जंगल में अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन सील , आगे की करवाई प्रक्रिया जारी

गया/डोभी। गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत भलुआ पंचायत के तेतरिया के जंगल में अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन को जब्त कर वन परिसर बाराचट्टी लाया गया है। इस संबंध में फॉरेस्टर जितेंद्र कुमार ने कहा की गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है।

लगातार सूचना मिल रही थी कि तेतरिया के जंगल में अवैध रूप से आरा मशीन चल रहा है। तत्पश्चात अपने टीम के साथ बीते दिन शनिवार को मौके पर पहुंचा और वहां से डीजल , लकड़ी सहित आरी ब्लेड को जब्त कर बाराचट्टी वन परिसर लाया गया।

संबंधित लोगो की पड़ताल की जा रही है। जिनपर वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। बता दें कि बाराचट्टी और मोहनपुर क्षेत्र में अवैध रूप से दर्जनों आरा मशीन को बीते कुछ महीने पहले वनों क्षेत्र के पदाधिकारी विवेकानंद स्वामी ने सील कर विभिन्न अवैध आरा मिल मालिकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस पुलिस ने गहन छापेमारी कर शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री की बरामद

गया/आमस। आमस पुलिस ने शराब माफियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर गिरफ्तारी व शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने की काम कर रहे हैं।जिसके लेकर शराब माफियों के हर अड्डे पर छापेमारी की जा रही है। जिसके तहत पुलिस ने शनिवार की सुबह लालाडीह गांव गहन छापेमारी की जहां के बधार से एक क्विंटल महुआ, डेढ़ क्विंटल लमीठ्ठा व 70 लीटर महुआ शराब बरामद किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की लालाडिह गांव के पास भारी मात्रा में शराब मनाने का कार्य किया जाता है। जिसे सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर शराब बनाने के भारी मात्रा में सामाग्री बरामद किया है जिसमे एक क्विंटल महुआ डेढ़ क्विंटल मीठा और 70 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। पुलिस के भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा।जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डोभी पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रक को किया जब्त, दो गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने डोभी गया सड़क मार्ग के शीतल छाया होटल के पास से शनिवार की सुबह को अवैध बालू लदा एक ट्रक जब्त किया है। साथ ही गाड़ी के चालक एवं उप चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चालक ब्रह्मानंद तिवारी उम्र 20 वर्ष एवं उप चालक विवेकानंद तिवारी 22 वर्ष दोनों पीता श्याम नरेश तिवारी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के डमंडगंज थाना क्षेत्र के कटरा गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के शीतल छाया होटल के पास बोधगया के तरफ से अवैध बालू का उठाव कर एक ट्रक डोभी होते हुए यूपी की ओर जाएगी। इसी सूचना पर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शीतल छाया होटल के पास उक्त ट्रक को रोका। गाड़ी के चालक से चालान की मांग की गई। चालक के द्वारा चालान भी प्रस्तुत किया गया। चालान की जांच की गई तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू लदे 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या एमपी 17 एच एच 2435 ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या बदल कर दूसरे ट्रक की रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित कर अवैध बालू का उठाव कर लाया जा रहा था।

पुलिस के द्वारा जब्त की गई ट्रक का परमिट फेल होने के कारण चालक एवं उप चालक ने दूसरे ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित करवाकर चालान निर्गत करवा लिया। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में एएसआई किशुन राय के द्वारा की गई है। अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिन्हा को बनाया गया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए चालक एवं उप चालक दोनों सहोदर भाइयों को मेडिकल चेकअप के बाद शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से महाशिवरात्रि मनाया गया। बताया जाता है की हिंदू मान्यता के अनुसार फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की तेरस तिथि को प्रभु भोले नाथ के पार्वती माता का वरण किया था तब से इस दिन महाशिवरात्रि पर्व त्योहार के रूप में मनाया जाता है।

इसी कड़ी में आमस प्रखंड में जहां जहां भोलेनाथ का दरबार सजा था और वहां दिन भर भक्तो का तांता लगा रहा ।कोई जल से अभिषेक कर रहा था।तो कोई दूध व शहद से सभी अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु भक्ति में लीन दिखाई दिए। बच्चो ने भी भोले भंडारी को रिझान में कोई कसर नहीं छोड़ी और वे भी खासे उत्साहित होकर शिवलिंग के ऊपर बेल पत्र अर्पित करते हुए दिखाई दिए ।

शाम में निकली गई भोले बाबा की बाराती

दिन भर मंदिर और गलियारे में हर हर महादेव के नारे गुंजायमान रहें और भक्त थाल में दिए बेलपत्र , धतूरा, अगरबती, नारियल, दूध दही, फल लेकर मंदिर की ओर जाते हुए दिखाई दिए। वहीं, शाम को बुधौल के छोटकी चिलमी शिव मंदिर के प्रगम से भोले बाबा की बराती निकली गई, जो बुधौल बाजार होते हुए पुनः मंदिर में जाकर समाप्ति हुई। उसके बाद मंदिर के प्रगण में भंडारा का कार्य किया गया, जिसमे सैकड़ों लोग ने प्रसाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डोभी में अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार, प्राथमिकी दर्ज

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के रानी चक गांव के पास शनिवार की अहले सुबह को झारखंड के हंटरगंज की पुलिस एवं डोभी थाने की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। अवैध कोयला को ईट भट्ठे में ले जाने की आशंका जताई जा रही है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अवैध कोयला के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर झारखंड के हंटरगंज की पुलिस की मदद से बिना देर किए पुलिस के साथ छापेमारी कर बिहार झारखंड के बॉर्डर के पास रानी चक गांव के पास से अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया।

छापामारी होता देख ट्रैक्टर ड्राइवर आदि लोग वहां से भागने में सफल हो गए। ट्रैक्टर किसका है और कौन कारोबारी अवैध कोयला के कारोबार में शामिल है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि झारखंड के चतरा के तरफ से कोयले का अवैध कारोबार कर लोग बिहार में प्रवेश कर रहे हैं। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

फतेहपुर थाना क्षेत्र से मारुती कार में लोड 16 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के अरगा गांव के पास से मारुति पर लोड कर तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा शराब को पुलिस बरामद किया। चालक पुलिस आने की सूचना पाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया करियादपुर गया रोड में अरगा गांव के पास मारुति पर लोड 16 कार्टून अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया है। आईबी ब्रांड का अंग्रेजी शराब में 375 एमएल का 60 बोतल एवं 750 एमएल का 90 बोतल है। उक्त करवाई सुबह चार बजे प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गई। चालक, कारोबारी सह सप्लायर का पहचान पुलिस द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

टनकुप्पा स्टेशन पर आरपीएफ चलाया जागरूकता अभियान

गया/टनकुप्पा। आरपीएफ कोडरमा पोस्ट द्वारा टनकुप्पा स्टेशन सहित आस पास के गांव में शुक्रवार को गांव में ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान सहायक उपनिरीक्षक बी एन यादव, आरक्षी आनंद कुमार, आरक्षी मंजेश दास के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के तहत उपस्थित यात्री एवं गांव वालों को बताया गया जो लोग लकड़ी की ढूलाई जलावन के लिए

या अन्य किसी उपयोग के लिए ट्रेनों के माध्यम से करते हैं। इससे ट्रेन में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लकड़ी का गट्ठर ट्रेन में चढ़ाते एवं उतारते समय यात्रियों को परेशानी एवं चोट लग सकती है। ट्रेनों के माध्यम से लकड़ी की अवैध ढूलाई करना गैरकानूनी है।

अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा गया तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्लेटफार्म पर खड़ी रेलगाड़ी के नीचे से पार नहीं करें। रेलगाड़ी के सीढ़ी, दरवाजा पर खड़ा होकर यात्रा नही करे। ऐसा करने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

हर-हर महादेव' से गूंज उठा प्रखंड के शिव मंदिर, आस्था का उमड़ा सैलाब

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में आज महाशिवरात्रि का महापर्व धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भगवान शिव की उपासना में इस दिन व्रत करने की मान्यता होती है। मोहनपुर प्रखंड स्थित गंभीरा में झारखंडेश्वर महादेव शिव मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया।

वही, मोहनपुर प्रखंड लथुआ निवासी एवं झारखंड में बिल्डर एवं माइंस व्यापारी गौरव सिंह राठौड़ पूरे परिवार के साथ झारखंड से बिहार झारखंडेश्वर महादेव का दर्शन पूजन करने पहुँचे। पूजा सम्पन्न होने के बाद उन्होंने बताया कि मानव जीवन मे हर व्यक्ति अपने जीवन की सुख-समृद्धि के लिए पूजा-पाठ करता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार हर मनुष्य को अपने परिवार की रक्षा हेतु अलग-अलग पूजा-अनुष्ठान, मंत्र-पाठ, हवन, दान एवं अन्य उपाय करते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि विधि-पूर्वक पालन किया गया तो व्यक्ति दीर्घायु हो सकता है।

इन दिव्य मंत्रो एवं बाबा भोलेनाथ की अलौकिक शक्तियों से बीमार व्यक्ति भी ठीक हो जाता है।इसी मान्यता के अनुसार मैं अपने पिता जो अभी अस्पताल में भर्ती है उनको जल्द स्वस्थ एवं लंबी आयु के लिए मैं बाबा झारखंडेश्वर मंदिर आकर पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना किया।शिव मंदिर के में आस्था पूर्वक श्रद्धालुओं द्वारा गंगाजल,घी ,दुग्ध, शर्करा, बेलपत्र, प्रसाद आदि अर्पित किए जा रहे हैं।सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।देहाती मेला होने के कारण खासकर ग्रामीण अंचल के महिला और पुरुष भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।शिव मंदिर भगवान भोलेनाथ के जयघोष से गुंजायमान हो रहा था।

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में “रीड अलोंग एप” पर किया गया कार्यशाला का आयोजन

गया। रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में पीरामल फाउंडेशन एवं नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान से आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रीड अलोंग एप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भविष्य के भावी शिक्षक के तौर पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बी.एड. एवं डी.एल.एड. के शिक्षक प्रशिक्षुओं के बीच रीड अलोंग एप को उपयोग कर प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं को भाषा शिक्षण संबंधी अधिगम सामग्री जो कि गूगल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है की सहायता से भाषा शिक्षण पर विशेष बल देने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

आज के परिवेश में बच्चे अपना कीमती समय मोबाइल का प्रयोग करते हुए बर्बाद करते है। इसी का सदुपयोग करने हेतु यह एप विकसित किया गया है ताकि बच्चा एप के माध्यम से भाषा सिखने में अपनी रूचि बढ़ाये और कीमती समय का सदुपयोग किया जाना सुनिश्चित हो। यह एप लगभग 10 भाषाओँ में उपलब्ध है। यह सरकार एवं नीति आयोग की एक बहुत उपयोगी पहल है और अगर इसका सदुपयोग बच्चे करना सीख जाएँ तो अपने खाली समय में कभी भी भाषा सीख सकते है।

इस कार्यशाला में पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर राकेश कुमार रॉय, केशव ज्योति और श्रीकांत पवार ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया एवं इस कार्यशाला का समन्वय मोहम्मद दानिस मसरूर (सहायक प्राध्यापक रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन) ने किया। इस कार्यशाला में रिजनल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डा० हिमान्ग्शु रॉय एवं अन्य सहायक प्राध्यापक डा० संजीव कुमार, डा० राजेश कुमार, डा० अमन कुमार, बालेश्वर त्यागी, सुबी सिंह, रोहन कुमार और प्रीति कुमारी ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

सभी छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह एप यूजर फ्रेंडली है और बच्चे इसका उपयोग आसानी से कर सकेंगे। रीड अलोंग एप निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी शिक्षा अभियान को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सफल बनाने का प्रयास है। कार्यशाला का समापन मोहम्मद दानिस मसरूर के धन्यवाद् ज्ञापन से हुआ एवं कार्यशाला में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के सभी छात्र-छात्रा मौजूद थें।

बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, कई लोग हुए घायल, चालक फरार

गया/गरूआ। गुरुआ प्रखंड कार्यालय के समीप बड़ा हादसा हुआ है. 

शुक्रवार की देर शाम बारात जा स्कॉर्पियो पिकअप पलट गई ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया

आनन-फानन में गुरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना गुरुआ प्रखंड कार्यालय के पास की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार टड़वा गांव निवासी मनोज चौधरी के बेटी का तिलकोत्सव चढ़ाने के लिए हांटरगंज स्कॉर्पियो पर सवार होकर जा रहे थे

उसी समय गुरूआ प्रखंड कार्यालय के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. 

वाहन के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. घायलों को स्थानीय चिकित्सालय भिजवाया गया. 

हादसे में कई लोगों को चोट आई है.