हज़ारीबाग: जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन नगर भवन में
उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण समेत योजनाओं से किया गया लाभान्वित
हज़ारीबाग: आज संपन्न हुए विधिक सेवा प्राधिकार सह सशक्तिकरण शिविर में पांच करोड़ 27 लाख 60 हज़ार 728 रू की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन आज 26/02/23 को नगर भवन सभागार में आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे निचले तबके के व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाना है इस कड़ी की सबके महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन है। इसी जागरूकता को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत् शुभारंभ हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान लोक गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण बीडीओ गुंजन सिन्हा के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने लोगों से कानून का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शिविर का एक मात्र उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी से लैस करते हुए अपने अधिकारों को जानना है तथा सरकार द्धारा संचालित योजनाओ का समुचित लाभ लेना है।
उन्होंने कहा की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन न्यायालय के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है जो निश्चय ही सकारात्मक पहल है। उन्होंने सभी प्रखंडों में आयोजित में शामिल होकर लाभ लेने की बात कही।
उपायुक्त ने अपने संबोधन
में कहा कि विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर जिला प्रशासन के साथ मिलकर राज्य के पांच अन्य जिलों सहित हजारीबाग के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदो के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। प्रशासन हरसंभव योजनाओं से लोगो को अच्छादित करने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाती है ताकी लोकहित से जुड़ी योजनाएं जरूरतमंदो को मिल सके। इस शिविर के माध्यम से लोगो को जानकारी से सशक्त किया जा सके यही उद्देश्य है।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में भी सशक्तिकरण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है। इस शिविर से लोगों को कानूनी जानकारी सहित योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। पुलिस प्रशासन हरसंभव जिले की जनता के लिए तत्पर है।
इस कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के सखियों के द्धारा बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
शिविर के माध्यम से कई विभागों के द्वारा परिसंपतियों का वितरण एवं स्वीकृती प्रदान की गई l
परिसंपत्तियों का वितरण
शिविर में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच 75 हज़ार रू का वितरण एवं झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के मृत्यु एवं दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच ₹25 लाख राशि का वितरण किया गया। विधवा एवं वृद्धा पेंशन में 8 लाख 84 हजार रु,मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी को लेकर 11 लाख,77 हज़ार 28 रु, मनरेगा द्वारा 8 लाख,13 हज़ार रू की राशि से 2 आंगनवाड़ी केंद्र को सौंपा गया, कृषि विभाग से डीजल एवं सोलर के लिए 7 लाभुकों के बीच पांच लाख 20 हजार, पीएम आवास एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास के तहत 2 लोगों का गृह प्रवेश कराया गया, कल्याण विभाग द्वारा 7 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण, लोगों के बीच 6 लोगों के बीच मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण, जेएसएलपीएस के 150 सखी मंडल के सदस्यों के बीच एक करोड़ 57 लाख पचास हजार रुपए, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं कन्यादान योजना के तहत 27 लाख 65 हजार रु, सदर प्रखंड के 15वें वित्त योजनाओं का 25 लाख 11 हज़ार का उद्घाटन सहित कुल 5 करोड 27 लाख,60 हज़ार 728 रू की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,श्रम अधीक्षक, सदर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, सदर बीडीओ गुंजन सिन्हा व अन्य मौजुद थे।
Feb 26 2023, 17:51