हज़ारीबाग: उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि प्रचार रथ को रवाना।
हज़ारीबाग: समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को उपायुक्त, नैन्सी सहाय, उप विकास आयुक्त प्ररेणा दीक्षित एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दू प्रभा खालखो ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर नये समाहरणालय परिसर से रवाना किया प्रचार रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यह झारखण्ड सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना हैं, जिससे किशोरी बालिकाओं को सशक्तिकरण में सहयोग मिलेगा।
इस योजना के लिए सरकारी विद्यालय अनुदान प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत किशोरी बालिकाएँ योग्य होंगी। इस योजना के तहत वर्ग-8वाँ एवं 9वीं के लिए 2500/- वर्ग 10वीं से 12वा तक 5000/- तथा 18 से 19 वर्ष की किशोरी बालिकाए जिनका वोटर कार्ड हो, को एक मश्त 20000/- हजार रूपये सीधे उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है।
योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सभी प्रखंड़ों के पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन सृजित किये जा रहे है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ सितम्बर 2022 से की गई हैं। इस योजना से अब तक 29142 लाभुकों को लाभ दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि जिला का लक्ष्य अधिक है, जिसकी प्राप्ति के लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर आवेदन सृजित किये जा रहे है। इस योजना से कोई वंचित न रहे, इसके लिए दो प्रचार रथ के माध्यम से पूरे जिले में प्रचार-प्रसार किये जा रहे।
साथ ही सभी चौक-चौराहों पर होर्डिंग, पोस्टर लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस योजना से कोई भी किशोरी वंचित नहीं हैं। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि योग्य लाभुकों का आवेदन संबंधित परियोजना पदाधिकारी के माध्यम से जिला को उपलब्ध कराये, ताकि लाभ दिया जा सके।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण कार्यालय के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, लिपिक अभिषेक कुमार सिंह, अफताब आलम, प्रतिनियुक्त महिला पर्यवेक्षिका अनुभा श्वेता होरी, सहायक-सह-डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार रजक, यमुना साव, विजय कुमार दास, प्यारी रविदास, राकेश कुमार सिंह, संगीता कुमारी, प्रणव तिवारी मुक्ति डालिम कुजूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Feb 10 2023, 19:23