टिकौना के अग्नि पीड़ितों को वितरित किया राहत सामाग्री
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम घनपुरिया के मजरा टापरपुरवा और टिकौना के अग्नि पीड़ितों को राहत किट व अनुदान किया गया वितरित।उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र के निर्देशानुसार तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने ग्राम टापरपुरवा में 35 पीड़ित परिवारों को तिरपाल ,कंबल ,टार्च, एवं गृह अनुदान वितरित किया।
नायब तहसीलदार अशोक यादव द्वारा ग्राम टिकौना के 7 अग्निकांड पीड़ित परिवारों को भी राहत साम्रगी व अनुदान वितरित किया गया।
तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि अग्नि पीड़ितो को राहत साम्रगी दी जा रही है एवं पीड़ितों को लगातार दोनो समय का भोजन भी कराया जा रहा है। सभी पीड़ितो को निर्धारित सरकारी अनुदान 8000+ गृहस्ती सामान के लिए घनराशि खातों में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। अग्नि पीड़ितों को बीमारी से बचाने के लिए
दोनो गांवो में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है।पीड़ितों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए लगातार राजस्व कर्मी निगरानी कर रहे हैं।
Feb 13 2023, 20:03