रामगढ़ विधानसभा में हुई चाय पर चर्चा आदित्य साहू जी हुए उपस्थित
रामगढ़ के वैष्णव मंदिर के समीप स्थित छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह के आवास पर चाय पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद सह उपचुनाव प्रभारी आदित्य साहू उन्पस्थित हुए।
चाय और बिस्किट के साथ चुनावी चर्चा करते हुए आदित्य साहू ने कहा की पिछले तीन सालों से रामगढ़ के विकास का पहिया थम चुका है। राज्य में ट्रांफर पोस्टिंग और खनिज तस्करी का उधोग चरम पर है।जो अधिकारी पैसे देकर मनचाही पोस्टिंग पर जाएंगे तो वो वहां ईमानदारी से नौकरी कैसे कर सकते हैं।
उन्होंने कहा की आज सत्ता सुख भोगने वाली कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने चुनाव के समय युवाओं से रोजगार सहित बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे कर सत्ता हासिल किया पर युवाओं को रोजगार देने के बजाय स्पेशल फोर्स और सहिया दीदियों का रोजगार छीन लिया।
इतना हीं नहीं झारखंड के गरीब जनता और किसानों से पेट्रोल "कूपन" के माध्यम से पच्चीस रुपए का सब्सिडी देने का वायदा कर उनको भी ठग लिया और आज तक किसी को एक रुपया नही मिला।इसलिए आज देश को विश्व में एक नई पहचान दिलवाने वाले भाजपानित एनडीए गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुनीता चौधरी को जीत दिलाकर इनकी लूट और भ्रष्टाचार भरी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह,मंत्री वासुद तिवारी,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,प्रो. संजय सिंह,विजय जायसवाल,रोबिन गुप्ता,रविंद्र शर्मा,विजय पाठक,दीपक सोनकर,धीरज साहू,सुरजीत सिंह, ब्रजेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Feb 19 2023, 18:05