आग लगने से एक घर जलकर हुआ राख, नगद समेत लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
नौतन : थाना क्षेत्र के पूर्वी नौतन पंचायत के खैरा टोला वार्ड नंबर 9 का है। जहां गाजी मियां को ससुराल में रहना पड़ा महंगा।
अब मैं यह बात इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कई वर्षों से गाजी मियां अपने ससुराल में रहा करता था और मजदूरी करके अपने परिवार के भरण पोषण किया करता था, रहने के लिए अपने ससुर के पुश्तैनी जमीन पर झोपड़ी बनाकर कई वर्षों से रहा करता था।
मजदूरी करके कुछ रुपया इकट्ठा कर पक्का घर बनाने के लिए नेव की खुदाई करने के दौरान मनान मियां, सिकंदर मियां, नाजीर मियां, जलील मियां, सुनैना खातून उक्त लोगों ने गाली गलौज देते हुए घर में आग लगा दिए, जिसमें रखे हुए सोने एव चांदी के आभूषण घर बनाने के लिए रखें नगद रुपया लूटपाट कर ले गए कुछ जलकर राख में तब्दील हुई।
यह बातें मैं खुद से नहीं कह रहा हूं थाने में दी हुई आवेदन के अनुसार एवं हमारे संवाददाता से बात करने के दौरान कही गई।
वहीं पीड़िता सलमुनी खातून ने बताया कि उक्त लोगों ने मुझे क्षति पहुंचाने का काम किया और घर से बेघर करने के काम किया है तो हम लोग उक्त लोगों के विरोध थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए हैं।
आगे उन्होंने यह भी बताई की अगर मुझे न्याय नहीं मिलता है। इसके लिए मैं डीएम एवं मुख्यमंत्री के दरवाजे खटखटा गी, और मुझे प्रशासन पर पूरी उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।
वही इस के संदर्भ में दूसरा पक्ष को कहना है कि यह भूमि मेरी है इन लोगों ने साजिश के तहत अपने आप से आग लगाया है और हम लोग के फसाने की कोशिश की जा रही है।
Feb 16 2023, 18:36