झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
कुलपति ने छात्रवृति जैसे महत्त्वपूर्ण योजनाओ के महत्व पर प्रकाश डाला
हज़ारीबाग: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शत प्रतिशत अच्छादन के उद्देश्य से जिला कल्याण विभाग के तत्वधान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के विवेकानंद सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कुलपति मुकुल नारायण देव की मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छत्रवृत्ति को झारखण्ड के वैसे छात्र/छात्राएं जो पोस्ट मैट्रिक अर्थात दसवीं के बाद इण्टर/इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में पढ़ाई कर रहे छात्र ई कल्याण झारखंड पोर्टल से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं।
साथ ही साथ वैसे सभी विद्यार्थी जो झारखंड के बाहर पढाई कर रहे हैं वे भी ई कल्याण पोर्टल के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से अप्लाई कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत झारखण्ड में एवं राज्य के बाहर पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृति प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं।
2023 झारखंड के अनुसूचित जाति व जनजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने ई कल्याण पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने एवं सत्यापन के लिए पोर्टल को ओपन किया है।
उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलो व कॉलेजो को छात्रवृति योजना को लेकर ससमय आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल में अपलोड करने की बात कही। मौके पर कुलपति ने कई कॉलेजों के द्वारा छात्रवृति योजना की गंभीरता को नहीं लेने पर नाराज़गी जाहिर की विशेष कर उन्होंने मार्खम कॉलेज के द्वारा आशानुरूप कम गंभीरता दिखाने पर रोष प्रकट किया।
झारखंड राज्य एवं राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड कालेजों के शैक्षणिक सत्र 2021-23 अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी पोस्ट शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं सत्र 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन ई कल्याण पोर्टल पर 30 मार्च तक कर सकेंगे।
संबंधित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों के लिए सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।
Feb 21 2023, 17:18