हज़ारीबाग:युवा शतरंज प्लेयर आभाष को उपायुक्त ने किया सम्मानित।


हज़ारीबाग: ओपन नेशनल चेस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले संत जेवियर के छात्र को उपायुक्त नैंसी सहाय ने मेडल देकर सम्मानित किया।

 ज़िला शतरंज एसोसिएशन के पहल पर 24 से 27 फ़रवरी तक जम्मू में आयोजित नेशनल ओपन चेस चैंपियनशिप के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ी को मेडल देते हुए उपायुक्त ने आभाष को उज्जवल भविष्य की कामना की एवं राज्य व ज़िला के लिए बेहतर परिणाम के साथ मेडल उम्मीद जताई। इस अवसर पर ज़िला चेस संघ के अध्यक्ष- विजय सिंह, कोषाध्यक्ष राजन कुमार साहा, पिता- सुमंत् जायसवाल, वीरेश अग्रवाल मौजूद थे। 

अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया राज्य से दो बच्चे ओपन चेस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं जिसमें से आभास एक है।

  आभाष के पिता सुमंत ने बताया आभाष की उम्र 13 वर्ष है, संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग में रह कर पढ़ाई कर रहा है। इसके पूर्व जनवरी 2023 में आभास अंडर 15 आयु वर्ग में स्टेट चैम्पियन रह चुका है।

झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


कुलपति ने छात्रवृति जैसे महत्त्वपूर्ण योजनाओ के महत्व पर प्रकाश डाला

हज़ारीबाग: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शत प्रतिशत अच्छादन के उद्देश्य से जिला कल्याण विभाग के तत्वधान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के विवेकानंद सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कुलपति मुकुल नारायण देव की मौजूदगी में किया गया। 

इस दौरान कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छत्रवृत्ति को झारखण्ड के वैसे छात्र/छात्राएं जो पोस्ट मैट्रिक अर्थात दसवीं के बाद इण्टर/इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर में पढ़ाई कर रहे छात्र ई कल्याण झारखंड पोर्टल से ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। 

साथ ही साथ वैसे सभी विद्यार्थी जो झारखंड के बाहर पढाई कर रहे हैं वे भी ई कल्याण पोर्टल के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से अप्लाई कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि झारखण्ड मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत झारखण्ड में एवं राज्य के बाहर पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृति प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत झारखण्ड के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं।

2023 झारखंड के अनुसूचित जाति व जनजाति,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने ई कल्याण पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने एवं सत्यापन के लिए पोर्टल को ओपन किया है। 

उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलो व कॉलेजो को छात्रवृति योजना को लेकर ससमय आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर पोर्टल में अपलोड करने की बात कही। मौके पर कुलपति ने कई कॉलेजों के द्वारा छात्रवृति योजना की गंभीरता को नहीं लेने पर नाराज़गी जाहिर की विशेष कर उन्होंने मार्खम कॉलेज के द्वारा आशानुरूप कम गंभीरता दिखाने पर रोष प्रकट किया।

झारखंड राज्य एवं राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड कालेजों के शैक्षणिक सत्र 2021-23 अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी पोस्ट शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं सत्र 2022-23 के लिए छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन ई कल्याण पोर्टल पर 30 मार्च तक कर सकेंगे।

संबंधित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों के लिए सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।

हज़ारीबाग: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।


हज़ारीबाग:समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार के द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी से मिलकर लोगों को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

साथ ही विद्यालयों में जागरूकता हेतु ऑडियो वीडियो के माध्यम से सड़क-जागरूकता से संबंधित सुबह असेंबली के दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया।

विभिन्न चौक चौराहों पर रोड सेफ्टी को लेकर कैंप लगाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को दिया गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई।

मौके पर सभी पथों में पॉट होल्स की मरम्मती, पथ में साइनबोर्ड एवं किमी पोस्ट आदि का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने व बड़े एवं दिखने योग्य साइनबोर्ड एवं लाइट रिफलेक्टर स्थापित करवाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग के अधिकारी दिया।

चोरदाहा चेकपोस्ट के अतिरिक्त अन्य स्थानों में भी नेत्र जांच शिविर का आयोजन करते हुए नेत्र जांच में विकृत/ नेत्र दोष वाले व्यक्तियों की सूची परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को दिया दिया।

इस मौके पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति रही।

हज़ारीबाग: चट्टी बरियातू डंपिंग यार्ड से कोयला का उठाव शुरू, प्रशासनिक अधिकारी विस्थापितों के साथ वार्ता कराकर समझौता कराने में रहा सफल.

हज़ारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे व अनुमंडल पदाधिकारी,सदर विद्या भूषण कुमार की अध्यक्षता में बडकागांव के चट्टी बरियातू एनटीपीसी कोल परियोजना में स्थानीय विस्थापित ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में विस्थापितों व एनटीपीसी अधिकारीयों साथ एक समझौते पर सहमति बनाई गई। 

ग्रामीणों के द्वारा कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर कोल परिचालन को बाधित किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त की अगुवाई में प्रशासनिक महकमा ने लगभग 1000 पुलिस बल तथा 20 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर खाली ट्रकों पर कोयला की ढुलाई कराते हुए नॉर्थ कर्णपुरा प्लांट हेतू भेजा गया।

इस कारवाई के दौरान उपायुक्त के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पूरे दिन कैंप कर स्थिति सामान्य करने के लिए मुस्तैद रहा।

चट्टी बरियातु कोयाला खनन परियोजना की कोयला परिवहन हेतु ग्रामीणों एवं एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई एवं उसमें निम्नलिखित सहमति बनी।

टरांसपोर्टर के द्वारा वाहन चालक रखा जाएगा।

अगर ग्रामीण चाहे तो अपना वाहन ट्रांसपोर्टिंग में लगा सकता है। अगर जिसके पास वाहन नही है उसे फाइनेंस कराने में सहयोग कराया जाएगा।

ट्रांसपोर्टेशन के द्वारा 10 पुरूष एवं महिलाओं को ट्रांसपोर्टिंग के लिए गार्ड एवं सहायक के लिए रखा जाएगा।पानी का झिड़काव का काम ग्रामीणों को दिया जाएगा।

महिलाओं के कौशल विकास के लिए सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सिलाई मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।

महिलाओं को कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्राम में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। 

मुंडाटोला में शौचालयों का निर्माण काराया जाएगा।

गरामीणों के विकास से संबंधित कार्य ग्राम सहकारी समिति को प्राथमिकता दिया जाएगा।

ट्रांसपोर्टिंग के अन्य मार्ग के लिए ग्रामीणों से वार्ता के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा। 

ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित प्राधिकार के साथ नियमित अंतराल में वार्ताकर, समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

भाजपा गोविंदपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक में बूथ सशक्तिकरण पर बनी रणनीति, भाजपा प्रदेश के कार्यालय मंत्री हेमंत दास ने की बैठक।


जमशेदपुर:- भाजपा गोविंदपुर मंडल की कार्यसमिति बैठक रविवार को सहजानंद सरस्वती क्लब में सम्पन्न हुई। मंडल अध्यक्ष पवन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा झारखंड प्रदेश के कार्यालय मंत्री सह बैठक के प्रभारी हेमंत दास एवं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष मुख्यरुप से शामिल हुए। 

बैठक में पार्टी की मजबूती एवं संगठनात्मक विषयों पर कई महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि बूथ निर्माण एवं सत्यापन एवं बैठक के प्रभारी झारखंड प्रदेश कार्यालय प्रभारी हेमंत दास ने आगामी वर्ष लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। 

उन्होंने कहा कि देश में फिरसे प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बने इसके लिए बूथ अध्यक्ष अपने बूथों के सशक्तिकरण की दिशा में रणनीति बनाकर कार्य करें। 

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित होकर बूथ की मजबूती पर कार्य करें। श्री दास ने कार्यकर्ता को बूथों के पन्ना प्रमुख गठन के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया। 

वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल सिद्धांत पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी ही देश एवं प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सकती है। राज्य में पिछले साढ़े तीन वर्षों के लूट, झूट और भ्रष्टाचार और खोखले वादों से परिपूर्ण झामुमो-कांग्रेस के महागठबंधन सरकार ने झारखंड को विकास से विनाश के पथ पर अग्रसर कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे अकर्मण्य और अक्षम सरकार को उखाड़ फेंकने का समय अब आ गया है। कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से बूथों के सशक्तिकरण पर कार्य करें और देश एवं प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनाएं।

भाजपा विधायक मनीष जयसवाल रामगढ़ के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में कर रहे हैं मतदान की अपील


भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में अपनी ताकत झोंक रहे हैं। 

विधायक मनीष जायसवाल अहले सुबह से देर शाम तक लगातार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में लोगों से मिलकर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं तो वहीं भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर जीत की रणनीति बना रहे हैं।

 विधायक मनीष जयसवाल रविवार को अगले सुबह से लेकर देर शाम तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाया और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के साथ यहां स्थानीय मतदाताओं से मिलकर वर्तमान झारखंड सरकार की भ्रष्ट नीतियों को बारीकी से रखते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की ।

इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बदलाव की बयार बह रही है। इस बार मतदाता का मिजाज एनडीए के पक्ष में है और रामगढ़ की जनता एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को भारी मतों से जीताएगी।

नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे हजारीबाग के खिलाड़ी, हर्ष अजमेरा ने किया मदद


उन्होंने कहा - युवा प्रतिभा को निखारने और सहयोग करने में रहूंगा आगे- हर्ष अजमेरा

हजारीबाग के 5 युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी का चयन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन 5 युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी सीनियर राष्ट्रीयत ताइक्वांडो

प्रतियोगिता के लिए चेन्नई और दो खिलाड़ी राजस्थान के कोटा जाएंगे। 

इन खिलाड़ियों में अन्नदा चौक की रहने वाली राजीव नयन और गुड्डी नयन की पुत्री सलोनी नयन शर्मा, राजा बंगला निवासी श्रीमंतो ऐकत और लवली ऐकत की पुत्री सौम्या ऐकत और कुम्हारटोली, पारनाला निवासी संतोष कुमार और बेबी पंडित के पुत्र सिद्धार्थ कुमार सहित अन्य दो जूनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। 

सीनियर वर्ग के तीनों खिलाड़ी ताइक्वांडो में नेशनल और स्टेट में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। तीनों खिलाड़ियों को जब सरकार से नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई सहयोग नहीं प्राप्त हुआ तो उन्होंने अपने कोच रौशन कुमार चौहान को यह बात बताई और आर्थिक अभाव में इस प्रतियोगिता में शामिल होने से असमर्थता जताई। 

जिसके बाद हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के कोच रौशन कुमार चौहान ने एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा से संपर्क साधा। हर्ष अजमेरा ने युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों के उपलब्धि और प्रतिभा को देख तुरंत नेशनल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सहयोग किया। कोच रौशन कुमार चौहान ने हर्ष अजमेरा के इस सकारात्मक प्रयास एवं मदद की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया ।

आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहां की युवा प्रतिभा को निखारने और सहयोग करने में मैं हमेशा आगे रहूंगा। उन्होंने कहा की प्रतिभावान बच्चे को सरकार और समाज दोनों को मदद करके आगे बढ़ाने की जरूरत हैं तभी खेल के क्षेत्र में ये समाज और देश का नाम रौशन कर सकेंगे ।

रामगढ़ विधानसभा में हुई चाय पर चर्चा आदित्य साहू जी हुए उपस्थित



रामगढ़ के वैष्णव मंदिर के समीप स्थित छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह के आवास पर चाय पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद सह उपचुनाव प्रभारी आदित्य साहू उन्पस्थित हुए।

चाय और बिस्किट के साथ चुनावी चर्चा करते हुए आदित्य साहू ने कहा की पिछले तीन सालों से रामगढ़ के विकास का पहिया थम चुका है। राज्य में ट्रांफर पोस्टिंग और खनिज तस्करी का उधोग चरम पर है।जो अधिकारी पैसे देकर मनचाही पोस्टिंग पर जाएंगे तो वो वहां ईमानदारी से नौकरी कैसे कर सकते हैं।

उन्होंने कहा की आज सत्ता सुख भोगने वाली कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने चुनाव के समय युवाओं से रोजगार सहित बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे कर सत्ता हासिल किया पर युवाओं को रोजगार देने के बजाय स्पेशल फोर्स और सहिया दीदियों का रोजगार छीन लिया। 

इतना हीं नहीं झारखंड के गरीब जनता और किसानों से पेट्रोल "कूपन" के माध्यम से पच्चीस रुपए का सब्सिडी देने का वायदा कर उनको भी ठग लिया और आज तक किसी को एक रुपया नही मिला।इसलिए आज देश को विश्व में एक नई पहचान दिलवाने वाले भाजपानित एनडीए गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुनीता चौधरी को जीत दिलाकर इनकी लूट और भ्रष्टाचार भरी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह,मंत्री वासुद तिवारी,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,प्रो. संजय सिंह,विजय जायसवाल,रोबिन गुप्ता,रविंद्र शर्मा,विजय पाठक,दीपक सोनकर,धीरज साहू,सुरजीत सिंह, ब्रजेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हजारीबाग: भव्य व दिव्य कलश यात्रा के साथ सिंदूर चौक पर शुरू हुआ महायज्ञ

हजारीबाग:- शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सदर प्रखंड स्थित सिंदूर चौक में अयोजित श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ समारोह सह भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ इस पांच दिवसीय महायज्ञ के धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत हुई। 

मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, स्थानीय जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, आर.के.मेहता, कांग्रेसी नेता डॉ. आर.सी.मेहता, नवीन सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। 

कलश यात्रा बड़े ही अनुशासित और कतारबद्ध तरीके से एन.एच.होते हुए सिंदूर से नगवां स्थित नदी तक पहुंची जहां से जल उठाकर पुनः यहां वापस लौटी। कलश यात्रा के अग्रिम पंक्ति पर पानी छिड़कने वाला टैंकर और उसके बाद भगवा झंडे के साथ आकर्षक जीप से सजा रथ फिर भक्ति जागरण के कलाकारों का जत्था भक्ति गीतों से लोगों को झुमा रहे थे वहीं ट्रैफिक नियमों के पालन और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ से संबंधित गीतों की प्रस्तुति के साथ लोगों के बीच सामाजिक संदेश बिखेर रहे थे। 

भोले बाबा के खोरठा गीत की प्रस्तुति पर स्थानीय लोगों संग सदर विधायक मनीष जायसवाल और भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद नेता भी झूम उठे। शनिवार से शुरू हुए इस पांच दिवसीय महायज्ञ का भव्य समापन 22 फरवरी को भगवती प्राण प्रतिष्ठा, श्रृंगार पूजन, हवन, कन्या पूजन और महाभोग वितरण के साथ पूर्णाहुति होगी। 

इस दौरान यहां प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे प्रसिद्ध कथा वाचक देवी संध्या जी का प्रवचन होगा। यज्ञ आचार्य गोपाल शास्त्री और उप आचार्य पंडित दिनेश शास्त्री हैं ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की महायज्ञ के आयोजन से मन मस्तिष्क पवित्र और सात्विक होता है। समाज में सुख, शांति और समृद्धि आती है और वातावरण के साथ तन- मन भी शुद्ध होता है।

महा शिवरात्रि के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक ने प्राचीन शिव मंदिर सढ़वा महादेव की क्षेत्र के लोगों के खुशहाली के लिए किया पूजा

हज़ारीबाग: शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत लुपुंग ग्राम में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर सढ़वा महादेव में पूजा- अर्चना कर माथा टेका और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 फ़िर लुपुंग के ग्रामीणों संग शिव बारात में शामिल हुए। विधायक मनीष जायसवाल का यहां ग्रामीणों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग- वस्त्र ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की सढ़वा महादेव मंदिर अद्भुत और बेहद ही प्राचीन है। मान्यता है की यहां का दो शिवलिंग आपरूपी प्रकट हुए हैं। यहां कुल तीन शिवलिंग हैं जिसमें एक की स्थापना ग्रामीणों ने की है। इसके अतिरिक्त नंदी महाराज की भी यहां भव्य प्रतिमा स्थापित है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र है और यहां मांगे हुए मन्नते ज़रूर पूरी होती है। ग्रामीणों ने ढोल- बाजे के साथ जीवंत झांकी संग भव्य शिव बारात निकाली जिसमें विधायक मनीष जायसवाल भी भक्ति भाव से शामिल हुए ।

इस मंदिर परिसर में पेयजल की घोर संकट को देखते हुए यहां सदर विधायक मनीष जायसवाल ने डीप बोरिंग कराया और मोटर लगवाया है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। उन्होंने खुद बोरिंग स्थल का निरीक्षण किया और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए यह सौगात दिया। 

उल्लेखनीय है की इस प्राचीन मंदिर के विकास के लिए विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिर जिर्णोद्धार में 100 बोरा सीमेंट भेंट किया है, मंदिर के बगल में पुल का निर्माण कराया जा रहा है एवं पथ निर्माण के साथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए उन्होंने प्रयासरत होने की भी बात कही ।

मौके पर विशेषरूप से स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार रवि, स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक मेहता, चंदन मेहता, विनय मेहता, अशोक राणा, रवि मेहता, मनोज मेहता, रंजीत मेहता, अजय मेहता, अशोक मेहता, विकास मेहता, अनिल मेहता, भरत मेहता, चंद्रदीप मेहता, शशि मेहता, रामदेव भारती, आकाश मेहता, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें ।