गया में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम हत्या, सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे प्रॉपर्टी डीलर

गया। गया में प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने सुबह के 6 बजे ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी. चंदौती थाने के समीप ही वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी घटनास्थल पहुंचे थे.

घटना सुबह के 6 बजे की बताई जाती है. जब हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर कटारी हिल के रहने वाले अरुण कुमार मंगलवार की सुबह को मार्निग वाक के लिए निकले थे. मॉर्निंग वॉक करते हुए चंदौती थाना के समीप रहे गैस घर के पास पहुंचे थे. इसी क्रम में घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. बाइक से रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर अरुण कुमार की हत्या कर दी.

वहीं मृतक के भतीजे राघव यादव ने बताया कि उनके चाचा अरुण कुमार प्रॉपर्टी डीलर थे. वही वे चंदौती थाने के लिए स्पाई का भी काम करते थे. राघव कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह को वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. 4 से अधिक गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. वही पुत्र सुजीत ने बताया कि चुनाव की रंजिश और प्रॉपर्टी डीलर का काम के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.

वहीं, हत्या की वारदात से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. सड़क पर बांस बल्ले लगाकर लोगों ने वाहनों के परिचालन को ठप कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. भारत सोनी के अनुसार मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जिसमें काबिलियत हो उसे बनाया जाए बिहार के मुख्यमंत्री, तेजस्वी बन सकते हैं तो संतोष सुमन क्यों नहीं : राहुल रंजन

गया। गया में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रदेश के नेता सह क्षेत्रीय प्रभारी राहुल रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां की बिहार में जब नवमी कक्षा के फेल उप मुख्यमंत्री और 5 विभाग के मंत्री बन सकता है तो एससी/एसटी जनजाति के मंत्री संतोष सुमन को क्यों ना बिहार के मुख्यमंत्री के दावेदार पेश किया जाए।

उन्होंने ने कहा कि लीडर वही बन सकता है जिसमें काबिलियत हो और पढ़ा लिखा हो। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र एवं मंत्री संतोष सुमन नेट क्वालीफाई हैं और प्रोफ़ेसर भी है पीएचडी होल्डर है तो यह तो मुख्यमंत्री के दावेदार नीतीश कुमार से भी बड़े दावेदार हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर सच में दलितों के हितेषी हैं और कपूरी ठाकुर जी के अगर मानते हैं तो 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और एसी/एसटी मंत्री संतोष सुमन को मुख्यमंत्री का दावेदार पेश किया जाए चाहिए। 

आमस पुलिस द्वारा निकाली गई जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली

गया/आमस। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर आमस थाना की पुलिस ने जन सहभागिता रैली एवं पुलिस पब्लिक मैत्री संवाद को लेकर सोमवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गई पुलिस ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ ही अपने प्रति विश्वास जीतने का भी प्रयास किया।

थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोग पुलिस से जुड़ सके और पुलिस के प्रति लोगों को सकारात्मक सोच उत्पन्न हो साथ ही लोगों को पुलिस की प्रति मित्रवत भावना जागृत हो सके इसी को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर 20 फरवरी से 26 फरवरी तक पुलिस पब्लिक मैत्री कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लेकर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत, बड़की चिलमी और झरी पंचायत के गांवों में यह अभियान चलाया गया जहां गांव के नौजवान पढ़े लिखे लोगो साथ साथ सामाजिक लोगो से संवाद कर पुलिसिंग का सुझाव दिया गया।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

आमस बीडीओ के द्वारा संभावित पेयजल संकट पर नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में संभावित पेयजल संकट को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन के आदेशानुसार आमस बीडीओ के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में खराब चपाकल के सर्वे रिपोर्ट तैयार करने को लेकर विकाश मित्र, शिक्षा सेवक, जीविका कर्मी, पंचायत सचिव के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।

और प्रखंड क्षेत्र में जितने भी खराब चपाकल है उसे दुरुस्त करने की बात कही गई। बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया की गर्मी मौसम में संभावित पेयजल संकट पर नियंत्रण व खराब चपाकल का सर्वे रिपोर्ट तैयार करने को लेकर विकास मित्र, शिक्षा सेवक, जीविका कर्मी, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक के साथ बैठक किया गया है और सभी बंद चपाकल का सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का जानकारी देते हुए रिपोर्ट तैयार करने में लगाया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

बाराचट्टी में साइबर अपराध से बचने के लिए पुलिस विभाग ने चलाया मोटरसाइकिल जागरूकता अभियान

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी पुलिस ने प्रखंड में बढ़ रहे सायबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए मोटरसाइकिल से रैली निकाल कर जागरूकता अभियान शुरू किया है। जिसमे थाना पर तैनात सिपाही,चौकीदार, सब इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष ने हिस्सा लिया।

इस अभियान के दौरान साइबर ठगी की घटनाएं कैसे हो रही है और लोग इनसे कैसे बच सकते हैं, इसके बारे में लोगों को बताया गया। प्रतिदिन साइबर ठगी के एक-एक प्वाइंट के बारे लोगों को बताया जाएगा ताकि ठगी की घटनाओं से बचा जा सके। सोमवार को थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि यह अभियान साईबर क्राइम से लोंगो को जागरूक करने का काम किया गया है।

पहले दिन सीवीवी व ओटीपी शेयरिग फर्जीवाड़े के बारे में जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी बैंक व भारतीय रिजर्व बैंक अधिकारी बन कर लोगों को फोन करते हैं और उनसे कहते हैं कि उनका डेबिट कार्ड ब्लाक हो गया है या उनका केवाइसी अपडेट नहीं है या उनका आधार बैंक खाते से जुड़ा नहीं है। फिर आधार को बैंक खाते से जोड़ने, केवाईसी अपडेट करवाने या डेबिट कार्ड शुरू करने के बहाने उनसे उनके खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी खातों से राशि निकाल लेते हैं। जबकि किसी भी बैंक द्वारा कभी भी डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी की जानकारी नहीं ली जाती।

व्हाट्सएप मैसेज, फोन या अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कभी भी किसी को डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी इत्यादि गोपनीय जानकारी सांझा न करें। ई-मेल आइडी का पासवर्ड को भी किसी के साथ सांझा न करें, क्योंकि इसका उपयोग कर साइबर अपराधी इंटरनेट बैंकिग को एक्टिवेट कर खाते में उपलब्ध राशि को हस्तांतरित कर सकते हैं। लोगों को जागरूक रहना होगा।आगे उन्होंने बताया कि आज बाराचट्टी थाना से मोटरसाइकिल से राष्ट्रीय राजमार्ग दो से निकल कर तेतरिया, भगहर, मायापुर, सुलेबट्टा, सोभ,भदया, सूर्यमंडल, अमरूआ, नान्हो बीघा, बनवारा, बोधा, बेला, रतन चक, रटनी, चंदा, भेलवा, कल्याणपुर पट्टी, बूंदा बिगहा, सवल बिगहा, कंगाली बिगहा, मूसैना, मुसहना, सुंदर कुम्हारी, तिलौकापुर होते हुए पुनः बाराचट्टी थाना वापस आ गया।

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

दक्षिण कोरिया से आए 108 बौद्ध भिक्षुओं का गुरारू चौक पर किया गया स्वागत

गया/गुरूआ। उत्तर प्रदेश के सारनाथ से पैदल तीर्थ यात्रा पर निकला दक्षिण दक्षिण कोरिया से 108 बौद्ध भिक्षुओ का दल महात्मा बुद्ध की हजारों साल पुरानी अस्थि लेकर सोमवार की सुबह गुरारू चौक होते हुए परैया की ओर रवाना हुए।

इधर, गुडरू पंचायत के मुखिया पति डाक्टर कमलेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में मौजूद महात्मा बुद्ध के अनुयायियों एवम प्रशासन ढोल बाजे के साथ उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

बता दे कि बौद्ध भिक्षुओं का दल गुरारू के अमवा में ही रात्रि प्रवास किया. बौद्ध भिक्षुओं की सुरक्षा में पुलिस अधिकारी व स्वास्थ्य सुरक्षा में मेडिकल टीम तैनात रही. मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार, सुदर्शन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद तस्कर फरार, होली के मौके पर कार से ले जाई जा रही थी शराब

गया/डोभी। डोभी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के समीप श्रीराम राइस मिल के पास से स्थानीय पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में सोमवार की अहले सुबह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

जिसमें मारुति सुजुकी कंपनी के ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 1 आर 6060 कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब मिली है। जिसमें रॉकेट कंपनी के 750 एमएल का 55 बोतल इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल का 23 बोतल 375 एमएल का 45 बोतल 180 एमेल का 96 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को देख कार का चालक एवम तस्कर मौके से भागने में सफल रहा।

कार के रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। वही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। बिहार में शराब बंद है पर गया जिले में शराब का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। आए दिन शराब धंधे वालों पर कार्रवाई हो रही है लेकिन धंधेबाज शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्कर बार-बार शराबबंदी को चुनौती दे रहे हैं। अब होली को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वही, सोमवार को पकड़े गए शराब की खेप होली में सेवन के लिए लाई जा रही थी। शराब माफिया होली पर शराब की खेप को बेचने की तैयारी में थे। प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि एक अल्टो कार से विभिन्न कंपनियों का 219 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस के कार्यवाही के दौरान कार का चालक मौके से भागने में सफल रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

टनकुप्पा पुलिस ने किया आमजनों के बीच संपर्क

गया। टनकुप्पा पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बढाने के लिए टनकुप्पा एवं फतेहपुर पुलिस सोमवार को सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाला। रैली थाना क्षेत्र के आम लोगों तक पुलिस की पहुंच सरल बनाने हेतु भ्रमण किया। रैली के माध्यम से पुलिस पिछडा इलाका सहित अन्य गांव में पहुंचकर संपर्क बढ़ाने के लिए ग्रामीणों से जनसंवाद की।

सहभागिता रैली 20 फरवरी से 26 तक अलग अलग जगहों में की जाएगी। जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली में शामिल प्रत्येक टीम की पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल आमजनों से पुलिस जनता के बीच संवाद स्थापित करेगी एवं आमजनों की समस्याओं को नोट करेगी। इसके अलावे आमजनों से पुलिस में सुधार के लिए फीडबैक लिया जाएगा।

टनकुप्पा थानाध्यक्ष संजय कुमार फतेहपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली फतेहपुर एवं टनकुप्पा प्रखंड के सभी पंचायत में भ्रमण करेगी। तैयार थाना क्षेत्र के रूट चार्ट के अनुसार प्रत्येक पंचायत एवं गांव से होकर गुजरेगी। यह कार्यक्रम शाम पांच बजे तक चलेगा। इससे पब्लिक एवं पुलिस के बीच दूरी मिटेगा। एक दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने की जागरूकता आएगी।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

बाराचट्टी में सम्पन्न हुआ केसरवानी वैश्य सभा का कार्यकारिणी बैठक

गया/बाराचट्टी। जिला केसरवानी वैश्य सभा की कार्यकरिणी समिति की बैठक बजरंगी होटल बाराचट्टी में सम्पन्न हुआ।जिसमे कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमे सभा के मुख्य सचिव द्वारा आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय की स्थिति की समीक्षा किया गया तथा जहां संगठन कार्यरत नहीं है।

वहां संगठन बनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला के पदाधिकारियों को संगठन जल्द से जल्द बनाने का आग्रह किया गया।इस बैठक में गया जिला केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद केशरी, मुख्य सचिव रामजी प्रसाद केशरी, वरीय उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद केशरी, उपाध्यक्ष पप्पू केशरी, नीरज केशरी, सतीश केशरी, सतीश प्रसाद केशरी उपस्थित रहे।

जिला सभा के कई प्रक्षेत्र के सचिव तथा कई क्षेत्र के संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी और जिला सभा के सदस्य भी उपस्थित रहे। पूरे गया जिला के हर प्रक्षेत्र के ग्राम सभा के अध्यक्ष और सचिव तथा पदाधिकारी उपस्थित हुये।इस कार्यकारणी बैठक संपन्न कराने के लिए बाराचट्टी केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष संजय प्रसाद केशरी तथा वहां के समस्त केसरवानी परिवार का पूरा सभा आभार व्यक्त करता है।

गया में गूंगी लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बीते 19 फरवरी को डोभी थाना क्षेत्र में एक गूंगी लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित की मां के आवेदन पर थाने में मामला को दर्ज किया गया था, जिसका कांड संख्या 192/23 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज की गई और कार्रवाई में 24 घंटे के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि संलिप्त अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए शेरघाटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में डोभी थानाध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी को शामिल करते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया और करवाई में 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी दुष्कर्म की घटना को अंजाम के बाद वह अपने नानी नजरपुर गांव बाराचट्टी थाना क्षेत्र में जाकर रह रहा था। गुप्त सूचना पर कांड के गठित एसआईटी टीम द्वारा आरोपी नीतीश कुमार पिता बालेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने कानूनी स्तर पर उत्तर कार्रवाई की जा रही है पकड़ा गया अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।