यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये कई दिशा निर्देश
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज की कम्यूनिटी हाल में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज की 16 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 152 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। कुल 152 परीक्षा केन्द्रों के सापेक्ष 19 राजकीय, 43 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 90 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 152 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 07 जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती
परीक्षा वर्ष 2023 में जनपद में कुल 94048 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें हाईस्कूल के 52759 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 41289 परीक्षार्थी सम्मिलित है। कुल 152 परीक्षा केन्द्रों के सापेक्ष 21 संवेदनशील एवं 05 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किये गये है। कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर में जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम /मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है, जिससे समस्त 152 परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी। समस्त 152 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यस्थापकों/अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती हो चुकी है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 152 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 07 जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है। कक्ष निरीक्षकों के परिचय-पत्र प्रहिस्ताक्षरित किये जा रहे है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित छात्र संख्या के आधार पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती हो चुकी है। जनपद स्तर पर 07 सचल दल का गठन किया गया है। सादी उत्तर-पुस्तिकाएं समस्त परीक्षा केन्द्रों में भेजी जा चुकी है। 13 फरवरी को प्रश्न-पत्र राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर से संबंधित परीक्षा केन्द्रों हेतु बन्द वाहन से भेजे जायेंगे।
स्ट्रांग रूम के अन्दर किसी का भी मोबाइल नहीं जायेगा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने कार्यों के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करेंगे। केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था देख लें, यदि कोई मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे समय से पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर रजिस्टर रखा जाये ताकि जो भी लोग स्ट्रांग रूम में जाये उसमें अपना विवरण अंकित कर सकें। साथ ही स्ट्रांग रूम के अन्दर किसी का भी मोबाइल नहीं जायेगा, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सेंटरों में सभी तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों का परिचय पत्र जारी किया जाये ताकि परीक्षा के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की गलत क्षम्य नहीं
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा परीक्षा अपने निर्धारित समयानुसार प्रारम्भ करा दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जिन परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी व वाॅयस रिकार्डर को भी चेक कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं है और इसका कोई समाधान नहीं है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कमी होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत करायें। परीक्षा में यदि किसी भी बच्चे की तबियत खराब होती है तो जरूरत के अनुसार तुरन्त उसको नजदीकी स्वास्थ्य पर ले जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये ताकि परीक्षा के समय माहौल खराब करने की कोशिश न करें। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखें ताकि बच्चें किसी अराजक तत्वों के सम्पर्क में न रहे। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज में स्थापित मानिटरिंग सेल एवं सील किये गये कक्ष का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की रहेगी तैनाती
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये कि गेट के अन्दर कोई भी मोबाइल लेकर न जाये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी वाहन पेपर लाने व ले जाने का कार्य करती है वह वाहन अपने निर्धारित स्थान पर ही रूके तथा सभी अपने कार्यों का निर्वहन भलीभांति करें।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 12 2023, 16:05