बेतिया: प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की मनमानी से तंग छात्रों ने घंटों काटा बबाल
![]()
बेतिया: मझौलिया प्रखण्ड के बखरिया पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला के नवम व दशम वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के शिक्षण कार्य में बढ़ती जा रही अनियमितता व अवैध वसूली से तंग आकर मझौलिया से सुगौली जाने के लिए मुख्य सड़क में विद्यालय के समीप टेबुल बेंच रखकर व आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन व घंटों बवाल काटा। जिससे घंटों यातायात बाधित रही।
छात्र छात्राओं ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मनमानी से विद्यालय के पठन-पाठन पूर्ण रूप से प्रभावित हो गई है। नामांकन,टीसी, परिचय पत्र के लिए हम लोगों से अवैध वसूली किया जा रहा है।
विद्यालय में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है विद्यालय के शौचालय को प्रधानाध्यापक के द्वारा ताला लगा कर बंद रखा जाता है हम लोगों को बाहर जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षकों को भी विद्यालय में जाकर पढ़ाने से मना कर दिया जाता है।
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दल बल के साथ पहुंचकर छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा यातायात बहाल किया।
मौके पर पंचायत के मुखिया पति एकबाली राम, पुर्व सरपंच मनोज प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि पुरन दास, वार्ड सदस्य कमलेश कुमार , नगीना यादव मौजूद रहे।
Feb 11 2023, 16:52