आमस में झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज से एक बच्ची हुई विकलागंता की शिकार, एसएसपी ने दोषी को गिरफ्तार करने का दिया आदेश

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत मसूरिवार के एक झोला छाप डॉक्टर के द्वारा गलत तरीके से इलाज करने के कारण एक बच्ची विकलांगता के शिकार हो गई है।जिसके परिजनों ने आमस थाना पहुंच डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव निवासी स्व बरत यादव के पुत्र सूर्यदेव यादव अपने 8 वर्षीय पुत्री का इलाज बगल के गांव मसूरीवार का एक झोला छाप डॉक्टर वासुदेव यादव के पुत्र राजेश कुमार के द्वारा किया गया।डॉक्टर द्वारा गलत इलाज करने के कारण उक्त बच्ची विकलांगता के शिकार हो गई है।

जिससे देखते हुए उनके पिता द्वारा आमस कांड संख्या 65/23 धारा-269/284/323/325/338/417/419/420/468/120 बी भा0द0वि0 एवं 5,15 मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 दर्ज किया गया है। इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को मिलते इसे गंभीरता कोटि का मानते हुए तत्क्षण दोषी डॉक्टर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया। जिसके आदेशानुसार आमस पुलिस ने करवाई करते हुए दोषी डॉक्टर मसुरिवार निवासी वासुदेव यादव के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर आगे की करवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

एमयू के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को छात्र जदयू अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया स्वागत

गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।

बता दें कि हम सभी छात्र जदयू कार्यकर्ता एवं विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों का मेहनत एवं संघर्ष का नतीजा है विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हुई है। इसके लिए छात्रों को धन्यवाद कहूंगा, साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज मगध विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही से हम ने अनुरोध किया की मगध विश्वविद्यालय में जो समस्याएं हैं उसे जल्द से जल्द समाधान करें।

इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, रोशन कुमार, महासचिव गोरेलाल, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, कोषाध्यक्ष रोशन पटेल, कुंदन कुमार हिमांशु कुमार रवि, रोशन, चंद्रगुप्त, शिवम अमित कुमार, सत्यम, सूरज, सौरभ समेत अन्य छात्र जदयू केलोलोग उपस्थित रहे।

अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध चंदौती थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जप्त

गया। गया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग को रोकथाम को लेकर लगातार करवाई की जा रही है। इसी दौरान गुप्त सूचना पर चंदौती थाना की पुलिस द्वारा बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चन्दौती थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपके अवैध खनन, ओवरलोडिंग कर बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थाना को तुरंत निर्देशित किया गया। 

चन्दौती थाना के द्वारा अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरूद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान चन्दौती थाना क्षेत्र से बालू लदा हुआ 01 ट्रैक्टर को जप्त किया है और इस संबंध में चन्दौती थाना कांड सं-110/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में पुलिस की कार्रवाई : 850 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एसएसपी ने दी जानकारी

गया। बिहार के गया में पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए 850 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को दबोचा है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरोध सघन छापामारी अभियान के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आमस थाना अंतर्गत बड़े पैमाने पर गांजा बेचा जा रहा है. 

जिसके आलोक में सूचना प्राप्त होते ही गंभीरता से लेते हुए आमस थाना की पुलिस के द्वारा सत्यापन कर छापामारी किया गया। इस दौरान पुलिस बल को देखते ही अपराधी कर्मी भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस बल के तत्परता के कारण अवैध 100 ग्राम गांजा के साथ पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया.

जिसके निशानदेही पर छापामारी कर गांजा के कारोबार में संलिप्त तस्कर शंभू साव एवं राजेश कुमार को पकड़ा गया। यह तीनों तस्कर आमस थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में अपना संलिप्ता को स्वीकारा है और बताया कि बाहर से गांजा खरीद कर लाते हैं और अपने आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई एवं बेचने का काम करते हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से 850 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

डोभी में इस्कॉन मंदिर के सौजन्य से निकली भव्य शोभायात्रा, 56 भोग को किया गया अर्पित

गया/डोभी। डोभी ठाकुरवाड़ी से गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे एक भव्य रथ के ऊपर विराजमान होकर श्रीचैतन्य महाप्रभु और श्री नित्यानंद प्रभु पुरे डोभी शहर में भ्रमण किये। इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्री प्रभुपाद जी को भी रथ के ऊपर स्थापित किया गया था।

डोभी के वरिष्ठ व्यक्ति यथा इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष तथा ठाकुरवाड़ी से सरयू बाबा और जगदीश श्याम दास जी ने रथ के ऊपर विराजमान ठाकुर जी की आरती किया। जगदीश श्याम दास ने कहा की कलयुग में सभी को परम आनंद देने के लिए भगवान श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु के रूप में और बलराम श्रीमान नित्यानंद प्रभु के रूप में आये और पूरे विश्व में संकीर्तन का प्रचार किया।

कलयुग में लोग मंदिर नहीं जाते हैं तो भगवान दया करके रथ में विराजमान होकर दर्शन देने रास्ते में निकल जाते हैं। 35 फ़ीट उच्चा रथ फूलों से सजाया गया। रास्ते में जगह जगह रथ को स्वागत करने के लिए रंगोली बनाया गया। पुरे रास्ते श्रद्धालु हरे कृष्ण हरे रामा गाते देखे गए और उछल उछल कर नृत्य किया। 56 भोग को अर्पित किया गया। पुनः रथ ठाकुरबाड़ी पहुँचने पर आरती की गई और सबको ठाकुरवाड़ी में भंडारा कराया गया।

इस शोभा यात्रा के दौरान ऑनलाइन भगवतगीता सीखने के लिए सभी जगह पर्ची भी दिया गया। शोभा यात्रा ठाकुरबाड़ी से निकलकर बायपास, केशापी, चतरा मोड, डोभी मोड, वकीलगंज होते हुए ठाकुरबाड़ी पहुंचा। इस कार्य में जितेंद्र यादव, सोमनाथ केशरी, नीरज कुमार मिश्र, उत्तम सिन्हा, आनंद कुमार उपाध्याय, बासुदेव, नीरज ओझा, शंकर स्वर्णकार ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शोभा यात्रा में महिलाओ को संख्या बहुत ज्यादा रही।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े युवक के बैग से फतेहपुर पुलिस ने 78 बोतल केन बियर के साथ एक युवक पकड़ाया : एसएसपी

गया। गया पुलिस ने अवैध शराब के विशेष छापामारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना पर 78 बोतल दो ब्रांड की कैन बियर के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर थाना अंतर्गत पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के बाहर बैग में शराब लेकर एक युवक खड़े हैं। जिसके आलोक में सूचना के सत्यापन के लिए करवाई का निर्देश दिया गया उसके बाद जब पुलिस पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे बाद उसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

उसके बाद युवक के पास रहे बैग को जब तलाशी ली गई तो उसमें 78 बोतल केन बियर शराब पाया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करण चौधरी, पिता ब्रह्मदेव चौधरी, गांव हवाकुराहा, थाना-फतेहपुर, जिला गया बताया। जिसके बाद फतेहपुर थाना कांड संख्या 142/23 दर्ज कर युवक को जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत : वाराणसी-आसनसोल ट्रेन से जा रहा था सासाराम, गुरुआ बाजार का रहने वाला मृतक युवक

गया/गुरुआ। गुरुआ बाजार के भुरहा गल्ली का एक 23 वर्षीय युवक की मौत गुरुवार को ट्रेन से कट कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर एवं मुहल्ला में हाहाकार मच गई।

मृतक के घर से रोने, चीखने, चिल्लाने की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग भी रो पड़े। मृतक के परिजन आनन-फानन में शव को लाने के लिए घर से निकल पड़े। जानकारी के मुताबिक सलाहुद्दीन उर्फ फुटून का सबसे बड़ा पुत्र 23 वर्षीय मोहम्मद तैइयव राजा गुरुवार को टायर खरीदने के लिए वाराणसी-आसनसोल ट्रेन से सासाराम जा रहा था।

इसी बीच अर्थुआ पुल के पास युवक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। ट्रेन के चपेट में आने से युवक का सर कटकर शरीर से अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घर के लोग मृतक का शव लाने के लिए घर से निकल पड़े। तीन भाइयो एवं एक बहन में सबसे बड़ा था मृतक मृतक मोहम्मद तैइयब राजा अपने तीन भाइयो एवं एक बहन में सबसे बड़ा था। मृतक अपने पिता का काम में मदद करता था। पुत्र के मदद से मृतक के पिता घर चलाते थे। मृतक के पिता बस पड़ाव गुरुआ में पंचर बनाने का काम करता था।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

डीएम ऑफिस में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाला जनता दरबार कल रहेगा स्थगित, नहीं आने की अपील

गया। प्रत्येक शुक्रवार को डीएम आफिस में लगने वाला डीएम का जनता दरबार मैट्रिक परीक्षा आयोजित रहने के कारण कल स्थगित रहेगा। इसकी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि समाहरणालय कार्यालय में लगने वाली प्रत्येक शुक्रवार को जनता दरबार 17 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा रहने के कारण स्थगित रहेगा। उन्होंने बताया कि अब जनता दरबार अगले शुक्रवार को लगेगा, इसकी जानकारी अगले सूचना में दी जाएगी। जिला प्रशासन ने गया वासियों से अपील किया गया है कि इस बार कल शुक्रवार को लगने वाला जनता दरबार स्थगित रखा गया है इसलिए वो नहीं आए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का हुआ आयोजन

गया। गया शहर के डीपीएस स्कूल स्थित विहार कॉलोनी दुबहल में एमके ट्रेडर्स के तत्वधान में एसीसी सीमेंट के द्वारा कस्टमर मीट का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन करने का मुख्य मकसद है कि बाजार में एसीसी सीमेंट के नाम से नकली ब्रांड बेचा जा रहा है जिससे कस्टमर को जागरूक करने के उद्देश्य कस्टमर मीट का आयोजन किया गया।

इस दौरान कस्टमर मीट में लोगों को एसीसी सीमेंट के बारे में पहचान के तरीके और उपाय बताए गए। देखा जाता है कि एसीसी सीमेंट के ब्रांड के नाम पर कम कीमत पर बेचा जाता है जिससे ग्राहक को सीमेंट खराब देने से काफी परेशानी आ रही है। इसलिए एसीसी कंपनी की ओर से ग्राहक मीट का आयोजन रखा गया और लोगों को सीमेंट के बारे में पहचान के उपाय को बताएंगे ताकि लोग जागरूक रहें और सही चीज को खरीदें।

इस दौरान एमके ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने बताया कि आज एसीसी सीमेंट की ओर से ग्राहक मीट का आयोजन किया गया जिसमें एसीसी सीमेंट के पहचान के बारे में जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि घर आप एक बार बनाते हैं इसलिए अच्छे सीमेंट का प्रयोग करें और गुणवत्तापूर्ण का हमेशा उपयोग करें।

गया में रेलवे सुरक्षा बल व सीआईबी की कार्रवाई में 18 लाख कैश बरामद, शक के आधार पर दो को पकड़ा

गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया व सीआईबी की कार्रवाई में 18 लाख कैश की बरामदगी की गई है. मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग की मदद से भी जांच को बढाया जा रहा है. 

जानकारी के अनुसार गया स्टेशन परिसर पर अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली एंड पर 2 व्यक्तियो को संदेहपूर्ण अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया, जो अधिकारियों व बल सदस्य को निगरानी करते देख उनसे बचने की कोशिश कर रहे थे. ऐसी स्थिति को भांपते हुए आरपीएफ की टीम ने शक के आधार पर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की, तो दोनों ने अपने को पिता व पुत्र बताया. अपना नाम व पता पंकज कुमार पिता हुक्म चंद गुप्ता पता 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा और राघव गुप्ता पिता पंकज कुमार बताया.

हरियाणा के रहे दोनों व्यक्ति ने अपने को बर्तन का व्यापारी बताया तथा भारतीय मुद्रा अपने-अपने बैग में रखे होने की बात स्वीकार किया. इसके बाद उन्हें पोस्ट पर लाया गया और अलग-अलग बारी-बारी से उन दोनों के द्वारा बैग में रखे भारतीय मुद्रा को निकाला गया. इस क्रम में पंकज गुप्ता (पिता) के पास से कुल 7.79 लाख तथा राघव गुप्ता पुत्र के पास से 10.57 लाख बरामद किए गए. कुुल 18.36 लाख रुपए बरामद किए गए. बताया है कि सासाराम एवं गया के व्यापारियों को स्टील के बर्तन बेचे थे और उसी के तकादा के रुपए हैं. हालांंकि मौके पर कोई वैध कागजात दिखाने में दोनों असफल रहे।

गाड़ी संख्या 12301अप (हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस) से दोनों को गया से नई दिल्ली तक जाना था. इस मामले में मौके की कार्रवाई के तहत जब्ती सूची तैयार करते हुए कुल रुपए को जप्त किया गया है और अग्रिम कार्रवाई के लिए सौरभ उपाध्याय एडीआईटी यूनिट वन पटना एवं अनुकूल आनंद आईटीओ पटना तथा सुरेश प्रसाद आईटीओ गया को अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने हेतु आयकर विभाग गया के सक्षम अधिकारी को उचित पावती लेते हुए गिरफ्तार सुधा दोनों व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया गया |