथ ही उनके निराकरण पर विचार हुआ। 

ज़िला बाल संरक्षण कार्यालय के लिए सीआरएस मद से बेहतर कार्यक्षमता के लिए एक वाहन उपलब्ध कराने की मांग की गई ताकि रेस्क्यू किये बच्चों को लाने व ले जाने में सुविधा हो सके।

सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाउंड्री वाल और शौचालय विहीन विद्यालय में उपायुक्त ने डीएमएफटी फण्ड से प्राथमिकता के आधार पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा बड़कागाँव रोड चौक अवस्थित छोटे बच्चों के प्राथमिक विद्यायक की बाउंड्री वाल डीएमएफटी फण्ड से चयनित कर लिया गया है ज़िसे अविलम्ब बना लिया जायेगा। 

उपायुक्त ने सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में गर्ल्स छात्रावास का अलग भवन तैयार करने को कहा। साथ ही उपायुक्त ने शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय संचालन में अक्षम एवं शैक्षणिक गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं प्रदर्शन करने वाले शिक्षको को अन्यत्र स्थानांतरित करें। 

सभी विद्यालयों का प्रदर्शन के आधार पर कार्यों का आकलन करें। इसके अलावा पीने का शुद्ध पानी,खेल का मैदान और सामग्री देने पर चर्चा हुई। सरकार द्वारा किताब,कॉपी अन्य शिक्षण सामग्री के आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने को कहा गया। 

साथ ही सभी प्रखंड कार्यालय में बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित शिकायतों के लिए शिकायत पेटिका लगाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। उपायुक्त ने बाल अधिकार और संरक्षण के लिए आयोग को पूरा सहयोग एवं टीम को सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया। आयोग की सदस्य एवं टीम ने कहा सकारात्मक परिणाम देने की कोशिश करेंगें।

मनैया पैक्स में भण्डारित धान के शत-प्रतिशत उठाव नहीं हो पाने की स्थिति में पैक्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश


हज़ारीबाग: झारखण्ड राज्य खाद्य निगम मुख्यालय,रांची द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में मनेया पैक्स के द्वारा कुल 1705.06 क्विंटल धान चन्द्रावती राईस मिल प्रा० लि०, मोरांगी, हजारीबाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है। मिल में उपलब्ध नहीं कराये गये धान के समतुल्य राशि प्रति क्विटल 2050 की दर से 34,95,373,00 (चौतीस लाख पन्चानवे हजार तीन सौ तिहत्तर रूपये) मात्र होता है जिसके विरुद्ध पैक्स के द्वारा दो लाख रुपये दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को एवं छ लाख पैतीस हजार रूपये दिनांक 19 नवंबर 2022 को निगम मुख्यालय के खाता संख्या 50100291613195 में जमा किया गया है। 

अवशेष राशि छब्बीस लाख साठ हजार तीन सौ तिहत्तर रूपये जो पैक्स से वसूलनीय है। पैक्स अध्यक्ष के द्वारा 1705.06 क्विटल धान ना ही मिल को उपलब्ध कराया गया है एवं ना ही धान के समतुल्य राशि निगम कार्यालय, हजारीबाग में जमा की गई है।

प्रबंध निदेशक,निगम मुख्यालय रांची के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में शत-प्रतिशत धान उठाव नहीं होने की स्थिति में वसूलनीय राशि की वसूली न होने पर संबधित केन्द्रों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उक्त के आलोक में बाबुलाल बिहारी, पैक्स अध्यक्ष मनैया, पिता- तिलक धोबी, ग्राम मनैया, थाना-चलकुशा जिला - हजारीबाग के द्वारा छब्बीस लाख साठ हजार तीन सौ तिहत्तर रूपये के सरकारी धान के गबन करने एवं सरकारी योजना को विफल करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।

ईचाक: गलत तरीके से राशन उठाव कर रहे लोगो पर हुई कारवाई


ईचाक प्रखंड के अलौंजाकला ग्राम के चार सम्पन्न राशन कार्ड धारियों पर ज़िला आपूर्ति अधिकारी अरविन्द कुमार ने कारवाई करते हुए उनके द्वारा गलत तरीके से राशन का अनाज उठाव के विरुद्ध आर्थिक दण्ड आरोपित कर चालान के माध्यम से दण्ड राशि जमा करने का आदेश जारी किया है। अन्यथा प्राथमिकी करने का आदेश दिया गया है। 

  जिन राशन कार्ड धारियों पर गलत राशन कार्ड बना कर राशन उठाव करने की कार्रवाई की गई है उनमें अलौंजा कला इचाक के चमेली देवी, जिन पर 1.41 लाख रू का जुर्माना लगाया गया है चमेली देवी पर आरोप है कि उनका अपना पक्का मकान एवं चार पहिया वाहन है। महावीर मेहता अलौंजा कला जिन पर ₹97,440 रू का अर्थदंड लगाया गया है उनके पिता का रांची में पक्का मकान है। पार्वती देवी, अलौंजा कला पर 1.08 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया गया है, उन पर आरोप है कि उसका पुत्र पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वहीं अलौंजा कला के बंगाली मिस्त्री, जिन पर 1.36 लाख का जुर्माना लगाया गया है इन पर आरोप है कि इनका तीन मंजिला मकान होने के बावजूद जनवितरण राशन दुकान से अनाज का उठाव किया गया है।

अनियमितता के आरोप पर राशन डीलर को स्पष्टीकरण

  इचाक प्रखंड के ग्राम असिया के राशन डीलर बालेश्वर प्रसाद मेहता अनुज्ञप्ति संख्या 04/2005 पर राशन कार्डधारियों के विरुद्ध कार्डधारियों से मिली गड़बड़ी की शिकायतों एवं प्रारंभिक जांच व समर्पित साक्ष्यों के आधार पर जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा डीलर बालेश्वर प्रसाद मेहता को स्पष्टीकरण किया गया है कि क्यों न अनुज्ञप्ति रद्द किया जाए।

हज़ारीबाग: श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह 5 दिवसीय महायज्ञ हुई शुरूआत ,निकाली गई भव्य कलश यात्रा

हजारीबाग शहर के नूरा स्थित श्री श्री चंद्रशेखर महादेव गंगा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह 5 दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत गुरुवार की सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।

कलश यात्रा में विषेश रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए और अपने दिन की शुरूआत धार्मिक अनुष्ठान से की । नूरा मंदिर से निकलकर कलश यात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए झील पहुंचा जहां से कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालुओं से, शहर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। यहां स्थानीय मंदिर निर्माण समिति द्वारा विधायक मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह को अंग- वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से लोगों के जीवन में जहां सद्गुणों का संचार होता है वहीं समाज में शांति और सद्भावना आती है ।

जेएसडब्लू ने केरेडारी प्रखंड के 91आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सीएसआर मद से किया बर्तनों की आपूर्ति


हजारीबाग: जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन मोइत्रा कोल परियोजना के सौजन्य से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित 91 आंगनवाड़ी केंद्रों को उनके उपयोग में आने वाली बर्तनों का पूर्ण सेट उपायुक्त नैंसी सहाय के हाथों सांकेतिक रूप से उपस्थित पांच आंगनवाडी केंद्रों के सुपरवाइजर को सौंपा। 

मौके पर उपस्थित जेएसडब्ल्यू स्टील के जीएम ऑपरेशन राजीव रमन ने बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएसआर की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में मोइत्रा कोल परियोजना को अपने क्षेत्र केरेडारी में संचालित 91 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए भोजन बनाने हेतू बर्तनों की आपूर्ति के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में आज उपायुक्त,उप विकास आयुक्त व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की मौजूदगी में सांकेतिक रुप बर्तनों की पहली खेप को जिला प्रशासन को सौंपा।

हजारीबाग:नाबार्ड के तत्वधान में फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई संपन्न।


हजारीबाग:- नाबार्ड के तत्वधान में फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त नैंसी सहाय ने की। 

उपायुक्त ने कहा कि एफपीओ को सशक्त बनाकर कृषकों को समृद्ध करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने खाद्यान्न उत्पादन को संगठित करने, खाद्यानो का सही मूल्य दिलाने के लिए एफपीओ को अपने कार्यों की गतिविधि बढ़ाने सहित अधिक से अधिक कृषकों को जोड़ें की सलाह दी। 

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन एफपीओ को हर संभव मदद करेगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कृषि,बागवानी,सिंचाई के क्षेत्र में काम करने वाले विभाग को इन एफपीओ को अपने विभाग की योजनाओं से जोड़ने को कहा।

उपायुक्त ने एफपीओ को वन डिस्ट्रिक्ट वन ब्रांड के तर्ज पर काम करने की सलाह दी। एफपीओ को ऋण के अलावे आधारभूत संरचना के लिए अपनी जरूरतों का प्रस्ताव तैयार करने को कहा ताकि प्रशासन व सरकार की तरफ से आवश्यक सहयोग दिया जा सके।

मौके पर उपायुक्त के अलावे डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, एलडीएम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, परियोजना निदेशक आत्मा, जीएम जिला उधोग केंद्र उपस्थित थे।

हज़ारीबाग:युवा शतरंज प्लेयर आभाष को उपायुक्त ने किया सम्मानित।


हज़ारीबाग: ओपन नेशनल चेस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले संत जेवियर के छात्र को उपायुक्त नैंसी सहाय ने मेडल देकर सम्मानित किया।

 ज़िला शतरंज एसोसिएशन के पहल पर 24 से 27 फ़रवरी तक जम्मू में आयोजित नेशनल ओपन चेस चैंपियनशिप के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ी को मेडल देते हुए उपायुक्त ने आभाष को उज्जवल भविष्य की कामना की एवं राज्य व ज़िला के लिए बेहतर परिणाम के साथ मेडल उम्मीद जताई। इस अवसर पर ज़िला चेस संघ के अध्यक्ष- विजय सिंह, कोषाध्यक्ष राजन कुमार साहा, पिता- सुमंत् जायसवाल, वीरेश अग्रवाल मौजूद थे। 

अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया राज्य से दो बच्चे ओपन चेस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं जिसमें से आभास एक है।

  आभाष के पिता सुमंत ने बताया आभाष की उम्र 13 वर्ष है, संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग में रह कर पढ़ाई कर रहा है। इसके पूर्व जनवरी 2023 में आभास अंडर 15 आयु वर्ग में स्टेट चैम्पियन रह चुका है।

झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


कुलपति ने छात्रवृति जैसे महत्त्वपूर्ण योजनाओ के महत्व पर प्रकाश डाला

हज़ारीबाग: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शत प्रतिशत अच्छादन के उद्देश्य से जिला कल्याण विभाग के तत्वधान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के विवेकानंद सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कुलपति मुकुल नारायण देव की मौजूदगी में किया गया। 

इस दौरान कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छत्रवृत्ति को झारखण्ड के वैसे छात्र/छात्राएं जो पोस्ट मैट्रिक अर्थात दसवीं के बाद इण्टर/इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में पढ़ाई कर रहे छात्र ई कल्याण झारखंड पोर्टल से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। 

साथ ही साथ वैसे सभी विद्यार्थी जो झारखंड के बाहर पढाई कर रहे हैं वे भी ई कल्याण पोर्टल के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से अप्लाई कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत झारखण्ड में एवं राज्य के बाहर पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृति प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं।

2023 झारखंड के अनुसूचित जाति व जनजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने ई कल्याण पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने एवं सत्यापन के लिए पोर्टल को ओपन किया है। 

उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलो व कॉलेजो को छात्रवृति योजना को लेकर ससमय आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल में अपलोड करने की बात कही। मौके पर कुलपति ने कई कॉलेजों के द्वारा छात्रवृति योजना की गंभीरता को नहीं लेने पर नाराज़गी जाहिर की विशेष कर उन्होंने मार्खम कॉलेज के द्वारा आशानुरूप कम गंभीरता दिखाने पर रोष प्रकट किया।

झारखंड राज्य एवं राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड कालेजों के शैक्षणिक सत्र 2021-23 अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी पोस्ट शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं सत्र 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन ई कल्याण पोर्टल पर 30 मार्च तक कर सकेंगे।

संबंधित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों के लिए सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।