कमजोर बच्चों को पोषक आहार दिया जाए : परमेश्वर अय्यर
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नीति आयोग, नई दिल्ली परमेश्वर अय्यर की अध्यक्षता में आकाॅक्षात्मक विकास खण्ड बिसवां के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी।मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने पीपीटी के माध्यम से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नीति आयोग परमेश्वर अय्यर ने सैम/मैम बच्चों की जानकारी ली साथ ही पात्रों के अभी तक जारी आयुष्मान कार्ड की भी जानकारी ली। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दिये जाने वाले पोषक आहार की जानकारी करते हुए कहा कि कमजोर बच्चों को पोषक आहार दिया जाये ताकि उनका विकास हो सके। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिनके जाॅब कार्ड बने हैं उनके बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों तक लाया जाता है और उनके बच्चों को खाने के लिये पोषाहार की चीजें दी जाती हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों में कराये जा रहे कायाकल्प कार्यो जैसे स्कूलों बाउन्ड्रीवाल, ब्लैकबोर्ड आदि के बारे में जानकारी दी। परमेश्वर अय्यर ने कहा कि सभी स्कूलों में शौचालय, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या करायी जाये ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने जल जीवन के तहत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुये कहा कि जल्द से जल्द कार्यों में प्रगति लाकर उनको पूरा किया जाये ताकि लोगों स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। सभी अधिकारी पहले से कार्यों की कार्ययोजना तैयार कर लें, जिससे कार्यों को समय पूरा किया जा सके। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुये उन्होंने बोयी जाने वाली फसलों की जानकारी ली। उन्होंने समूहों की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुये समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गये प्रोडेक्ट को देखा।
उन्होंने बीसी सखी से वार्ता करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुये और अच्छा कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने पंचायत घर की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत घरों में सभी संबंधित अधिकारी के नाम और मोबाइल नम्बर अंकित कर दिये गये, यदि किसी को शिकायत होती है तो वह नम्बरों पर सम्पर्क करते हुये अपनी शिकायत का समाधान करा सकता है। साथ ही पंचायत घरों को इंटरनेट कनेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही उन्होंने सचिवालय, खेल के मैदान, स्टेडियम आदि की भी जानकारी ली। समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार के प्रोडेक्ट परमेश्वर अय्यर को दिये गये, प्रोडेक्टों को देखकर उन्होंने प्रशंसा भी की।
अन्त में जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा आये हुये अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो भी निर्देश प्राप्त हुये हैं उनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा और सभी कराये जा रहे कार्यों में प्रगति लायी जायेगी ताकि बिसवां क्षेत्र और आगे की तरफ अग्रसर हो।इसके बाद उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के परिसर में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुये बनाये गये प्रोडेक्टों के बारे में जानकारी ली।इसके पश्चात उन्होंने विकास खण्ड बिसवां के ग्राम पंचायत बालपुर पकरिया लाला लाजपत राय अमृत सरोवर पहुंचकर वृक्षारोपण किया एवं महत्वपूर्ण जानकारियां संबंधित अधिकारी से प्राप्त कीं।
तत्पश्चात विकास खण्ड बिसवां के ग्राम पंचायत भदेसिया के पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा पंचायत भवन में स्थापित कार्यालय कक्ष में कम्प्यूटर पर भूलेख के आॅनलाइन डाटा को देखा। वहां पर उपस्थित दो बच्चों आधांस एवं आयुष को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया एवं दो गर्भवती महिलाओं मधू देवी एवं पूनम देवी की गोद भरायी भी की गयी। पंचायत भवन के बाहर स्थित सामुदायिक शौचालय को देखते हुये आवश्यक जानकारी संबंधित अधिकारी से प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिये।इस अवसर पर सीनियर कन्सलटेंट नीति आयोग आनन्द शेखर, ज्वाइंट एडवाइजर नीति आयोग उपदेश कुमार शर्मा, लाइजन अधिकारी आनन्द मिश्रा, नियोजन विभाग के विशेषज्ञ अमित बंसल, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी बिसवां काजल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Feb 11 2023, 16:39