18 पंचायतों में लगभग साठ हजार लोगों को खिलाई गयी फलेरिया कि दवा।
![]()
गौनाहा:- फलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए गौनाहा प्रखंड में 112 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लगे हुए हैं। 18 पंचायतों में लगभग 60000 लोगों को अभी तक दवा खिला दी गई है। आंगनवाड़ी और जीवका कर्मियों के द्वारा लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। ताकि इस बीमारी के बारे में लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके।
डॉ शशि कुमार ने बताया कि फाइलेरिया से बचाव सजगता से फाइलेरिया के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है। फाइलेरिया बीमारी से संबंधित स्पष्ट कोई लक्षण नहीं होता। बुखार, बदन दर्द शरीर में खुजली और पुरुषों के जननांग और उसके आसपास दर्द व सूजन की समस्या हो जाती है। इसके अलावा पैरों और हाथों में सूजन हाइड्रोसील और कई अन्य तरह से फाइलेरिया के लक्षण देखने और सुनने को मिलते हैं। फाइलेरिया के लक्षण कई सालों तक नजर नहीं आते हैं।
फाइलेरिया व्यक्ति को विकलांग बना देती है बल्कि इससे मरीज की मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी पंचायतों में घूम घूम कर दवा खिला रहा है।
इधर स्वास्थ्य प्रबंधक बिपिन बिहारी ने बताया कि फाइलेरिया दवा खिलाने के लिए पंचायत स्तर पर टीम को लगाया गया है। ताकि एक भी घर नहीं छूटे। और सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि दवा सामने खिलाना है ताकि यह अभियान चलाकर फलेरिया का दुष्प्रभाव को कम किया जाए।
Feb 14 2023, 18:00