ब्लाकों में आयोजित होगा रोजगार मेला, दस से पंद्रह हजार रुपये तक की मिलेगी नौकरी


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर के द्वारा जिले के विभिन्न ब्लाकों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत 14 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय मिश्रिख, 15 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय सिधौली, 16 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय महोली, 17 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय महमूदाबाद, 20 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय रेउसा, 24 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय लहरपुर, 27 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय हरगाॅव एवं 28 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय खैराबाद में प्रातः दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा असिस्टेन्ट मैनेजर, ब्लाक हेड, कम्प्यूटर आपरेटर, टेलीकाॅलर व सुपरवाइजर आदि पदों हेतु प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें हाईस्कूल, इण्टर स्नातक व आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो का चयन वेतनमान 10000.00 से 15000.00 तक के पदों पर किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं फोटो सहित उक्त तिथि को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें तथा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। तद्दिनांक को युवाओं की कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा।

डंफर की टक्कर से शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों की मौत


जियाउल हक

सिधौली(सीतापुर)।एक तेज रफ्तार डंफर ने शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को सीएचसी सिधौली पहुंचाया तथा शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि आनंद गुप्ता पुत्र अजय कुमार गुप्ता अपने चाचा हनुमान प्रसाद पुत्र दयाल निवासीगण मंझिया थाना रामपुर कला तथा जितेंद्र पाल पुत्र महेश्वर दयाल निवासी बख्तावरपुर थाना सिधौली के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने कस्बे के सैनी लॉन आया था। वह शादी से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी कस्बे के बिसवा मार्ग पर जयश्री हॉस्पिटल के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात डंफर ने बाइक सवार तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी सिधौली पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने भी सभी के मृत होने की पुष्टि कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना मिलते ही सीओ सिधौली यादवेंद्र यादव, कोतवाली प्रभारी आरके सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज उमेश चौरसिया, उपनिरीक्षक राजेश राय, मणिकराम वर्मा, संजीव सिंह समेत भारी मात्रा में पुलिस बल सीएचसी पहुंच गया ।

कबाड़ मंडी पर छापा मारकर चोरी से काटे गए भारी मात्रा में पार्ट्स किया बरामद


सीतापुर। लहरपुर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध रूप से संचालित कबाड़ मंडी पर छापा मारकर चोरी से काटे गए भारी मात्रा में पार्ट्स किये बरामद। पुलिस ने मौके से बहुचर्चित कबाड़ी तौसीफ उर्फ महातिया को बंदी बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार नगर के गोरिया पहलादपुर तंबौर मार्ग पर अवैध रूप से संचालित कबाड़ मंडी पर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर तौसीफ उर्फ महतिया निवासी बहलोलपुर की दुकान पर छापा मारकर चोरी के वाहनों के कटे हुए पार्ट्स भारी मात्रा में बरामद किए, पुलिस ने तौसीफ एवं भूरे पुत्र तौकीर और अन्य अज्ञात 8,9 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया।

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, मौके से विभिन्न गाड़ियों के इंजन, डिसबोर्ड, पाइप, ओल्ड गियर बॉक्स, रेडिएटर, पंखा, ब्लॉक, क्रॉउन आदि बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार अभियुक्त तौसीफ एवं वांछित भूरे निवासी बहलोलपुर एवं 8,9 अज्ञात के विरुद्ध धारा 411, 413, 414, 420 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सीतापुर में भोजन बनाते समय लगी आग, पांच घर जलकर राख


सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भद पर चौकी अंतर्गत ग्राम टिकोना के मजरा चंदवा सोत में, खाना बनाते समय तेज हवाओं के चलते लगी आग से पांच घर जलकर राख हो गए ।वहीं आग के चलते 2 किसानों का गन्ना जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार दोपहर घनश्याम पुत्र पुत्तू के घर खाना बनाते समय तेज हवाओं के कारण छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पड़ोस के सरोज, अच्छेलाल, राममूर्ति, सावित्री देवी, अशोक,सकतू आदि के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंचे भदपर चौकी प्रभारी जीवन चंद जोशी एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने से कारण बसंत बाजपेई एवं तेजराम का गन्ना, इंजन साइकिल आदि भी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई थी परंतु दमकल की गाड़ी आग बुझाने के बाद मौके पर पहुंच सकी, ग्रामीणों एवं पुलिस ने पंपिंग सेट और स्थानीय साधनों से आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी एवं नायाब तहसीलदार अशोक यादव ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है पीड़ितों के लिए त्रिपाल, कंबल एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। नुकसान के आंकलन के पश्चात उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इंटरमीडिएट छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई


सीतापुर। आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज लहरपुर में रविवार को इंटरमीडिएट छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने हेतु दिशा निर्देश दिए। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी अध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा, श्रीमती शैल सिंह, विनोद कुमार शुक्ला, विजय कुमार निगम, अरविंद मोहन पटेल, सचिन वर्मा, महेंद्र कुमार, संजीत मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा ने अपने अपने विचार व्यक्त कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफलता के लिए गुर सिखाए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर उन्नति के मार्ग पर बढ़ने की प्रेरणा दी।

खत्री मैदान में सूखने के लिए डाले गए प्लाई पत्तों में लगी आग,भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू


सीतापुर। अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय लहरपुर के समक्ष स्थित खत्री मैदान में सूखने के लिए डाले गए प्लाई पत्तों में आग लग गई। स्थानीय लोगों एवं दमकल विभाग ने भारी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी हाजी जमील के द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय के समक्ष मैदान पर प्लाई पत्ता सूखने के लिए डाला जाता था मैदान के पीछे पालिका परिषद द्वारा कूड़ा डंप किया जाता है । कूड़े में सुलग रही आग से तेज हवाओं के चलते बगल में सूखने के लिए लगे प्लाई पत्तों में आग लग गई और तेज हवाओं के कारण प्लाई पत्ते जलने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहे सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।

हाजी जमील ने बताया कि आग लगने से लगभग ₹2 लाख रुपए मूल्य से अधिक की प्लाई पत्ते जलकर राख हो गए हैं।

फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों को किया जागरूक


सीतापुर। बेसिक शिक्षा के समग्र शिक्षा अभियान तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा विद्यालय कायाकल्प और निपुण भारत मिशन के प्रति, समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रविवार को लहरपुर क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर में एलईडी वैन द्वारा फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक ,ग्रामवासी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका अमिता वर्मा ने उपस्थित जन समूह का स्वागत किया। एआरपी सुरेश कुमार तथा पुष्पेंद्र मौर्य ने फिल्म प्रदर्शन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के अनुसार विद्यालयों में किए जा रहे कार्यों तथा निपुण भारत मिशन की विशेषताओं के बारे में फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

केआरपी अनवर अली ने उपस्थित जन का आवाहन किया कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी से ही निपुण भारत मिशन को सफल बनाया जा सकता है इसलिए सभी लोग मिलकर इसे सफल बनाएं। इस अवसर पर संकुल शिक्षक जुबेर वारिस ,आदित्य कुमार राठौर ,रामचंद्र वर्मा ,संदीप कुमार, शिक्षक राधेश्याम ,शमीम बानो ,रीता, ग्रामवासी कौशल किशोर वर्मा, रामकरन ,गजराज सिंह वर्मा, रामखेलावन ,अजय वर्मा आदि मौजूद थे ।ग्राम प्रधान महेश वर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया गया जाेर


सीतापुर। लहरपुर क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर स्थित प्रसिद्ध पौराणिक सूर्यकुंड मंदिर पर पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की देहात मंडल की कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री उदित बाजपेई व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी मौजूद रहे। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री उदित बाजपेई ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए जोर दिया।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला सह संयोजक आईटी विभाग योगेश मिश्रा ने सरल ऐप्प के बारे में मौजूद कार्यकर्ताओं से विस्तृत रूप में चर्चा की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, लहरपुर देहात मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, मंडल प्रभारी के0के0 त्रिवेदी, प्रधान शुभम श्रीवास्तव, तुमुल श्रीवास्तव, अंकुर वर्मा, हिमांशु वर्मा, रेनू वर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी को अपने महापुरुषों के किये गए संघर्षों से सीख लेनी चाहिए : विधायक अनिल वर्मा


सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी के ग्राम कुंवरपुर इमलिया में विशाल धम्म प्रवचन एवं बुद्ध कथा एवं जन जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। कथावाचक धम्म गुरु धम्मासागर व धम्म गायिका विनीता बौद्ध के द्वारा 5 दिवसीय बुद्ध धम्म ज्ञान चर्चा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि अनिल वर्मा विधायक लहरपुर एवं इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत को आयोजक मण्डल द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

हरदोई के जाने माने कथावाचक धम्मासागर के द्वारा दर्शकों के समक्ष बुद्ध भगवान, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर,रमाबाई, सहित अन्य महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की गई, धम्म परिचारिका कथा वाचिका विनीता बौद्ध ने अपने मुखारविंद से भगवान बुद्ध व भीमराव अंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया, हिंसा,चोरी, झूठ ,शराब ,जुआ,ऐसे गलत कर्मों से दूर रहकर व शिक्षा ग्रहण कर मनुष्य अपने समाज को नई दिशा और दशा देकर आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षित बनो संगठित बनो संघर्ष करो तभी समाज का कल्याण हो सकता है।

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर विश्व में विख्यात हो गए और भारत रत्न से सम्मानित किए गए,बाबा साहब ने बौद्ध धर्म को अपनाया बौद्ध के बताये मार्ग पर चलने की बात कहीं, बौद्ध धर्म को सम्राट अशोक ने अपनाया था उनका नाम बड़े आदर सम्मान के साथ लिया जाता है।,डॉ भीम राव अंबेडकर, रामजी राव, भीमाँ बाई, बुद्ध आदि महापुरषों की झांकी देखकर बाबा साहब के मानने वाले अनुयायियों के आंखों में आंसू झलक आए, और लोग भाव विभोर हो गए। इस मौके पर सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि सभी को अपने महापुरुषों के किये गए संघर्षों से सीख लेनी चाहिए और उनके बताएं हुए रास्ते पर चलना चाहिए। बौद्ध धम्म कथा के आयोजक जगदीश प्रसाद गौतम, रमेश कुमार गौतम, मूलचंद गौतम, सोनेलाल गौतम, गंगाराम राजवंशी थे।

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये कई दिशा निर्देश


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज की कम्यूनिटी हाल में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज की 16 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 152 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। कुल 152 परीक्षा केन्द्रों के सापेक्ष 19 राजकीय, 43 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 90 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 152 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 07 जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती

परीक्षा वर्ष 2023 में जनपद में कुल 94048 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें हाईस्कूल के 52759 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 41289 परीक्षार्थी सम्मिलित है। कुल 152 परीक्षा केन्द्रों के सापेक्ष 21 संवेदनशील एवं 05 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किये गये है। कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर में जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम /मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है, जिससे समस्त 152 परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी। समस्त 152 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यस्थापकों/अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती हो चुकी है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 152 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 07 जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है। कक्ष निरीक्षकों के परिचय-पत्र प्रहिस्ताक्षरित किये जा रहे है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित छात्र संख्या के आधार पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती हो चुकी है। जनपद स्तर पर 07 सचल दल का गठन किया गया है। सादी उत्तर-पुस्तिकाएं समस्त परीक्षा केन्द्रों में भेजी जा चुकी है। 13 फरवरी को प्रश्न-पत्र राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर से संबंधित परीक्षा केन्द्रों हेतु बन्द वाहन से भेजे जायेंगे।

स्ट्रांग रूम के अन्दर किसी का भी मोबाइल नहीं जायेगा

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने कार्यों के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करेंगे। केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था देख लें, यदि कोई मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे समय से पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर रजिस्टर रखा जाये ताकि जो भी लोग स्ट्रांग रूम में जाये उसमें अपना विवरण अंकित कर सकें। साथ ही स्ट्रांग रूम के अन्दर किसी का भी मोबाइल नहीं जायेगा, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सेंटरों में सभी तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों का परिचय पत्र जारी किया जाये ताकि परीक्षा के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। 

बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की गलत क्षम्य नहीं

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा परीक्षा अपने निर्धारित समयानुसार प्रारम्भ करा दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जिन परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी व वाॅयस रिकार्डर को भी चेक कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं है और इसका कोई समाधान नहीं है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कमी होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत करायें। परीक्षा में यदि किसी भी बच्चे की तबियत खराब होती है तो जरूरत के अनुसार तुरन्त उसको नजदीकी स्वास्थ्य पर ले जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये ताकि परीक्षा के समय माहौल खराब करने की कोशिश न करें। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखें ताकि बच्चें किसी अराजक तत्वों के सम्पर्क में न रहे। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज में स्थापित मानिटरिंग सेल एवं सील किये गये कक्ष का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की रहेगी तैनाती

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये कि गेट के अन्दर कोई भी मोबाइल लेकर न जाये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी वाहन पेपर लाने व ले जाने का कार्य करती है वह वाहन अपने निर्धारित स्थान पर ही रूके तथा सभी अपने कार्यों का निर्वहन भलीभांति करें।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।