नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होंगे हजारीबाग के खिलाड़ी, हर्ष अजमेरा ने किया मदद
उन्होंने कहा - युवा प्रतिभा को निखारने और सहयोग करने में रहूंगा आगे- हर्ष अजमेरा
हजारीबाग के 5 युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी का चयन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन 5 युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ी सीनियर राष्ट्रीयत ताइक्वांडो
प्रतियोगिता के लिए चेन्नई और दो खिलाड़ी राजस्थान के कोटा जाएंगे।
इन खिलाड़ियों में अन्नदा चौक की रहने वाली राजीव नयन और गुड्डी नयन की पुत्री सलोनी नयन शर्मा, राजा बंगला निवासी श्रीमंतो ऐकत और लवली ऐकत की पुत्री सौम्या ऐकत और कुम्हारटोली, पारनाला निवासी संतोष कुमार और बेबी पंडित के पुत्र सिद्धार्थ कुमार सहित अन्य दो जूनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं।
सीनियर वर्ग के तीनों खिलाड़ी ताइक्वांडो में नेशनल और स्टेट में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। तीनों खिलाड़ियों को जब सरकार से नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई सहयोग नहीं प्राप्त हुआ तो उन्होंने अपने कोच रौशन कुमार चौहान को यह बात बताई और आर्थिक अभाव में इस प्रतियोगिता में शामिल होने से असमर्थता जताई।
जिसके बाद हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के कोच रौशन कुमार चौहान ने एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा से संपर्क साधा। हर्ष अजमेरा ने युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों के उपलब्धि और प्रतिभा को देख तुरंत नेशनल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सहयोग किया। कोच रौशन कुमार चौहान ने हर्ष अजमेरा के इस सकारात्मक प्रयास एवं मदद की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया ।
आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहां की युवा प्रतिभा को निखारने और सहयोग करने में मैं हमेशा आगे रहूंगा। उन्होंने कहा की प्रतिभावान बच्चे को सरकार और समाज दोनों को मदद करके आगे बढ़ाने की जरूरत हैं तभी खेल के क्षेत्र में ये समाज और देश का नाम रौशन कर सकेंगे ।
Feb 19 2023, 20:01