नौनिहालों के बेहतर उपचार के लिए सात मेडिकल कालेजों में खुलेगा न्यू बॉर्न केयर यूनिट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नवजात और नौनिहालों के बेहतर इलाज के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसएनसीयू यानी सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि नवजातों को अस्पताल आने के बाद उन्हें बेहतर उपचार मिल सके। इसके लिए 7 मेडिकल कॉलेजों का चयन किया गया हैं।इसके अलावा 9 जिलों में एसएनसीयू को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की तैयारी हैं। दावा हैं कि यूनिट खुलने से शिशुओं को उनके जिले में ही उपचार मिल सकेगा। एनएचएमयानी नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से इसके लिए बजट का आवंटन भी किया जा चुका हैं। डिप्टी सीएम ने सोमवार को जल्द से जल्द यूनिट के संचालन के निर्देश दिए हैं।
इन जिलो के मेडिकल काॅलेज में खुलेगी एसएनसीयू यूनिट
अयोध्या, हापुड़, लखनऊ के लोहिया संस्थान, बस्ती, बांदा, आजमगढ़ और बदांयू मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू यूनिट खोलें जाएंगे। इसके लिए भवन की मरम्मत चार लाख का बजट आवंटित किया गया। स्टेब्लेसमेंट के लिए एकमुश्त 12 लाख प्रदान किया गया हैं। लखनऊ और हापुड के लिए उपकरणों की खरीद के लिए 25 लाख का बजट आवंटित किया गया है।
Feb 21 2023, 10:52