हज़ारीबाग:सदर विधायक ने दारू प्रखंड में 5.4 करोड़ के विकास योजनाओं की रखी आधारशिला
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दारू प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा किया और जन समस्याओं से रूबरू होते हुए क्षेत्र में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।
विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत दारू चौक से की। दारू चौक पर विधायक मनीष जायसवाल के पहुंचते ही स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ गाजे-बाजे और ढोल ताशे के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
यहां से पदयात्रा करते हुए दारू खरिका गांव का भ्रमण किए। फिर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बाइक पर सवार होकर गड़ैया पुल पहुंचे। जहां ईरगा पंचायत स्थित दारू खरिका ग्राम स्थित कोनार नदी पर गड़ैया चोढ़ी पुल निर्माण का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया। ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत करीब 4 करोड़ की लागत से यहां 5 स्पेन के पुल का निर्माण होगा।
इस पुल के निर्माण होने दारू प्रखंड से चुरचू प्रखंड के कई गांव आपस में जुड़ जायेंगे। यहां ग्रामीणों के आग्रह पर श्मशान घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया और ग्रामीणों से भूमि प्रतिवेदन बनाकर देने का आग्रह किया ताकि श्मशान घाट परिसर में शव दाह शेड सह चबूतरे का निर्माण किया जा सकें।
यहां से हरली पंचायत स्थित ग्राम पेटो पहुंचे जहां ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) डीएमएफटी मद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के सुदृढ़ीकरण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि शिलापट्ट अनावरण कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से यहां तीन यूनिट ट्रांजिट क्वार्टर, लेबर रूम, एम्बुलेंस शेड, चारदिवारी, पुराने अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार और डिप बोरिंग सहित अन्य कई कार्य किया जाएगा। यहां स्थानीय पेटो ग्राम वासियों के आग्रह पर कोनार नदी पर पुल निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र के विकास और जन जरूरतों को पूरा करना हमारा प्राथमिकता रहा है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रखंड क्षेत्र वासियों के आग्रह पर मैंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के कायाकल्प हेतु जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। सुखद बात है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के सुदृढ़ीकरण होने से क्षेत्र के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र का भविष्य में वरदान साबित होगा। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल के अथक प्रयास से आजादी के बाद पहली बार दारू प्रखंड क्षेत्र में पिछले करीब 8 सालों में ये छठा पुल का कार्य शुरू हो रहा है।
इससे पहले 5 पुल का इस क्षेत्र में निर्माण हो चुका है। जिसमें बड़वार -मांगापट्टा पुल (कोनार नदी) पर, गड़ैया पुल दिगवार और ईरगा पंचायत के बीच कोनार नदी पर,
सेवाने बुढ़वा महादेव पुल (बासोबार सेवाने नदी), सिवाने नदी पुल (झरपो से पेटो होते हुए दारू प्रखंड तक, पेटो-लरतांगो पुल (सेवाने नदी) पर पुल का निर्माण हो चुका है ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने खुशी जताते हुए कहा की पुलों के निर्माण से दारू प्रखंड क्षेत्र का आर्थिक समृद्धि का द्वार खुला है। यहां स्थित झूमरा बाज़ार इस जिले का सबसे बड़े बाजार में से एक है और झूमरा एवं दारू बाज़ार का कनेक्टिविटी इचाक और चुरचू क्षेत्र से बढ़ा है। निश्चीत रूप से दारू प्रखंड क्षेत्र के अलावे अन्य क्षेत्रों के लोगों का चहलकदमी यहां बढ़ने से बाजारों की रौनक बढ़ी है और यहां के व्यवसाई की आर्थिक स्थिति में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो चलती रहती है लेकिन विकास के पैमाने को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने से लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठता है और क्षेत्र में समृद्धि भी आती है।
जीनगा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रूद्र महायज्ञ, शामिल हुए सदर विधायक
दारू प्रखंड स्थित ग्राम जिनगा में श्री श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा -सह-रुद्र महायज्ञ का शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुआ। जिनगा शिव मंदिर से गाजे-बाजे और ढोल- ताशे के साथ भक्ति भाव में लीन होकर भगवा ध्वज और महावीरी पताका लहराते हुए कलश यात्री सेवाने नदी पहुंचे। यहां 751 कलश यात्रियों ने जल उठाकर पुनः जिनगा मंदिर पहुंचकर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया ।
मौके पर कलश पूजन के दौरान नदी पर सदर विधायक मनीष जायसवाल विशेषरूप से शामिल हुए और फिर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया।
इस 7 दिवसीय महायज्ञ का समापन महाशिवरात्रि को विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा। इस दौरान कई हर दिन संध्या 7 बजे से भगवत कथा प्रवचन और 15 फरवरी को रात्रि जागरण का आयोजन होगा एवं 17 तारीख को विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।
सदर विधायक ने तीन बहनों को भेंट किया आकर्षक लहंगा
दारू प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र की तीन बहनों को उनके शादी से पूर्व अपनी ओर से आकर्षक लहंगा भेंट किया। दारू खरिका निवासी कविता कुमारी, जिनगा निवासी दीपा कुमारी और अंजली कुमारी को उनके शादी से पूर्व लहंगा भेंट किया। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग क्षेत्र के जरूरतमंद बहन/बेटियों को उनके शादी से पूर्व पिछले साल से लगातर लहंगा भेंट करते रहे हैं। जिससे बहन बेटी अपने अरमान को पूरा कर सके और शादी के उपलक्ष्य में अच्छे लहंगे के जोड़े पर शादी को यादगार बना सकें ।
मौके पर विशेष रूप से ये गणमान्य लोग रहे मौजूद
प्रमुख श्वेता कुमारी, ईरगा मुखिया अनीता देवी, दिगवार मुखिया महेंद्र मुर्मू, हरली मुखिया फरजाना खातून, पंसस गीता देवी, पंसस महावीर यादव, विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, महिला विधायक प्रतिनिधि सोनी देवी, पूर्व प्रमुख के भैसुर प्रेम साव, भाजपा नेता रंजित सिन्हा, अशोक कुमार कुशवाहा,
इंद्रदेव कुशवाहा, पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी,राम जी कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार, अनिरुद्ध साव, रोहित साव, अशोक साव, शंभू साव, विकास यादव, जीतन कुमार, छोटन कुमार, नरेश कुमार, समाजसेवी फारूक अहमद, पिंकी देवी, प्रदीप राम, अरविंद कुमार, विकास यादव, निरंजन यादव, नागेश्वर महतो, जयप्रकाश कुशवाहा,मोहन प्रसाद, ठाकुर महतो, राजेंद्र राम, कंचन पंडित, कुंदन कुमार, छोटन कुमार, संजय कुमार, कमल कुशवाहा, रमेश कुमार, जागेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, तुलसी प्रसाद, महेश प्रसाद, विकी कुमार, अशोक ठाकुर, महेंद्र प्रसाद, श्यामसुंदर, वीरेंद्र कुमार यादव, राजेंद्र राणा, विकास कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, बबलू राम, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य और सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहें ।
Feb 17 2023, 13:46