अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए कराया गया चुनाव


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बार एशोसियेशन के पदाधिकारियों के लिए हो रहे चुनाव में आज सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस न लिए जाने पर अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने नामांकन किया था किसी भी प्रत्याशी द्वारा अध्यक्ष पद से नामांकन वापस न लिए जाने पर आगामी 20 फरवरी को अध्यक्ष पद के लिए चारों प्रत्याशी अपने भाग्य को अजमाएंगे। इसी क्रम में महामंत्री पद के लिए 2 अधिवक्ताओं श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडे एडवोकेट के मध्य चुनाव कराया जाएगा।

सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल।उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।अध्यक्ष पद एवं महामंत्री पद के लिए किसी भी प्रत्याशी के द्वारा अपना नामांकन वापस न लिए जाने के कारण आगामी 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में अवधी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना होगी


आर एन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। उत्तर प्रदेश में अवधी फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना की जाएगी तथा नैमिष पर मूवी बनेगी । यह बात बॉलीवुड फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक ने सीतापुर में कंदुनी अर्जुनगढ़ में एक भेंट में कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विस्तार करने के लिए पिक्चर टाइम स्थापित किए जाएंगे साथ ही अवधी फिल्म इंडस्ट्री स्थापना की जाएगी कौशिक जाने-माने उद्योगपति शरद चौधरी के आवास पर कंदुनी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।

उन्होंने कहा आज के बदलते परिवेश में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में विकास के रोजगार की संभावनाएं हैं । आने वाले समय में इसमें 500 करोड़ का निवेश संभावित है । उन्होंने कहा कि यूपी की 24 करोड़ की आबादी की तुलना में महज 500 मल्टीप्लेक्स है। जबकि दक्षिण में इनकी संख्या अधिक है। ग्रामीण क्षेत्र में इसको विस्तार करने के लिए पिक्चर टाइम स्थापित किए जाएंगे ।उन्होंने कहा गंगा जमुना फिल्म अवधी की बड़ी नुमाइंदगी करती थी। उन्होंने अपनी मूवी कागज में अवधी पर बल दिया।

निर्देशक ने नैमिष पर फिल्म बनने का भी खुलासा किया और कहा कि जल्द ही आरती नाम से फिल्म आएगी। जिसकी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। उन्होंने कहा की कागज 2 मूबी अप्रैल तक सिनेमा घरों में आने की संभावना व्यक्त की ।कौशिक ने कहा जब मैं पहली बार कंदुनी आया था तब और आज के कंदूनी में बहुत बड़ा अंतर आया है। सरद चौधरी ने कंदूनी को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया है। जिससे इस क्षेत्र के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी ।

शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गयी प्रभात फेरी


आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जहांगीराबाद बस स्टाप के तत्वावधान में शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष में शिव ध्वज के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी, जो नगर के मुख्य चौराहे से होते हुए वापिस जहांगीराबाद बस-स्टॉप पर समाप्त हुई ।

जिसमें मुख्य प्रभारी ब्रह्मकुमारी नन्दिनी ब्रह्म कुमारी शिप्रा व प्रीति एवं ब्रह्म कुमार शत्रुघ्न सिंह ,नन्द जी कुशवाहा ,बालेश्वर सिंह ,अजय,रामनारायण ,नारायण अग्रवाल ,राम सेवक,आशीष,उमेश, ब्रह्म कुमारी पूनम सिंह,अनीता,माया, मीना आदि सहित अन्य ब्रह्म कुमार एवं ब्रह्म कुमारी उपस्थित रहे।

ब्लाकों में आयोजित होगा रोजगार मेला, दस से पंद्रह हजार रुपये तक की मिलेगी नौकरी


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर के द्वारा जिले के विभिन्न ब्लाकों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 14 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय मिश्रिख, 15 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय सिधौली, 16 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय महोली, 17 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय महमूदाबाद, 20 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय रेउसा, 24 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय लहरपुर, 27 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय हरगाॅव एवं 28 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय खैराबाद में प्रातः दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा असिस्टेन्ट मैनेजर, ब्लाक हेड, कम्प्यूटर आपरेटर, टेलीकाॅलर व सुपरवाइजर आदि पदों हेतु प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें हाईस्कूल, इण्टर स्नातक व आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो का चयन वेतनमान 10000.00 से 15000.00 तक के पदों पर किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं फोटो सहित उक्त तिथि को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें तथा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। तद्दिनांक को युवाओं की कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।

डंफर की टक्कर से शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों की मौत


जियाउल हक

सिधौली(सीतापुर)।एक तेज रफ्तार डंफर ने शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को सीएचसी सिधौली पहुंचाया तथा शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि आनंद गुप्ता पुत्र अजय कुमार गुप्ता अपने चाचा हनुमान प्रसाद पुत्र दयाल निवासीगण मंझिया थाना रामपुर कला तथा जितेंद्र पाल पुत्र महेश्वर दयाल निवासी बख्तावरपुर थाना सिधौली के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कस्बे के सैनी लॉन आया था। वह शादी से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी कस्बे के बिसवा मार्ग पर जयश्री हॉस्पिटल के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात डंफर ने बाइक सवार तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी सिधौली पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने भी सभी के मृत होने की पुष्टि कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना मिलते ही सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी आरके सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश चौरसिया, उपनिरीक्षक राजेश राय, मणिकराम वर्मा, संजीव सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस बल सीएचसी पहुंच गया ।

कबाड़ मंडी पर छापा मारकर चोरी से काटे गए भारी मात्रा में पार्ट्स किया बरामद


सीतापुर। लहरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित कबाड़ मंडी पर छापा मारकर चोरी से काटे गए भारी मात्रा में पार्ट्स किये बरामद। पुलिस ने मौके से बहुचर्चित कबाड़ी तौसीफ उर्फ महातिया को बंदी बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार नगर के गोरिया पहलादपुर तंबौर मार्ग पर अवैध रूप से संचालित कबाड़ मंडी पर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर तौसीफ उर्फ महतिया निवासी बहलोलपुर की दुकान पर छापा मारकर चोरी के वाहनों के कटे हुए पार्ट्स भारी मात्रा में बरामद किए, पुलिस ने तौसीफ एवं भूरे पुत्र तौकीर और अन्य अज्ञात 8,9 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, मौके से विभिन्न गाड़ियों के इंजन, डिसबोर्ड, पाइप, ओल्ड गियर बॉक्स, रेडिएटर, पंखा, ब्लॉक, क्रॉउन आदि बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार अभियुक्त तौसीफ एवं वांछित भूरे निवासी बहलोलपुर एवं 8,9 अज्ञात के विरुद्ध धारा 411, 413, 414, 420 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सीतापुर में भोजन बनाते समय लगी आग, पांच घर जलकर राख


सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भद पर चौकी अंतर्गत ग्राम टिकोना के मजरा चंदवा सोत में, खाना बनाते समय तेज हवाओं के चलते लगी आग से पांच घर जलकर राख हो गए ।वहीं आग के चलते 2 किसानों का गन्ना जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार दोपहर घनश्याम पुत्र पुत्तू के घर खाना बनाते समय तेज हवाओं के कारण छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस के सरोज, अच्छेलाल, राममूर्ति, सावित्री देवी, अशोक,सकतू आदि के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे भदपर चौकी प्रभारी जीवन चंद जोशी एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने से कारण बसंत बाजपेई एवं तेजराम का गन्ना, इंजन साइकिल आदि भी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई थी परंतु दमकल की गाड़ी आग बुझाने के बाद मौके पर पहुंच सकी, ग्रामीणों एवं पुलिस ने पंपिंग सेट और स्थानीय साधनों से आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी एवं नायाब तहसीलदार अशोक यादव ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है पीड़ितों के लिए त्रिपाल, कंबल एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। नुकसान के आंकलन के पश्चात उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इंटरमीडिएट छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई


सीतापुर। आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज लहरपुर में रविवार को इंटरमीडिएट छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु दिशा निर्देश दिए। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी अध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा, श्रीमती शैल सिंह, विनोद कुमार शुक्ला, विजय कुमार निगम, अरविंद मोहन पटेल, सचिन वर्मा, महेंद्र कुमार, संजीत मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफलता के लिए गुर सिखाए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर उन्नति के मार्ग पर बढ़ने की प्रेरणा दी।

खत्री मैदान में सूखने के लिए डाले गए प्लाई पत्तों में लगी आग,भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


सीतापुर। अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय लहरपुर के समक्ष स्थित खत्री मैदान में सूखने के लिए डाले गए प्लाई पत्तों में आग लग गई। स्थानीय लोगों एवं दमकल विभाग ने भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी हाजी जमील के द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय के समक्ष मैदान पर प्लाई पत्ता सूखने के लिए डाला जाता था मैदान के पीछे पालिका परिषद द्वारा कूड़ा डंप किया जाता है । कूड़े में सुलग रही आग से तेज हवाओं के चलते बगल में सूखने के लिए लगे प्लाई पत्तों में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण प्लाई पत्ते जलने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहे सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।

हाजी जमील ने बताया कि आग लगने से लगभग ₹2 लाख रुपए मूल्य से अधिक की प्लाई पत्ते जलकर राख हो गए हैं।

फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों को किया जागरूक


सीतापुर। बेसिक शिक्षा के समग्र शिक्षा अभियान तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा विद्यालय कायाकल्प और निपुण भारत मिशन के प्रति, समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रविवार को लहरपुर क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर में एलईडी वैन द्वारा फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक ,ग्रामवासी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका अमिता वर्मा ने उपस्थित जन समूह का स्वागत किया। एआरपी सुरेश कुमार तथा पुष्पेंद्र मौर्य ने फिल्म प्रदर्शन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के अनुसार विद्यालयों में किए जा रहे कार्यों तथा निपुण भारत मिशन की विशेषताओं के बारे में फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

केआरपी अनवर अली ने उपस्थित जन का आवाहन किया कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही निपुण भारत मिशन को सफल बनाया जा सकता है इसलिए सभी लोग मिलकर इसे सफल बनाएं। इस अवसर पर संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ,आदित्य कुमार राठौर ,रामचंद्र वर्मा ,संदीप कुमार, शिक्षक राधेश्याम ,शमीम बानो ,रीता, ग्रामवासी कौशल किशोर वर्मा, रामकरन ,गजराज सिंह वर्मा, रामखेलावन ,अजय वर्मा आदि मौजूद थे ।ग्राम प्रधान महेश वर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।