हज़ारीबाग: कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश।
सुस्त रवैए पर गति लाने सहित समन्वय बनाकर ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश।
हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न खनन व उद्योग से संबंधित परियोजनाओं से जुड़ी कम्पनियों के द्वारा समाजिक कल्याण से संबंधित कार्यों व उपलब्धियों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में समाज कल्याण,शिक्षा, स्वास्थ्य,आजीविका आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिले में कार्यरत एनटीपीसी, सीसीएल, डीवीसी, ओएनजीसी, अडानी ग्रुप, जिंदल गु्रप सहित अन्य कम्पनियों को कम्पनी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, ग्रामीणों की रोजी रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण आदि में किये गये कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कम्पनियों को सामाजिक दायित्त्व का निर्वाहन कर्त्तव्य बोध के साथ करने की नसीहत दी।
उपायुक्त ने सभी कंपनियों को विस्थापितो के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिये गये लक्ष्यों एवं कम्पनियों के द्वारा दी गई सहमती के बावजूद आंगनबाड़ी केन्द्रों के कुकींग हेतु बर्तन की आपूर्ति में आशानुरूप रूची नहीं लेने को दुर्भाग्यजनक बताया।
उपायुक्त ने सभी कंपनिययों को अपने अपने क्षेत्रों के टीबी मरीजों को एडॉप्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में कई दिव्यांग लाभुक आते है जिन्हें व्हीलचेयर की आवश्यकता होती इसलिए उन्होंने बैटरी संचालित व्हीलचेयर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावे एनिमिया कैम्प लगाकर ग्रामीणों में अल्प रक्त्ता संबंधी जांच कर दवा वितरण स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर करने का निर्देश दिया। वहीं बड़कागांव बरियातु में पीपल चौक में हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी निर्देशों को प्राथमिकता के आधार का पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी शाहीद अहमद, जेएसएलपीएस डीपीओ शांति मार्डी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि सहित कई अन्य मौजूद थे।
Feb 10 2023, 18:01