कानपुर में जिंदा जलीं मां-बेटी के मामले में एसडीएम निलंबित, लेखपाल सस्पेंड
l
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। घटना के वक्त मां-बेटी झोपड़ी के अंदर थीं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए। मां-बेटी व कई बकरियों की मौत हो गई थी। इसके बाद से यहां के ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है।

कानपुर देहात की इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया है। मंगलवार को उच्चाधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास चल रहा है। परिजन शव नहीं उठने दे रहे हैं। परिजन पांच करोड़, सरकारी नौकरी व दोनों बेटों के लिए आवास की मांग पर अड़े रहे।  ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि मामले में लेखपाल अशोक सिंह को सस्पेंड किया गया है। मंडलायुक्त ने लेखपाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।  

*डिप्टी सीएम से बात होने पर शव उठाने को राजी हुए परिजन*

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर हुई वार्ता के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए। बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक टीम ने शव उठाए। इस घटना पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया आई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इस पूरे मामले हमने उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है। जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अफसर हों या पुलिस प्रशासन हों। उन सभी पर कानपुर वाले मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

*मां-बेटी की मौत का मामला पकड़ा तूल, शिवपाल ने किया ट्वीट*

मां-बेटी की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि- कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशा देखती रही। अतिक्रमण हटाने व बुलडोजर के जोश में प्रशासन आखिर अपना होश क्यों खो रहा है। क्या 'महिला सशक्तिकरण' व 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात केवल कागजी नीति है?
राजधानी लखनऊ में अस्पतालों, न्यायालयों व विधानभवन के सामने ही बिक रहा पान-मसाला और सिगरेट


नरसिंह नारायण पांडे

लखनऊ। सार्वजनिक स्थानों पर पान-मसाला की बिक्री पर रोक पर आदेश तो बेअसर है ही अब पान मसाले की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री का भी चलन जोरों से हो गया है। केजीएमयू समेत के बड़े सरकारी प्राइवेट अस्पतालों हाईकोर्ट के आसपास जहां लोगों को धूम्रपान व तंबाकू न खाने के लिए जागरूक किया जाता है वहीं परिसर के चारों तरफ पान-मसाला और सिगरेट की दुकानें सजी दुकानों में अवैध मादक पदार्थ की बिक्री चोरी-छिपे चल रही है। इन दुकानों को हटवाने के लिए कई बार मांग की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

केजीएमयू में ट्रॉमा सेंटर और शताब्दी अस्पताल के गेट के बीच पान मसाले की तो स्थायी दुकानें है। वही राजधानी के कई प्रतिष्ठित प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में भी पान मसाले की दुकानें सजी हुई हैं। यहां तीमारदारों के साथ ही चिकित्सक भी पान मसाला और सिगरेट खरीदते और खाते नजर आते हैं। अभियान के दौरान इन दुकानों को हटाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन दूसरे दिन ये दुकानें फिर लग जाती हैं ।

कई नामी-गिरामी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों के गेट के बाहर पान-मसाला की कई दुकानें वर्षो से चल रही हैं। इन्हें हटाने की जहमत अस्पताल प्रशासन नहीं उठाता है। ऐसे में वहां पर पान-मसाले की गुमटियां लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कई दफा उन्हें हटाया गया मगर वे दोबारा काबिज हो गए। लखनऊ के न्यू हाईकोर्ट सिविल कोर्ट विधान भवन के आसपास भी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं। इन्हें रोकने का जिम्मा उठाने वाले ही यहां धुआं उड़ाते दिखते हैं। इन्हें अभी तक हटवाया नहीं जा सका है, जबकि इनके गेटों से उच्चाधिकारियों के साथ ही सम्मानित जज व जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं।इन सार्वजनिक स्थलों की गेटो के आसपास पान-मसाला की दुकानें अरसे से लगीं रही हैं। यहां पर पान मसालों की दुकानों की तादाद बढ़ती जा रही हैं।

क्या है कोटपा नियम

-सरकार की ओर से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अभियान 2003 (कोटपा) बनाया गया है। इसके तहत निम्न प्रावधान किए गए हैं।

- सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू व इससे जुड़े उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध है। बिक्री करने और धूम्रपान करने पर 200 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।

- 18 साल से कम उम्र का व्यक्ति कहीं भी सिगरेट व तंबाकू से जुड़ी चीजें नहीं बेच सकता है। ऐसा करते पाये जाने पर 200 रुपये जुर्माना लगेगा। बेचने के लिए विवश करने वालों पर भी इतना ही जुर्माना।

- शिक्षा संस्थानों के 100 गज के घेरे में तंबाकू की बिक्री प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर जुर्माना और रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रावधान है।

- तंबाकू उत्पादों के प्रचार पर प्रतिबंध है। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर पहली बार एक हजार जुर्माना, दो साल कैद। दूसरी बार पकड़े जाने पर पांच हजार जुर्माना और पांच साल की कैद है।

- तंबाकू उत्पाद के सभी पैकेट पर तस्वीर के साथ स्वास्थ्य चेतावनी देना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर उत्पादक और निर्माता को पहली बार पांच हजार या दो साल की कैद। दूसरी बार 10 हजार रुपये और पांच साल की कैद। विक्रेता या वितरक को पहली बार एक हजार रुपये और एक साल की कैद। दूसरी बार पकड़े जाने पर तीन हजार जुर्माना और दो साल की कैद का प्रावधान है।

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का योगी ने यूपी में किया बहुत कामः मंत्री अनुराग ठाकुर


लखनऊ। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्षेत्रीय एसएआई केंद्र, सरोजनी नगर, लखनऊ में 'स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के समर्पण' के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खेल उत्साही के लिए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बहुत कुछ किया है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ठाकुर ने 300 बेड हॉस्टल को समर्पित करने की बधाई दी। अनुराग ने कहा की अटलजी ने 2004 में इसकी स्थापना करवाई थी। 65 एकड़ में ये पूरा कैंपस बना है। हमने 2 सालों में 40 करोड़ खर्च किया। भारत की बेटियां अच्छा काम कर रही हैं।

भारत में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। परिवार भी अब बेटियों को समर्थन दे रहा है। इंवेस्टर मीट में कभी स्पोर्ट को नहीं रखा गया। योगी जी ने स्पोर्ट को भी जीआईएसमें रखा है। योगी जी ने खिलाड़ियों को बढ़ाने का काम किया है।

अयोध्या को विश्व स्तर का एयरपोर्ट बनाया जायेगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया


केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निवेश के लिए उत्तर प्रदेश को अनुकूल बताते हुए उन्होंने कहा इस राज्य ने हर क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है और जिस प्रदेश में कभी मात्र दो हवाई अड्डे हुआ करते थे।वहां आज वह नौ हवाई अड्डे हैं। उन्होंने कहा कि 10 नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, इसके अलावा दो हवाई अड्डों के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश 21 हवाई अड्डों वाला प्रदेश बनने जा रहा है। सिंधिया ने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तर का हवाई अड्डा बनाया जायेगा ।

इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों के मामले में देश का शीर्ष राज्य होगा।लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों वाला नम्बर एक राज्य होगा।

वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ओडीओपी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ उत्तर प्रदेश को बल्कि पूरे भारत को मजबूत कर रहा है। उन्होंने निवेशकों से महिला उद्यमियों के स्वामित्व वाले उद्योग में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे परिवारों और समाज को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर फेंकी स्याही, विरोध में दिखाए काले झंडे


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को स्वामी प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे तो वहां पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। वाराणसी से मिर्जापुर की ओर निकल रहे स्वामी प्रसाद के स्वागत में कुछ लड़के टेंगड़ा मोड़ पर फूल-माला लेकर खड़े थे। उनको कार्यकर्ता समझ कर जब स्वामी का वाहन रुका, तो माला पहनाने की जगह उन पर स्याही फेंक दी गई। मगर, स्याही स्वामी प्रसाद के बजाय उनकी कार पर पड़ी। लड़कों ने स्याही के साथ ही काले झंडे भी फेंके। पुलिस की लड़कों से हल्की झड़प भी हुई। इन दौरान हर-हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाए। लड़कों ने रामचरित मानस पर स्वामी की टिप्पणी का विरोध जताया।

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पीछे किया तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे के लिए रवाना हुआ। विरोध-प्रदर्शन में शामिल युवा भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार सनातन पर सवाल उठा रहे हैं। रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्हें माफी मांगनी होगी। हम उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कहा की स्वामी प्रसाद मौर्य सिर्फ और सिर्फ देश को बांटना चाहते हैं। उनका न कोई सिद्धांत है न कोई विचार।

स्वामी प्रसाद बोले- आज भी अपने बयान पर टिका हूं

मिर्जापुर के लिए निकलने से पहले स्वामी प्रसाद ने वाराणसी में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस के विवादित अंश को संशोधित किया जाए या प्रतिबंधित किया जाए। मैं आज भी उस बयान पर टिका हूं। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी अवगत करा दिया गया है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि आप लोगों को किसने बताया कि हमने रामचरित मानस का विरोध किया। एक चौपाई का विरोध करना रामचरित मानस का विरोध नहीं हुआ। हमने रामचरित मानस की कोई प्रति नहीं जलाई।

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास से यारी करना जेलर को पड़ा महंगा, जेलर, डिप्टी जेलर समेत आठ निलंबित


उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल के अंदर एक कमरे से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की पत्नी निखत को पकड़ा गया है। एक खुफिया सूचना पर डीएम व एसपी ने जेल में छापा मारकर निखत को पकड़ा है। जिस कमरे में निखत मिली, उसमें बाहर से ताला बंद था। डीएम और एसपी ने खुद अपने सामने ताला खुलवाया। निखत हर दिन अवैध तरीके से जेल में अब्बास से 3-4 घंटे मुलाकात करती थी। पुलिस ने निखत को गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में जेलर संतोष कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और 5 जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट अशोक सागर को सस्पेंड करने की सिफारिश शासन से की गई। उन्नाव के जेलर राजीव कुमार को सिंह चित्रकूट जेल का प्रभार दिया गया है।

जेल में पत्नी संग घर की तरह रहता था अब्बास

चित्रकूट जिला जेल रगौली को प्रदेश सरकार सबसे सुरक्षित मानकर बाहुबली और माफियाओं को यहां भेजती है, लेकिन इस प्रकरण ने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी कई दिनों से पत्नी के साथ घर की तरह रह रहा था। शुक्रवार की शाम को जिला प्रशासन को इसकी भनक लगी तो डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से छापा मारा। प्रशासन का दावा है कि विधायक बैरक में नहीं था। जिस अधिकारी के कमरे में उसकी पत्नी मिली, उसमें भी वह नहीं मिला। बताया जाता है कि छापे की भनक लगते ही कुछ देर पहले ही वह कमरे से सिपाही की मदद से बाहर आ गया था। जिस कमरे में विधायक की पत्नी थी, उसमें बाहर से ताला लगा था।

ज्यादा लोग मिल न सके इसलिए अब्बास को यहां रखा गया

सूत्रों की मानें तो यह कई दिनों से चल रहा था। शासन ने सुरक्षा की दृष्टि से विधायक अब्बास अंसारी को उसके गृह जनपद मऊ से लगभग 400 किलोमीटर दूर रगौली जेल में रखा है, जिससे जेल में उससे ज्यादा लोग न मिल सकें। किसी तरह की अशांति न होने पाए। इसके बाद भी आए दिन उनसे मिलने कोई न कोई आता था। इनकी रिकार्ड में लिखित रूप से मिलाई होती थी। निखत बानो जेल के अंदर आकर रिश्तेदारों से विधायक की मोबाइल फोन से बात भी कराती थी।

आरोप है कि यहीं से जेल से पति को भगाने और कई लोगों से रंगदारी वसूली की धमकी भी दिलाई जाती थी। विधायक की पत्नी ही एक हफ्ते से जेल में मिलाई करने जाती थी, लेकिन आगंतुक रजिस्टर में उसका नाम दर्ज नहीं है। हैरत की बात यह है कि आए दिन निरीक्षण करने वाले अफसरों को भी इसकी भनक नहीं लगी। शुक्रवार को जब पोल खुली तो प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और जेल के अंदर जाकर मामले का खुलासा किया। जेल के रजिस्टर व अन्य सामग्री को डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने कब्जे में लिया है।

अलीगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक संजीव राजा का निधन


अलीगढ़ शहर के पूर्व विधायक रहे संजीव राजा का निधन हो गया। उनके निधन से भाजपा ही नहीं पूरे अलीगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर संजीव राजा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं आने लगीं। वहीं संजीव राधा के निधन के बाद उनकी पत्नी और शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

बात दें कि शहर के निर्वतमान विधायक संजीव राजा की शनिवार देर रात तबियत खराब हुई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।अलीगढ़ शहर के पूर्व भाजपा विधायक संजीव राजा 2017 में पहली बार विधायक बने। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में कदम रखने के बाद वह भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय रहे।उनके कार्यकाल के बाद उनकी पत्नी मुक्ता राजा शहर से विधायक चुनी गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अलीगढ़ सदर से पूर्व विधायक संजीव राजा का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शोक संवेदना में कहा कि भाजपा नेता एवं अलीगढ़ सदर से पूर्व विधायक संजीव राजा के निधन की खबर सुनकर हृदय व्यथित है।

लखनऊ में लगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज होती जा रही है। लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर करने की कई नेताओं ने मांग की है। वहीं लखनऊ का नाम बदलने से पहले भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने बटन दबाकर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया। लखनऊ एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर लगी लक्ष्मण की प्रतिमा 12 फीट ऊंची और 1200 किलो वजनी है। इस प्रतिमा को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है और 50 लाख की लागत से यह प्रतिमा तैयार की गई है।

अटल जी के सपनों को साकार कर रहा हूं : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अटल जी के सपनों को साकार कर रहा हूं। लखनऊ का विकास की वजह से जमीन की कीमत बढ़ गई है। जिस समय शहीद पथ बना था। मैं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री था।अटल जी ने मुझे इसका शिलान्यास करने के लिए मात्र 7 दिन पहले कहा था।अगर शहीद पथ न बना होता तो ट्रैफिक की क्या स्थिति होती। इसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। जब मैं लखनऊ का सांसद बना, तो राजधानी के बाहर 104 किलोमीटर का रिंग रोड किसान पथ की परिकल्पना की। इसमें सीएम योगी का बड़ा योगदान रहा।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक आ रहे हैं लखनऊ में

सीएम योगी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक लखनऊ आ रहे हैं। ऐसे में सभी लखनऊवासियों को अतिथि सेवा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश बीमारू राज्य से उभरकर एक उद्यम प्रदेश और विकसित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो रहा है और इसमें प्रदेश की 25 करोड़ जनता का योगदान जिस सकारात्मक भाव के साथ हम सबको प्राप्त हुआ है वह हम सबकी एक बड़ी ताकत थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन और सहयोग से सभी जन प्रतिनिधियों, प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर टीम भाव के साथ जब कार्य किया तो परिणाम हम सबके सामने हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ


पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्रों में होंगे आयोजन

उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए शुक्रवार से तीन दिन तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन होगा। शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ करेंगे। समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार होने की उम्मीद है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग लेंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बढ़ते और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में विचार रखेंगे। तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र आयोजित किए जाएंगे। अधिकांश सत्रों में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

दस फरवरी को हाने वाले कार्यक्रम

उद्घाटन सत्र सुबह दस बजे से : वाल्मीकि मेन हॉल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिरला व आनंद महिंद्रा उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

दोपहर 2.30 से 4 बजे तक

व्यास हॉल 1 में यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड विषय पर चर्चा होगी। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे।दधीचि हॉल 2 में टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में सिंगापुर पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एके शर्मा व स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे।वशिष्ठ हॉल 4 में सस्टेनेबल डवलपमेंट थ्रू रिनीवल एनर्जी पर सत्र होंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री आरके सिंह मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे।

शाम 4.30 से 6 बजे तक

व्यास हॉल 1 में एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे।दक्षीचि हॉल 2 में ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी होगी। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी।भारद्वाज हॉल 3 में अपॉर्चुनिटी फूड प्रोसेसिंग लिवरेजिंग फूड बॉस्केट ऑफ इंडिया विषयक सत्र होगा, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे।वशिष्ठ हॉल 4 में डेनमार्क पार्टनर कंट्री सेशन होगा। मुख्य अतिथि डेनमार्क के मंत्री अपनी बात रखेंगे।वाल्मीकि मेन हॉल (6.30 से रात्रि 8 बजे तक)एनआरआई अवॉर्ड व सांस्कृतिक सांझ का आयोजन होगा। इस सत्र में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राजधानी लखनऊ में समिट के लिए सुरक्षा के भारी भरकम बंदोबस्त किए गए हैं। 24 आईपीएस, 68 पीपीएस तथा 5415 अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी लगाए गए हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ पुलिस और कमांडो, 13 कंपनी पीएसी तथा तीन कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनात की गई है। एटीएस स्पॉट टीमों को भी लगाया गया है।

11 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम

सुबह दस बजे से व्यास हॉल 1 नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे।दधीचि हॉल 2 में जापान पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इस सत्र में प्रदेश सरकार के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अपनी बात रखेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में यूएई पार्टनर कंट्री सेशन होगा। जिसमें एमएसएमई मंत्री राकेश सचान बतौर अतिथि रहेंगे। वशिष्ठ हॉल 4 में अफरमेटिव एक्शन पॉलिसिज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ विषय पर सत्र होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे।

दोपहर 11.45 से 1 बजे तक

व्यास हॉल 1 में यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स पर सत्र होगा। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विचार रखेंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।दक्षीचि हॉल 2 में हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स सेशन वीविंग इंडियाज ग्रोथ स्टोरी पर सत्र होगा। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान रहेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सीनारियो पर सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया रहेंगे।

दोपहर 2 से अपराह्न 3.15 तक

व्यास हॉल 1 में आईटी आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश सर्विंग द वल्र्ड पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहेंगे।दक्षीचि हॉल 2 में फॉर्मास्टुकल एंड बायोटेक्नोलॉजी स्टेथेनिंग द ईको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपनी बात रखेंगे।भारद्वाज हॉल 3 में पार्टनर कंट्री सेशन ऑस्ट्रेलिया पर सत्र होगा। इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे।

अपराह्न 3.45 से शाम 5 बजे तक

व्यास हॉल 1 में उत्तर प्रदेश गियरिंग फॉर स्टार्टअप रिव्यूलिशन द नेक्स्ट बिग अपॉर्चुयनिटी इन यूपी पर सत्र होगा। इसमें भी केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे।

दक्षीचि हॉल 2 में अनब्लॉकिंग अपॉर्चुनिटी इन डेयरी एंड एनिमल हैसबेंडरी सेक्टर पर चर्चा होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला श्रोताओं से मुखातिब होंगे।

भारद्वाज हॉल 3 में सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपॉर्चुनिटी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे।

तीसरे दिन 12 फरवरी के कार्यक्रम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी समापन

सुबह दस बजे से व्यास हॉल में यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल व सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे।दधीचि हॉल में यूके पार्टनर कंट्री सेशन होगा। इसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहेंगे।भारद्वाज हॉल में यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री विषयक चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रहेंगे।वशिष्ठ हॉल में सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर संगोष्ठी होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे।

सुबह 11.45 से 1 बजे तक

व्यास हॉल में रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे।भारद्वाज हॉल में डिकोडिंग द इनवेस्टमेंट पोटेंशियल ऑफ द सपोर्ट सेक्टर इन उत्तर प्रदेश एंड इट्स रोल इन द वन ट्रिलियन इकॉनमी सत्र होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर होंगे।वशिष्ठ हॉल में रिइन्वेटिंग स्किल डवलपमेंट इको सिस्टम इन उत्तर प्रदेश विषय पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुखातिब होंगे।

2 से 3.30 बजे तक

व्यास हॉल में चेंजिंग फाइनेंसियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी।दधीचि हॉल में मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट द इंडियन डिजिटल ग्रोथ स्टोरी विषयक सत्र होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे।भारद्वाज हॉल में डिकोर्डिंग नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2022 पर चर्चा होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे।समापन समारोह वॉल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

*अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियाें पर रोक, जानिए क्यों*


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मंडल में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां रद्​द कर दी गई है। क्योंकि राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठक होने जा रही है। इसी को देखते हुए योगी सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां पहले से ही स्वीकृत थीं, उनको को निरस्त कर दिया गया है। ताकि आयोजन में कहीं किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाएं।

जानकारी के लिए बता दें कि सभी अधिकारियों की छुट्टियां पर दस से 15 फरवरी तक रोक लगाई गई है। इसमें आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के साथ विभागाध्य और उनकी अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी तक जी-20 की बैठकें हो रही हैं। इनमें लखनऊ मंडल के समूह क व ख के ज्यादातर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बैठकों के दौरान राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी

आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 की बैठक के दौरान राजधानी के वीवीआईपी मूवमेंट वाले पांच मार्गों पर आठ दिन (नौ से 16 फरवरी) तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। साथ ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं शहर में शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ, गोल्फ क्लब चौराहे से 1090 चौराहा और 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान पर सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।