हजारीबाग: भव्य व दिव्य कलश यात्रा के साथ सिंदूर चौक पर शुरू हुआ महायज्ञ
हजारीबाग:- शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सदर प्रखंड स्थित सिंदूर चौक में अयोजित श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ समारोह सह भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ इस पांच दिवसीय महायज्ञ के धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत हुई।
मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, स्थानीय जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, आर.के.मेहता, कांग्रेसी नेता डॉ. आर.सी.मेहता, नवीन सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
कलश यात्रा बड़े ही अनुशासित और कतारबद्ध तरीके से एन.एच.होते हुए सिंदूर से नगवां स्थित नदी तक पहुंची जहां से जल उठाकर पुनः यहां वापस लौटी। कलश यात्रा के अग्रिम पंक्ति पर पानी छिड़कने वाला टैंकर और उसके बाद भगवा झंडे के साथ आकर्षक जीप से सजा रथ फिर भक्ति जागरण के कलाकारों का जत्था भक्ति गीतों से लोगों को झुमा रहे थे वहीं ट्रैफिक नियमों के पालन और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ से संबंधित गीतों की प्रस्तुति के साथ लोगों के बीच सामाजिक संदेश बिखेर रहे थे।
भोले बाबा के खोरठा गीत की प्रस्तुति पर स्थानीय लोगों संग सदर विधायक मनीष जायसवाल और भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद नेता भी झूम उठे। शनिवार से शुरू हुए इस पांच दिवसीय महायज्ञ का भव्य समापन 22 फरवरी को भगवती प्राण प्रतिष्ठा, श्रृंगार पूजन, हवन, कन्या पूजन और महाभोग वितरण के साथ पूर्णाहुति होगी।
इस दौरान यहां प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे प्रसिद्ध कथा वाचक देवी संध्या जी का प्रवचन होगा। यज्ञ आचार्य गोपाल शास्त्री और उप आचार्य पंडित दिनेश शास्त्री हैं ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की महायज्ञ के आयोजन से मन मस्तिष्क पवित्र और सात्विक होता है। समाज में सुख, शांति और समृद्धि आती है और वातावरण के साथ तन- मन भी शुद्ध होता है।
Feb 18 2023, 17:22