हज़ारीबाग: तविशी बक्शी ने हज़ारीबाग का बढा़या मान, लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर होंगी शामिल ।
हज़ारीबाग: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता ,हौसलों से उड़ान होती हैं".
इस पंक्ति को झारखंड हजारीबाग की बेटी तविशी बख्शी ने अपने इन्हीं पंख रूपी हौसले से अपने सपनों की मंजिल की ओर एक सफल कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिजाइन फेस्टिवल सीजन 8 की विजेता घोषित हुई।
तविशी की यह उपलब्धि हजारीबाग के साथ पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है क्योंकि पूरे भारतवर्ष के बेहतरीन फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के सर्वोच्च छात्र- छात्राओं के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता के सैकड़ो प्रतिभागियों के बीच कुल 40 में से 37 अंकों के साथ डिजाईनर फेस्टीवल सीजन 8 में पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बतौर विजेता तविशी को नगद पुरस्कार के साथ भारत के सबसे बड़े डिजाइनर शो लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर शामिल होने का मौका प्राप्त होगा। राष्ट्रीय स्तर के मॉडल तविशी के डिजाइन किए हुए वस्त्रों को पहनकर रैंप वॉक करेंगे । अपने ड्रेस में मंडला आर्ट जिसमें बारीक पैटर्न को सिमेट्री में बनाया जाता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार का हिस्सा बनता है। मंडल का शुरुआती बिंदु और अंतिम पैटर्न गोल ही होता है। “मंडल आर्ट ब्रह्माण्ड को दर्शाती है, जहां लाखों अलग-अलग पैटर्न अंततः गोले में समा जाते हैं।
मंडला कला का अंतिम उद्देश्य एक केंद्र बिंदु पर शांति, प्रतिबिंब और ऊर्जा की एकाग्रता एवं अध्यातमिकता को बढ़ावा देना है। तविशी ने इसी आर्ट को अपने डिजाइन में सम्माहित किया जिसमें अपने दो मिनट के प्रस्तुति के दौरान सारे निर्णायको को सम्मोहित कर लिया। प्रतियोगिता में जहां बतौर एंकर मशहूर टीवी सीरियल कलाकार अमन वर्मा शामिल थें वही बतौर निर्णायक फेमस ड्रेस पीटरदासकोली,अंकुर खोसला ,सेफाली वासुदेवा एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज गाबा शामिल थे ।
मार्च में आयोजित होने वाले इस से मेगा फैशन शो में तविशी के बनाए लगभग छह ड्रेसो को मॉडलों द्वारा रैंप वाक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा । प्रतियोगिता जीतने नकद पुरस्कार के साथ अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनरों के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में काम करने का मौका मिलेगा। स्थानीय कृष्णापुरी,मटवारी निवासी तविशी ने बताया कि डिजाइनर बनने की प्रेरणा उन्हें अपनी माता अंजली वर्मा को देखकर मिली जो वर्तमान में बुटीक फैशन वीक नाम से अपने बूटिक का संचालन कर रही हैं जहां के कुशल कारिगारों द्वारा ही ड्रेस तैयार हुआ है।
तविशी अपनी सफलता का श्रेय दादी पुष्पा प्रसाद,पिता राजीव प्रसाद एवं बुआ दीपाली प्रसाद अपने फैशन गुरु डेनियल फ्रैंकलीन, नीरज गाबा,शिक्षिका ईशानी,निशा,कविता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं सभी शिक्षकों को दिया जिनके लगातार मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के कारण यह मुकाम हासिल कर पायी। डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से 12वीं के बाद वर्तमान में आइ.एन.आई. एफ.डी. गुरुग्राम, न्यू दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर्स कर रहीं है । तविशी के इस सफलता पर तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं हजारीबाग के अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है ।
Feb 13 2023, 13:18