पप्पू सरदार* को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक 'डिवोशनल फैनस्केप्स' में प्रमुखता से जगह मिली
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला निवासी जमशेदपुर निवासी माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की पुस्तक 'डिवोशनल फैनस्केप्स' में प्रमुखता से जगह मिली है। ख्यातिप्राप्त लेखिका शालिनी कक्कड़ ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को दर्शाने वाली अपनी इस नयी पुस्तक में बेबाकी से भारत की कई हस्तियों को जगह दी है।
इस पुस्तक में यह बताने
का प्रयास किया गया है कि किस तरह कोई फैन दीवानगी की हद पार करते हुए किसी की पूजा करते हुए उसे देवता का स्थान दे देता है।सोमवार को रांची प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में किताब को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर टीआरआई के निदेशक रनेंद्र, टीवी कलाकार मुरारीलाल, फिल्म समीक्षक डॉ राजश्री जयंती समेत अन्य लोग मौजूद थे।किताब की लेखिका शालिनी कक्कड कहती हैं कि यह पुस्तक भक्तिमय प्रशंसक पप्पू सरदार पर केंद्रित है, जिन्होंने टाटानगर में बॉलीवुड स्टार माधुरी दीक्षित के लिए एक मंदिर बना दिया है। एक बॉलीवुड स्टार के लिए इस तरह मंदिर बनाने पर मैं समकालीन भारत में हिंदू मंदिर की पुनर्कल्पना पर सवाल उठा रही हूं। मैं सवाल उठा रही हूं मंदिर के दृश्यों, उसकी संरचना, स्थान विशेष यानी मंदिर और कार्यस्थल यानी पूजा स्थल पर कि कैसे पप्पू सरदार को अपनी बनायी प्रथाओं के साथ इस तरह की भक्ति करने की अनुमति कैसे मिल जाती है और वह हिंदू देवी दुर्गा के रूप में एक फिल्म स्टार की पूजा करने लगते हैं।
वहीं, माधुरी दीक्षित के वन मैन फैन क्लब पप्पू सरदार ने किताब की सफलता का जश्न मनाते हैं। पप्पू कहते हैं कि वह उन सभी के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए उनके जुनून में उनका साथ दिया। वह उन भक्त प्रशंसकों में से एक होने को लेकर रोमांचित हैं कि इस कारण उन्हें पहचान मिली है। पप्पू-माधुरी कहानी को बेस्टसेलर में जगह मिली है। 423 पृष्ठ की यह पुस्तक लेक्सिंगटन बुक्स द्वारा प्रकाशित की गई है और यह डिजिटल प्रारूप में भी उपलब्ध है।
संस्करण अमेज़न पर उपलब्ध है। पप्पू सरदार ने यह भी कहा कि पुस्तक प्रकाशक से प्राप्त रॉयल्टी का उपयोग सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।











Feb 13 2023, 15:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k