सभी को अपने महापुरुषों के किये गए संघर्षों से सीख लेनी चाहिए : विधायक अनिल वर्मा


सीतापुर। विकास खण्ड परसेंडी के ग्राम कुंवरपुर इमलिया में विशाल धम्म प्रवचन एवं बुद्ध कथा एवं जन जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। कथावाचक धम्म गुरु धम्मासागर व धम्म गायिका विनीता बौद्ध के द्वारा 5 दिवसीय बुद्ध धम्म ज्ञान चर्चा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि अनिल वर्मा विधायक लहरपुर एवं इंद्रपाल चौधरी सदस्य जिला पंचायत को आयोजक मण्डल द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

हरदोई के जाने माने कथावाचक धम्मासागर के द्वारा दर्शकों के समक्ष बुद्ध भगवान, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर,रमाबाई, सहित अन्य महापुरुषों की झांकियां प्रस्तुत की गई, धम्म परिचारिका कथा वाचिका विनीता बौद्ध ने अपने मुखारविंद से भगवान बुद्ध व भीमराव अंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया, हिंसा,चोरी, झूठ ,शराब ,जुआ,ऐसे गलत कर्मों से दूर रहकर व शिक्षा ग्रहण कर मनुष्य अपने समाज को नई दिशा और दशा देकर आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षित बनो संगठित बनो संघर्ष करो तभी समाज का कल्याण हो सकता है।

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान का निर्माण कर विश्व में विख्यात हो गए और भारत रत्न से सम्मानित किए गए,बाबा साहब ने बौद्ध धर्म को अपनाया बौद्ध के बताये मार्ग पर चलने की बात कहीं, बौद्ध धर्म को सम्राट अशोक ने अपनाया था उनका नाम बड़े आदर सम्मान के साथ लिया जाता है।,डॉ भीम राव अंबेडकर, रामजी राव, भीमाँ बाई, बुद्ध आदि महापुरषों की झांकी देखकर बाबा साहब के मानने वाले अनुयायियों के आंखों में आंसू झलक आए, और लोग भाव विभोर हो गए। इस मौके पर सपा विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि सभी को अपने महापुरुषों के किये गए संघर्षों से सीख लेनी चाहिए और उनके बताएं हुए रास्ते पर चलना चाहिए। बौद्ध धम्म कथा के आयोजक जगदीश प्रसाद गौतम, रमेश कुमार गौतम, मूलचंद गौतम, सोनेलाल गौतम, गंगाराम राजवंशी थे।

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये कई दिशा निर्देश


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज की कम्यूनिटी हाल में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज की 16 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 152 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। कुल 152 परीक्षा केन्द्रों के सापेक्ष 19 राजकीय, 43 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 90 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 152 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 07 जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती

परीक्षा वर्ष 2023 में जनपद में कुल 94048 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें हाईस्कूल के 52759 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट के 41289 परीक्षार्थी सम्मिलित है। कुल 152 परीक्षा केन्द्रों के सापेक्ष 21 संवेदनशील एवं 05 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किये गये है। कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, सीतापुर में जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम /मॉनिटरिंग सेल स्थापित किया गया है, जिससे समस्त 152 परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जायेगी। समस्त 152 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यस्थापकों/अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती हो चुकी है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 152 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 14 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 07 जोनल मैजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है। कक्ष निरीक्षकों के परिचय-पत्र प्रहिस्ताक्षरित किये जा रहे है। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित छात्र संख्या के आधार पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती हो चुकी है। जनपद स्तर पर 07 सचल दल का गठन किया गया है। सादी उत्तर-पुस्तिकाएं समस्त परीक्षा केन्द्रों में भेजी जा चुकी है। 13 फरवरी को प्रश्न-पत्र राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर से संबंधित परीक्षा केन्द्रों हेतु बन्द वाहन से भेजे जायेंगे।

स्ट्रांग रूम के अन्दर किसी का भी मोबाइल नहीं जायेगा

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने कार्यों के दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करेंगे। केन्द्रों पर जाकर व्यवस्था देख लें, यदि कोई मूलभूत सुविधाओं की कमी है उसे समय से पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर रजिस्टर रखा जाये ताकि जो भी लोग स्ट्रांग रूम में जाये उसमें अपना विवरण अंकित कर सकें। साथ ही स्ट्रांग रूम के अन्दर किसी का भी मोबाइल नहीं जायेगा, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सेंटरों में सभी तैनात कर्मचारियों एवं अधिकारियों का परिचय पत्र जारी किया जाये ताकि परीक्षा के समय किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। 

बोर्ड परीक्षा में किसी प्रकार की गलत क्षम्य नहीं

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा परीक्षा अपने निर्धारित समयानुसार प्रारम्भ करा दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जिन परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी व वाॅयस रिकार्डर को भी चेक कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गलती क्षम्य नहीं है और इसका कोई समाधान नहीं है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कमी होने पर उच्च अधिकारियों को अवगत करायें। परीक्षा में यदि किसी भी बच्चे की तबियत खराब होती है तो जरूरत के अनुसार तुरन्त उसको नजदीकी स्वास्थ्य पर ले जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाये ताकि परीक्षा के समय माहौल खराब करने की कोशिश न करें। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों पर विशेष निगरानी रखें ताकि बच्चें किसी अराजक तत्वों के सम्पर्क में न रहे। उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज में स्थापित मानिटरिंग सेल एवं सील किये गये कक्ष का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की रहेगी तैनाती

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये कि गेट के अन्दर कोई भी मोबाइल लेकर न जाये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी वाहन पेपर लाने व ले जाने का कार्य करती है वह वाहन अपने निर्धारित स्थान पर ही रूके तथा सभी अपने कार्यों का निर्वहन भलीभांति करें।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा


सीतापुर। विश्व हिन्दू परिषद की बैठक लहरपुर नगर अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा के आवास पर विभाग अध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई तथा नवीन दायित्वों की घोषणा की गई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप जिले से लहरपुर के पालक जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, बंशीधर पाठक, धर्म यात्रा सम्पर्क प्रमुख मनीष पाठक, जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख नगर अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, संयोजक राज मेहरोत्रा, जय नरायन पाठक, नैमिष रस्तोगी, अनुभव शुक्ला, निहाल जोशी, अनूप, मनीष त्रिवेदी, विक्रम जोशी, राहुल, श्यामू भार्गव, शोभित, ऋषभ जोशी, राधा शुक्ला, राज जोशी व अमित पाठक सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

कमजोर बच्चों को पोषक आहार दिया जाए : परमेश्वर अय्यर


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नीति आयोग, नई दिल्ली परमेश्वर अय्यर की अध्यक्षता में आकाॅक्षात्मक विकास खण्ड बिसवां के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी।मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नीति आयोग परमेश्वर अय्यर ने सैम/मैम बच्चों की जानकारी ली साथ ही पात्रों के अभी तक जारी आयुष्मान कार्ड की भी जानकारी ली। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दिये जाने वाले पोषक आहार की जानकारी करते हुए कहा कि कमजोर बच्चों को पोषक आहार दिया जाये ताकि उनका विकास हो सके। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिनके जाॅब कार्ड बने हैं उनके बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों तक लाया जाता है और उनके बच्चों को खाने के लिये पोषाहार की चीजें दी जाती हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों में कराये जा रहे कायाकल्प कार्यो जैसे स्कूलों बाउन्ड्रीवाल, ब्लैकबोर्ड आदि के बारे में जानकारी दी। परमेश्वर अय्यर ने कहा कि सभी स्कूलों में शौचालय, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या करायी जाये ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने जल जीवन के तहत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुये कहा कि जल्द से जल्द कार्यों में प्रगति लाकर उनको पूरा किया जाये ताकि लोगों स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। सभी अधिकारी पहले से कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर लें, जिससे कार्यों को समय पूरा किया जा सके। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये उन्होंने बोयी जाने वाली फसलों की जानकारी ली। उन्होंने समूहों की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुये समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गये प्रोडेक्ट को देखा।

उन्होंने बीसी सखी से वार्ता करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुये और अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने पंचायत घर की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत घरों में सभी संबंधित अधिकारी के नाम और मोबाइल नम्बर अंकित कर दिये गये, यदि किसी को शिकायत होती है तो वह नम्बरों पर सम्पर्क करते हुये अपनी शिकायत का समाधान करा सकता है। साथ ही पंचायत घरों को इंटरनेट कनेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने सचिवालय, खेल के मैदान, स्टेडियम आदि की भी जानकारी ली। समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के प्रोडेक्ट परमेश्वर अय्यर को दिये गये, प्रोडेक्टों को देखकर उन्होंने प्रशंसा भी की।

अन्त में जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा आये हुये अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो भी निर्देश प्राप्त हुये हैं उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा और सभी कराये जा रहे कार्यों में प्रगति लायी जायेगी ताकि बिसवां क्षेत्र और आगे की तरफ अग्रसर हो।इसके बाद उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के परिसर में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुये बनाये गये प्रोडेक्टों के बारे में जानकारी ली।इसके पश्चात उन्होंने विकास खण्ड बिसवां के ग्राम पंचायत बालपुर पकरिया लाला लाजपत राय अमृत सरोवर पहुंचकर वृक्षारोपण किया एवं महत्वपूर्ण जानकारियां संबंधित अधिकारी से प्राप्त कीं।

तत्पश्चात विकास खण्ड बिसवां के ग्राम पंचायत भदेसिया के पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा पंचायत भवन में स्थापित कार्यालय कक्ष में कम्प्यूटर पर भूलेख के आॅनलाइन डाटा को देखा। वहां पर उपस्थित दो बच्चों आधांस एवं आयुष को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया एवं दो गर्भवती महिलाओं मधू देवी एवं पूनम देवी की गोद भरायी भी की गयी। पंचायत भवन के बाहर स्थित सामुदायिक शौचालय को देखते हुये आवश्यक जानकारी संबंधित अधिकारी से प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिये।इस अवसर पर सीनियर कन्सलटेंट नीति आयोग आनन्द शेखर, ज्वाइंट एडवाइजर नीति आयोग उपदेश कुमार शर्मा, लाइजन अधिकारी आनन्द मिश्रा, नियोजन विभाग के विशेषज्ञ अमित बंसल, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी बिसवां काजल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील


सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न। लहरपुर के शाहपुर मंडल की भाजपा कार्यसमिति की एक बैठक लालपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न। बैठक के मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष रामजीवन जयसवाल विशिष्ट अतिथि संजय वर्मा जिला मंत्री ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने की, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष ने बजट पर चर्चा की और भारतीय जनता पार्टी के लोक कल्याणकारी बजट के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पांडे ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्र, मनोज वर्मा, उपाध्यक्ष, मयंक शेखर पांडे, तरुण मिश्र, नीरज शुक्ल , कपिल तोमर, हरे राम दीक्षित ,ओम प्रकाश मिश्र, इंद्रेश वर्मा ,गीता रस्तोगी, रीता मिश्र, दिनेश पाल, मनोज चौहान, राम लखन पांडे राजेश मौर्य, बहोरी लाल सहित सभी भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई


सीतापुर। एकात्म मानववाद, अंतोदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शनिवार को लहरपुर नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित पूर्व नगर अध्यक्ष राजन खरे के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों का पालन करते हुए उनके पद चिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामेश्वर दयाल तिवारी राजेंद्र खरे राजेंद्र श्रीवास्तव मनीष पाठक पाठक रामू राजवंशी राजकुमार मिश्र सुरेंद्र सूर्य प्रसाद दीक्षित प्रांजुल मिश्रा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल रेफर


सीतापुर। पुरानी रंजिश के चलते शनिवार को खेत देखने जाते समय एक युवक को गोली मार दी गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक जोशी निवासी अजमेरी पुत्र जाबिर खान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, आज शनिवार को उनका चेहरा भाई समसुद्दीन 21 वर्ष पुत्र सफीक खान निवासी ग्राम चक जोशी मजरा नबीनगर अपना खेत देखने जा रहा था तभी गांव के इरफान, आसिब खान, सीबू, इजरा, इसराइल ने उसे रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगे, शमसुद्दीन के द्वारा विरोध किए जाने पर इरफान पुत्र समील्ला ने जान से मारने की नियत से समसुद्दीन पर फायर कर दिया ।

जिससे समसुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के मध्य जमीन को लेकर काफी समय से रंजिश चली आ रही है और दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराते रहे हैं, आज शनिवार को शमसुद्दीन को विरोधी पक्ष द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है, घायल के चचेरे भाई अजमेरी ने प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके आधार पर धारा 307, 147 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम नहीं लिया वापस


सीतापुर। लहरपुर बार एशोसियेशन के पदाधिकारियों के लिए हो रहे चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को कनिष्ठ सदस्य पद हेतु चार अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया था। ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष ,महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष , महामंत्री,कोषाध्यक्ष ,संयुक्त मंत्री एवं कनिष्ठ सदस्य पद के लिए कुल 19 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने किया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडेय, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मात्र अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार ने नामांकन दाखिल किया था जिनके नामांकन जांच के दौरान वैध पाए गए हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज शुक्रवार को पर्चा वापसी के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया है अब13 फरवरी को ही नामांकन वापस लिया जा सकेगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी के अनुसार 13 फरवरी को नामांकन वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी कि किन पदों पर चुनाव कराया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण सीतापुर में हुआ, पीएम मोदी और सीएम योगी के उद्बोधन को सुना


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये निवेशक एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा देखा गया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को भी सुना गया।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया है जिसमें दो मुख्य प्रस्तुतीकरण को देखा गया। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया, जिसमें कहीं पर कुछ भी निवेश करना चाहते है की पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके बाद एक एमओयू संबंधित विभाग के साथ साईन हो जाता है, जिससे सरकार आपके साथ सहयोग में आ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी उद्योग बन्धु की बैठक में आपके महत्वपूर्ण बिन्दुओं, सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।

दूसरा निवेश मित्र का पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया है, जिसमें विभिन्न विभाग द्वारा दी जाने वाली सार्टिफिकेट इसी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा, जिससे सारी समस्याएं दूर जायेंगी, पहले व्यापारियों का ज्यादा समय नष्ट होता था, लेकिन अब पोर्टल के माध्यम से आपके समय की बचत होगी। पोर्टल पर आपको आवेदन कर देना है समय से आपके आवेदन का निस्तारण न होने पर जवाबदेही संबंधित विभाग की होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से सीतापुर में लगभग 30000 करोड़ निवेश की ओर पहुंचाने जा रहा है। इसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट मिश्रिख-नैमिषारण्य टूरिज्म के भी हैं। सीतापुर में प्लाईबुड का भी अच्छा स्कोप है, लहरपुर व महमूदाबाद में भी प्लाईबुड के काफी उद्योग हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कई लोग निवेश करने के लिये सामने आ रहे हैं, कई सेक्टर ऐसे है जिनका सीतापुर में बहुत ही स्कोप है। आये हुये निवेशकों से कहा कि जो अपनी इंडस्ट्रीज डालने के लिये इच्छुक हैं उनकी शासन व प्रशासन द्वारा पूरी सहायता की जायेगी, जो भी कमी होगी उसकी सहायता करके कमियों को दूर किया जायेगा। अगली बार जब हम लोग आगामी इन्वेस्टर्स समिट में बैठेंगे तो पूरे 30000 करोड़ की हम लोग बात कर रहे है वो पूरा का पूरा धरातल पर उतर जायेगा और तभी जो सीतापुर के हमारे युवा है उसको रोजगार मिलेगा और सीतापुर भी काफी आगे की ओर निकल जायेगा।

उन्होंने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि जो हर माह उद्योग बन्धु की बैठक होती है उसमे भी आप सभी प्रतिभाग करें। सभी लोग आये अपनी समस्या को बताये, किसी भी विभाग से संबंधित हो, गैर सरकारी से संबंधित हो सभी समस्याओं का निस्तारण बैठक में किया जायेगा। जनपद में विभागवार प्रस्ताव प्राप्त हुये है जैसे कृषि विभाग, पशुपलान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, डेयरी विकास विभाग, ऊर्जा के अतिरिक्त श्रोत, आबकारी विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग, अधोसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, वन विभाग, हथकरघा और कपड़ा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, आवास विभाग, आईटी और इलेक्ट्रानिक विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आशय प्राप्त हुआ है।

विभिन्न सेक्टरों में प्राप्त प्रस्ताव इसमें खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की सिटी गैस वितरण का विकास और विस्तार (सीजीडी) प्रोजेक्ट में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 द्वारा 16654 करोड़, आबकारी विभाग की 500 केएलडी ईंधन गन्ना से इथेनाॅल में सिटी गोल्ड इंडस्ट्रियल प्राइवेट लि0 द्वारा 5850 करोड़, वन विभाग की सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 में सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 द्वारा 1500 करोड़, वन विभाग की प्रथम अन्वेषक में ग्रीनलैम साउथ लि0 द्वारा 1500 करोड़, पर्यटन विभाग की नदी महल में आरएवी ग्लोबल साॅल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा 200 करोड़, शहरी विकास विभाग की एवीएस इंटरनेशनल एल प्रा0लि0 में एवीएस इंटरनेशनल एल0 प्रा0लि0 द्वारा 185 करोड़, आबकारी विभाग की अनाज आधारित आसवनी विस्तार में डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज लि0 द्वारा 170 करोड़, आबकारी विभाग की बिसवां आसवनी में सेकसरिया बिसवां सुगर फैक्ट्री लि0 द्वारा 132 करोड़, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग की नीलश्री शुगर प्रा0लि0 में नीलश्री शुगर प्रा0लि0 द्वारा 118.1 करोड़, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 20 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना में जैक्सन ग्रीन प्रा0लि0 द्वारा 100 करोड़ तथा हथकरघा और कपड़ा विभाग की चेल्सी में चेल्सी मिल्स एलएलपी द्वारा 100 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

परिवार कल्याण अपनाने के लिए 36 महिलाओं ने कराया अपना पंजीकरण


सीतापुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में शुक्रवार को महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन किया गया इस महिला नसबंदी शिविर में परिवार कल्याण अपनाने के लिए 36 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते एक पंजीकरण रद्द कर दिया गया और 35 महिलाओं का सफल ऑपरेशन डॉक्टर सुकृति शुक्ला एवं स्टाफ नर्स बबली रावत, ओटी टेक्निशियन अमित कुमार के सहयोग से किया गया। अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के अनुसार परिवार कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पुरुषों को भी पुरुष नसबंदी हेतु जागरूक किया जा रहा है।

आशा द्वारा गांव गांव में परिवार कल्याण योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण अपनाने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए परिवार कल्याण अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।